Gangster Feroz's car overturned, Ghaziabad police captured thief gang
केस 1 : बदमाश फिरोज की गाड़ी पलटने से मौत
दिनांक 27 Sep 2020 को लखनऊ पुलिस की एक टीम द्वारा बहराइच के बदमाश फिरोज अली को मुंबई के नाला सोपारा इलाके से सुबह गुना जिले पाखरिया पूरा टोल से ब्यावरा के पास गाय को बचाने के चक्कर में तेज़ रफ़्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई ! वहाँ के मौजूद लोगो के मुताबिक, हादसे के समय गाड़ी का दरवाज़ा खुल गया जिससे फिरोज, अफजल और सिपाही संजीव नीचे गिर गए ! फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई और वही अफजल का हाथ फ्रेक्चर हो गया जबकि दरोगा जगदीश, सिपाही और चालक सुलभ घायल हो गए ! इस मामले की न्यायिक जांच कराने के लिए ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश से निवेदन किया गया ! [3]
#GhaziabadPolice #आपरेशन420गाजियाबाद #Operation420Gzb के तहत थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा NCR क्षेत्र में ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत 02 गिरफ्तार ,01 चोरी की बाईक ,86 विभिन्न बैंको के atm कार्ड व 5200/- रुपये बरामद ।। @Uppolice pic.twitter.com/GAALVWBUtw
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) September 26, 2020
केस 2 : गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा ठग गिरोह
दिनांक 26 Sep 2020 को गाजियाबाद पुलिस ने एक ठग गिरोह पकड़ लिया जो लोगो का एटीएम बदलकर करते थे ठगी ! ऐसी कई वारदातों में से एक दिनांक 09 Sep 2020 को इंदिरापुरम इलाके में एक गिरोह ने एक युवक के 11500 रु एटीएम बदलकर ठग लिए ! [2] ऐसे एक ठग गैंग को गाजियाबाद पुलिस ने मुखबिर की मदद से दो अपराधी (शहजाद पुत्र सलीम और आयेशा पत्नी शादाब खान) को गिरफ्तार कर लिया जिसमे एक अपराधी (अरमान पुत्र फारुख) फरार है ! इनके पास से 1 बाइक, 86 एटीएम और 5200 रु नगदी मिली है ! अपराधी पहले भी 1.5 साल जेल काट चुका है ! अपराधी शहजाद ने बताया की वो चोरी या खराब एटीएम के साथ वो सीधे-साधे या कम पड़े-लिखे लोगो से उनका पिन पूछ कर एटीएम बदल देते थे और चोरी या खराब एटीएम जेबकतरो से खरीदते थे ! [1]
बदमाश इमलाख की संपत्ति कुर्क
~Property Seizure under 14(1) Gangsters Act~
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) September 27, 2020
जनपद मुज़फ्फरनगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जनपद के टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त इमलाख पुत्र इलियास के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट14(1) की कार्यवाही, 25 करोड़ रुपये कीमत की अचल सम्पत्ति हुई सीज @CMOfficeUP @Uppolice @shamlipolice pic.twitter.com/EDKO2i8TE3
संदर्भ
[1] गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा एटीएम ठग गिरोह
[3] बदमाश फिरोज को लाने में फिर गाये आने पर गली पलटी