Small Good News, Increase In Auto Industry, ED Seize MP Illegal Properties
केस १ : कारों की बिक्री में बढ़त
दिनांक 12 Sep 2020 को भारत में सभी प्रमुख वाहन और इंजन निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली राष्ट्रीय निकाय ‘सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम)’ ने बताया मीडिया को बताया की ‘नए आँकड़े के अनुसार, पिछले साल इसी महीने में ‘यात्री वाहनों’ की संख्या 189129 बेची गई थी ! लगातार नौ महीने की गिरावट के बाद अगस्त में ‘यात्री वाहनों’ की बिक्री सकारात्मक जगह लौट आई है ! पिछले साल अक्टूबर से लगातार बिक्री में गिरावट के बाद मामूली वृद्धि दर्ज हुई है ! ‘यात्री वाहन’ की पिछले महीने की बिक्री 1,24,715 है जो पहले 1,09,277 वाहनों से 14.13% ज्यादा है !
इसी तरह ‘व्यावसायिक वाहनों’ की पिछले महीने की कुल बिक्री 81,842 है जो पहले 70,837 वाहनों से 15.54% ज्यादा है ! सन 2019 के अगस्त महीने में वैन की बिक्री 9,015 से अब बढ़कर 9,359 हो गई है जो 3.83% ज्यादा है ! दो पहियों वाहन की कुल बिक्री 15,14,196 से बढ़कर 15,59,665 हुई जो 03% ज्यादा है जिसमे मोटरसाइकिल की बिक्री 9,37,486 से 10,32,476 होगी है जो 10.13% ज्यादा और दूसरी तरफ स्कूटर की बिक्री 5,20,898 से घटकर 4,56,848 जिसमे 12.3% की गिरावट आई है !
![]() |
Auto Industry Growth July 2020 |
अगर तीन पहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट है जो 58,818 में 75.29% घटकर 14,534 हो गई ! सियाम ने कहा है की ‘हम इसका अवलोकन कर रहे है जो विशेष कर दो पहिया और यात्री वाहन में आत्मविश्वास बढ़ा रहा है ! हमें उम्मीद है की उद्योग सकारात्मक है और आने वाले त्योहारों सीज़न में उद्योग के तेजी से उद्योग तेजी से वापसी करेगा ! [1] कोरोना महामारी के चलते पिछले महीने जुलाई २०२० में बिक्री में 4% की गिरावट थी !
![]() |
Congress Anand Sharma Meeting With DMK S Jagathrakshakan |
केस २ : ईडी ने करोड़ो की लोकसभा संसद की संपत्ति ज़ब्त की
दिनांक 12 Sep 2020, आज ही के दिन, ईडी ने फेमा कानून के तहत ‘एस जगतरक्षाकन’ (जो अराकोनम लोकसभा से ‘द्रविड़ मुनेत्र कझगम डीएमके‘ संसद है) की और उनके परिवार की गैर क़ानूनी कृषि भूमि, भू खंड, घर, बैंक खाते और शेयरों को ज़ब्त कर लिया जिनकी कीमत 89.19 करोड़ बताई जा रही है और कुछ को सिंगापूर आधारित कंपनी को भी हस्तांतरित की गई थी ! [2]
भगोड़ा नीरव मोदी के समर्थन में कूदे काटजू ! अधिक जानकारी के लिए !
संदर्भ