Startup Unveils 1st Privately Developed Indigenous Cryogenic Rocket Engine
भारत की स्टार्टअप कंपनी ने बनाई क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन
दिनांक 25 Sep 2020 को भारत की पहली निजी स्टार्टअप कंपनी ‘स्काईरूट’ ने ‘क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन’ का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया जो पूरी तरह से ‘क्रायोजेनिक रॉकेट प्रोपेलेंट – तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG)’ और ‘तरल ऑक्सीजन (LOX)’ से चलता है ! धवन-I ‘पुनर्योजी शीतलन’ के साथ 100% 3 डी-मुद्रित क्रायोजेनिक इंजन है ! यह विभिन्न ‘थ्रस्ट स्तरों के साथ योजनाबद्ध किये जा रहे इंजनों की एक श्रृंखला के बीच है ! ‘स्काईरूट’ द्वारा विभिन्न 'थ्रस्ट' स्तरों के साथ योजनाबद्ध किए जा रहे इंजनों की एक श्रृंखला के बीच 'धवन-प्रथम' को हाइलाइट करना। 'ईंधन प्रवाह' और 'संरचनात्मक अखंडता' की जांच के लिए कई परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, कंपनी अब इंजन के गर्म अग्नि परीक्षण के लिए एक समर्पित परीक्षण सुविधा का निर्माण कर रही है ! [1]
LNG (> 90% मीथेन) एक स्वच्छ जल, कम लागत, अत्यधिक पुन: प्रयोज्य और सुरक्षित क्रायोजेनिक ईंधन है जो उपग्रह या मनुष्यों को ले जाने वाली लंबी अवधि के गहरे अंतरिक्ष अभियानों के लिए भी आदर्श है और ‘स्काईरूट’ की 'दीर्घकालिक' दृष्टि के साथ पूरी तरह से मेल खाता है ! [1]
Today, on the occasion of 100th birth anniversary of renowned Indian Rocket Scientist- Dr.Satish Dhawan:
— Skyroot Aerospace (@SkyrootA) September 25, 2020
Unveiling our fully Cryogenic Rocket Engine 'Dhawan-1':
1. 100% 3D Printed
2. 100% Cryo Propellants - LNG/LoX
3. 100% Made in India
Demonstrates Vikram-2 upper stage tech. pic.twitter.com/yzFwG68tei
‘स्काईरूट’ स्टार्टअप का बारे में
‘स्काईरूट एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड’ एक भारतीय निजी कंपनी की स्थापना दिनांक 12 Jun 2018 को हुई है जो हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है ! इस कंपनी के संस्थापक ‘पवन कुमार चंदना' और 'नागा भारत डाका’ सदस्य है ! निजी कंपनी की स्थापना इसरो, डीआरडीओ और विभिन्न एयरोस्पेस कंपनियों के पूर्व इंजीनियरों और वज्ञानिको ने की थी जिसका उद्देश्य छोटे और हलके वाहनों की श्रृंखला ‘विक्रम’ को लॉन्च करना है ! दिनांक 17 Aug 2020 को कंपनी द्वारा किये गए ऊपरी चरण के ‘रमन इंजन’ का परीक्षण करने के बाद सुर्ख़ियों में आई और पहली भारतीय निजी कंपनी बन गई ! कंपनी ने अपने रॉकेट की पहली उड़ान दिसंबर 2021 तक उम्मीद की है ! [2]
दिनांक 28 Jun 2020 को केंद्र सरकार ने भविष्य को ध्यान देते हुए निजी कंपनियों को बढावा देते हुए एक संगठन In-Space को बनाया जिसका उद्देश्य है निजी कंपनी की सहायता कर उन्हें स्पेस मे बढावा देने के लिए ! जो निजी कंपनी स्पेस मे कदम रखना चाहती है उसको इसरो इस संस्था के माध्यम से निजी कंपनी को अपना अनुभव को साझा करके एक सस्ता विकल्प तैयार करेगा ! इस संस्था का ही निजी कंपनी को आगे बढ़ाने मे हाथ है !
न्यूज़ : पाकिस्तान की इमरान सरकार बंद करना चाहती है चीनी ऐप टिकटाक को ! अधिक जानकारी के लिए
संदर्भ
[1] स्काईरूट ने बनाई क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन