Pakistan Ready To Ban Tiktok
टिक-टॉक को बैन करना चाहता
भारत और चीन के बीच तनाव के बीच भारत ने टिक-टॉक समेत 170 एप से ज्यादा ऐप बैन करके चीन को आर्थिक चोट दी, भारत के बाद अमेरिका ने भी टिक-टॉक बैन करने का ऐलान कर दिया, अब खबर है की पाकिस्तान के इमरान खान भी टिक-टॉक को बैन करना चाहते और चीन को झटका देने जा रहे है ! पाक पीएम ने पाकिस्तान टेलिकॉम्युनिकेशन अथारिटी को आदेश दिया है की इंटरनेट, सोशल मीडिया और ऐप्स को अश्लीलता से मुक्त किया जाये ! [1] हांलाकि एक्सपर्ट का कहना है की पाकिस्तान के लिए ये कदम बहुत उठा पाना बहुत मुश्किल है जिसकी वजह चीन द्वारा पाकिस्तान को लोन, हथियार आदि है !
पाकिस्तान के सूचना मंत्री ‘शिबली फराज’ ने कहा की इमरान खान देश में तेजी से फैल रहे अश्लीलता को देखते हुए टिक-टॉक सहित इस तरह के अन्य ऐप को भी बैन करना चाहता है ! इमरान खान समाज में बढती नंग्नता-अश्लीलत को लेकर बेहद चिंतित है ! इससे पहले की यह सामाजिक धार्मिक मूल्यों को खत्म कर दे, इसे रोकना ज़रुरी है ! ठुमके लगाना इस्लाम में हराम है ! प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर उनके साथ 1-2 बार नहीं करीब 15-16 बार चर्चा कर चुके है ! यह समाज में मुख्यधारा के सोशल मीडिया और ऐप के जरिये फैल रही अश्लीलता को रोकने के लिए व्यापक रणनीति चाहते है ! [1]
Press Release: PTA has asked TikTok platform to immediately block vulgar, indecent, immoral, nude content for viewership in Pakistan.
— PTA (@PTAofficialpk) September 24, 2020
PTA has done so keeping in view the negative effects of indecent/immoral/nude content available on the platform. pic.twitter.com/qQ0LGawvlJ
पाकिस्तान द्वारा पहले भी प्रतिबंध
दिनांक 21 Jul 2020 को पाकिस्तान सरकार ने चीनी कंपनी की बिगो नमक ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था ! पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी की चेतावनी के बाद यह लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बिगो को इलेक्ट्रॉनिक क्राइम एक्ट के तहत रोक दिया गया था हालांकि उन कंपनियों की प्रतिक्रिया संतोषजनक नहीं रही थी । इसलिए, PECA के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए, PTA ने अपने सोशल मीडिया एप्लिकेशन के माध्यम से अश्लीलता, अश्लीलता और अनैतिकता को नियंत्रित करने के लिए एक व्यापक तंत्र लगाने के लिए बिगो को तुरंत ब्लॉक करने और टिक-टॉक को अंतिम चेतावनी जारी करने का निर्णय लिया था ! [2]
दिनांक 01 Sep 2020 को पाकिस्तान अथारिटी ने टिंडर और ग्रिंडर नमक डेटिंग ऐप को बंद कर दिया जिसने पाकिस्तानी युवाओं ने पाकिस्तानी सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर सवाल उठाये थे ! [3]
न्यूज़ : कट्टर पत्रकार राणा अय्यूब कैसे झूठ फैलाती है और कैसे टीवी अपनी बनाई हुई कहानी चलती है ! जानने के लिए क्लिक करे !
संदर्भ
[1] पाकिस्तान के इमरान बैन करना चाहते
[2] बिगो को बैन करने का निर्णय
[3] डेटिंग ऐप बंद