Place And Situation Are Different But Attacked By Same Peoples
केस 1: पेरिस, शार्ली हेब्दो के दफ्तर के पास पाकिस्तान मुस्लिम द्वारा चाकू से हमला
दिनांक 25 Sep 2020 को फ़्रांस के पेरिस शहर में पाकिस्तानी मुस्लिम ने ‘व्यंगात्मक शार्ली हेब्दो’ पत्रिका के पूर्व दफ्तर के पास चाकू से हमला किया जिसमे चार लोग घायल हुए जबकि दो लोग (एक महिला और एक पुरुष) गंभीर रूप से घायल हो गए है ! फ़्रांस के गृहमंत्री द्वारा इसे स्पष्ट रूप से इस्लामी आतंकवाद की करवाई मान रहे है ! दो घायल व्यक्ति एक टीवी प्रोडक्शन कंपनी के लिए काम करते है जो अब खतरे के बाहर है ! सन 2015 में ‘व्यंगात्मक शार्ली हेब्दो’ के दफ्तर पर हुए हमले में 12 लोग मारे गए थे जिसके बाद पत्रिका एक गुप्त दफ्तर से अपना कामकाज कर रही है ! [2][3]
केस 2 : कानपुर में हिंदू परिवार के ऊपर मुस्लिम भीड़ द्वारा हमला
दिनांक 18 Sep 2020, को कानपुर के मकनपुर गाँव में हुई एक क्रूर घटना जिसमे सैकड़ो मुसलमानों द्वारा एक हिंदू (अलोक गुप्ता) परिवार पर हमला किया जो एक कथित फेसबुक पोस्ट के लिए था ! मुस्लिम भीड़ ने तीन घंटे तक भडकाऊ नारे (मारो, काटो और अन्य) के साथ हिंदू परिवार के घर पर कथित रूप से पथराव किया, घर की छत पर चढ़ने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया, घर में तोड़ फोड़ और लूटपाट की और वृद्ध और परिवार की महिलाओ पर हमला किया ! हमले में आलोक गुप्ता को गंभीर रूप से चोट आई है जबकि माँ और पिता घायल हो गए ! आलोक गुप्ता की बच्चों ने मोबाइल पर पढ़ाई करते समय धोखे में कुछ पोस्ट किये जिसने इलाके के इस्लामवादियो को गुस्सा आ गया ! जब घटना सामने आई तो बजरंग दल के राज्य सचिव रामजी तिवारी ने यूपी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा ! [1]
![]() |
Part of FIR Copy of 'attacked on Hindu Family' By Muslim Mobs in Kanpur |
मुस्लिम भीड़ ने महिलाओ से गहने नगदी आधी लुट ले गए ! साथ में इन घटना को इलाके के पत्रकार (लवकुश कटियार) अपने मोबाइल और कैमरे को रिकार्ड कर रहे थे उनको भी मुस्लिम भीड़ ने बेरहमी से पीटा और गंभीर चोट के कारण उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करना पड़ा ! ‘राम जी तिवारी’ ने कहा की ना केवल आलोक का परिवार बल्कि इलाके के रहने वाले अन्य हिंदू परिवार भी इस घटना से बुरी तरह प्रभावित हुए है और अब उन्हें मकनपुर छोड़ने का भी फैसला लिया है जो हिंदू उस क्षेत्र में अल्पसंख्यक हो गए है जिन पर ख़तरा मंडरा रहा है ! पुलिस वहाँ पर मूक दर्शक बने खड़ी थी और जब कुछ हो गया तक दो पुलिस वाले अंदर आयें ! अब बिल्हौर पुलिस ने 58 मुस्लिम चोरों और डकैतों के खिलाफ एक एफ़आईआर दर्ज की लेकिन सिर्फ कुछ गिरफ़्तारी की गई ! बिल्हौर पुलिस के एसएचओ संतोष कुमार अवस्थी और मकनपुर प्रभारी वेद प्रकाश मिश्रा ने मुस्लिम गुंडों को बचाने की कोशिश की थी जिन्हें अब ट्रान्सफर कर दिया गया है ! [1]
घर की छत का विडियो
मुस्लिम कट्टरवादियो द्वारा तोड़ा, लुट, घर के अंदर
Note : सोचने वाली बात है ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’, ‘न्याय प्रणाली’, ‘पुलिस प्रशासन’ या कुछ और, ये कट्टरवादी लोग निर्णय सिर्फ खुद करना चाहते है, अपनी राय दूसरे के ऊपर थोपना चाहते है ! खुद विचार करे !
संदर्भ
[1] कानपुर के मकनपुर में मुस्लिम भीड़ ने हिंदू परिवार पे किया हमला
[2] पाकिस्तानी मूल का था हमलावर