दिल्ली सरकार मृत पुलिसकर्मियों से किया वादा पूरा करने में विफल, आप ने गोवा में फुके करोड़ो रुपये विज्ञापन में - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 14, 2020

दिल्ली सरकार मृत पुलिसकर्मियों से किया वादा पूरा करने में विफल, आप ने गोवा में फुके करोड़ो रुपये विज्ञापन में

Kejriwal failed to fulfill promise, Spending on advertise in Goa



Police Amit Kumar who died while fight with corona. his wife Pooja Kumar
Police Amit Kumar who died while fight with corona. his wife Pooja Kumar


केस १ : सीएम केजरीवाल ने मृत जवानों के परिवार से किया वादा तोड़ा
दिनांक 01 Apr 2020 को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ‘कोरोना पीड़ित की मदद करने से’ होने वाली कोरोना योद्धाओं (डाक्टर, नर्स, पुलिस, सरकारी अधिकारी जो कोरोना ड्यूटी पर तैनात) की मौत पर परिवार को 1 करोड़ देने का ऐलान किया था ! दिनांक 07 May 2020 को दिल्ली के नोर्थ-वेस्ट इलाके में ड्यूटी पर रहने के दौरान एक पुलिसकर्मी की कोरोना से मृत्यु हो गई थी जिसने परिवार में गर्भवती पत्नी और साथ एक तीन साल का बच्चा रहता जिसमे गर्भवती होने पर महिला की नौकरी छूट गई ! दिल्ली के सीएम ने ‘एलजी’ का ट्वीट को रीट्वीट करते हुए घोषणा की शहीद परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जायेगी ! [2][3]


Delhi Government Failed To Fulfil Promises
Delhi Government tweets which failed to fulfil promises

दिनांक 10 Sep 2020 को ‘दा हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस आयुक्त ने बताया की दिल्ली के 17 मृत पुलिसकर्मियों के परिवारों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है और उनके परिवार अभी तक दिल्ली सरकार से मुआवजा का इंतजार कर रहे है ! परिवारों ने राजस्व विभाग को दस्तावेज़ सौंप चुके है ! दिल्ली सरकार ने पल्ला झाड़ते हुए कहा, हमें अभी तक दिल्ली पुलिस से सभी कागज़ात नहीं मिले है जो हमने उनसे अनुरोध किये थे ! [1]




Aap Giving Ads In Goa
Aap giving ads of Crores In Goa

केस २ : आप पार्टी ने गोवा में किया विज्ञापनों पर खर्च
दिनांक 10 Sep 2020 को आप पार्टी ने गोवा राज्य में कोरोना महामारी से पीड़ित रोगियों की मदद करने के लिए और संक्रमण के बारे में लोगो को शिक्षित करने के लिए एक अभियान की घोषणा की जिसमे एक मिस काल अभियान भी चलाया साथ में एक व्हात्सप्प नम्बर के जरिये महामारी की जानकारी देगी ! गोवा सरकार की आलोचना करने वाली आप पार्टी ने दावा दिया की दिल्ली ने कोरोना वायरस के मामलो को प्रभावी ढंग से संभाल कर एक मिसाल कायम की है ! [4]

एक तरफ पार्टी दिल्ली में शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों को वादा किये हुआ धन नहीं दे रही दूसरी तरफ गोवा राज्य में दिल्ली सरकार का प्रचार करोड़ो खर्च करके कम से कम 11 अलग अलग अखबारों में विज्ञापन दे रही है ! दिनांक 05 Jan 2020 को दिल्ली सरकार ने करीब 207 करोड़ रुपये खर्च किये थे ! [5] दिनांक 31 May 2020 को कुमार विश्वास ने भी करोड़ो के विज्ञापनो को लेकर उड़ाया था मज़ाक जिसमे एक तरफ दिल्ली सरकार करोड़ो के विज्ञापन दे रही थी वहीँ दूसरी तरफ, केंद्र से ५००० करोड़ रु मांग रही लेकिन सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए नहीं था ! [6]

Goa And Delhi Corona Figures
Dt 13 Sep 2020, Goa And Delhi Corona Figures

इसी दावे के बीच, राजधानी दिल्ली में 09 Sep से 14 Sep प्रति दिन करीब 4200 नए करोना मरीज़ आ रहे जो 16 Aug को करीब 600-650 आ रहे थे ! वही कोरोना से मरने वालो में 09 Sep से 14 Sep के बीच करीब 28 प्रति दिन जो 16 Aug को 8-10 प्रति दिन हुआ करती थी ! इसपर ध्यान हटाते हुए दिल्ली की बजाय गोवा, पंजाब जैसे राज्यों में केंद्रित किया है ! राज्य गोवा में कुल सक्रिय 5173 कोरोना मरीज़ है !



दिल्ली का एक व्यक्ति द्वारा 





संदर्भ


Post Top Ad

Your Ad Spot