राजस्थान में चार नाबालिक से रेप, एमपी कांग्रेस नेता द्वारा रेप और ठग गैंग, यूपी टीचर घोटाले में आरोपी को बेल - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 15, 2020

राजस्थान में चार नाबालिक से रेप, एमपी कांग्रेस नेता द्वारा रेप और ठग गैंग, यूपी टीचर घोटाले में आरोपी को बेल

4 Minor rape cases in Rajasthan, Congress rape case in MP, Thugs in MP, Court given bail in UP's Teacher Scam



Congress Leader Samir Khan Rapist

केस 1 : कांग्रेसी नेता समीर खान रेप कांड में गिरफ्तार

दिनांक 14 Sep 2020 को मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता समीर खान उर्फ़ सिकंदर को नाबालिक लड़की के रेप में गिरफ्तार साथ में लड़की ने बताया की वो ब्लैकमेल करते थे ! फेसबुक पर समीर सिंह नाम से उससे दोस्ती कर उसे अपने फाम हाउस में बुलाकर बलात्कार किया और उसकी गलत तस्वीरे ली ! नाबालिक लड़की ने तीन सालों से तस्वीरों का उपयोग कर उसके साथ बलात्कार कर रहा था ! सतना एसपी ने एसआईटी टीम गठित कर बताया की पिछले कुछ वर्षों में कई अन्य मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता के साथ दिखाई देने वाले कांग्रेसी नेताओं ने भी यौन शोषण किये है ! [7] दिनांक 27 Jul 2018 को भी नेता समीर खान पर नाबालिक बच्ची से रेप करने पर जेल भेजा गया था ! [8]



Rape Cases In Rajasthan
Representation Image : Rape Cases In Rajasthan

केस 2 : राजस्थान जालौर में युवती के गैंग रेप

भारत में सबसे ज्यादा रेप केस (प्रति एक लाख) भारत के छह राज्यों में आते है जिसमे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, केरल, उत्तराखंड से आते है ! राजस्थान में हाली में चार रेप कांड जो दिल देहला देंगे !

  1. जालोर में गेंगरेप : दिनांक 08 Sep 2020 को जालौर में खेत में घूमने निकली युवती को एक स्कॉर्पियो में सवार पांच आरोपियों ने उसे कार में खींचकर, उसे नशीला पदार्थ पिलाकर, सुनसान जगह ले जाकर बारी बारी उन पांचो ने रेप किया और सुनसान जगह पर फेंक कर चले गए थे ! परिवार द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने पर पुलिस ने धारा 151 में पकड़कर फिर उन दरिंदों को छोड़ दिया गया ! [6]
  2. हनुमानगढ़ में महिला से गेंगरेप : दिनांक 15 Sep 2020 को राजस्थान हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में दो युवकों ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर उसे नहर की पटरी के पास एक खेत में ले गए और वहाँ उनसे साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया ! [5]
  3. हनुमानगढ़ रेप पर पिता ने की आत्महत्या : दिनांक 15 Sep 2020 को हनुमानगढ़ जिले के नोहर इलाके में दो दिन पहले युवती के साथ हुआ दुष्कर्म में पिता ने आत्महत्या कर ली है ! युवती के भाई ने दुष्कर्म के आरोपी युवक ‘सुशील’ और उसके भाई ‘मोहनलाल’ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया है ! जिन्होंने खेत में बने कमरे में मिला ! [5] 
  4. सीकर में नाबालिक बच्ची से रेप : दिनांक 12 Sep 2020 को राजस्थान के सीकर जिले (रानोली कस्बे) में एक मार्केट के बेसमेंट में नाबालिक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप करने का मामला आया जिसके हाथों की नशे कटी हुई थी ! पीड़ित बच्ची को कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसी के पड़ोस में रहने वाले युवक ‘सुनील’ ने ही घिनौनी वार दाद को अंजाम दिया है ! पीडिता तड़के चार बजे अपने घर से लापता हो गई थी जब मार्केट खुलना १० बजे शुरू हुआ तो वो तलाश करने पर बेसमेंट में खून से लटपट मिली ! [4]



Bhopal Thug Gang
Left : David Kumar, Center : Neha Bhatt, Right : Manisha Bhatt

केस 3 : भोपाल में ब्वायफ्रेंड, मंगेतर, साली एक ठग गेंग

दिनांक 11 Sep 2020 को मध्यप्रदेश में भोपाल पुलिस ने ठग गेंग का खुलासा किया जिसमे मुख्य रूप से बॉयफ्रेंड ‘डेविड कुमार’, मंगेतर ‘नेहा भट्ट’, साली ‘मनीषा भट्ट’ और ‘कमल कश्यप’ शामिल है ! इस गेंग की करीब एक दर्जन से ज्यादा शिकायत मिली थी जो गाजियाबाद, नोइडा, भोपाल से संचालित होता था ! इस गेंग द्वारा कई फर्जी कंपनियों के जरिये जनता को ‘निजी उधार’ देने के बहाने फोन करते थे ! ये कंपनी की फर्जी वेबसाइट जनता को लोन देने के लिए बनाता और उसको ‘गूगल’ पर विज्ञापन देता था ! बॉयफ्रेंड कंपनी की वेबसाइट से डाटा, मंगेतर ‘फर्जी कंपनी’ का काम देखती, साली काल सेंटर का काम देखती और कमल ग्राहकों से पैसे लेने के लिए फर्जी एकाउंट और सिमकार्ड उपलब्ध करता था जिसमे मनीष को 50000 रु मिलते थे ! ये लोग ‘निजी उधार’ के लिए प्रोसेसिंग फीस. सिक्यूरिटी डिपोजिट, जीएसटी और वन टाइम ट्रांजेक्शन के नाम पर जनता से 30-40 हजार की ठगी करते थे ! इस गिरोह ने अब तक करीब 10000 लोगो से 10 करोड़ तक ठगी की और इनके काल सेंटर में 25 से ज्यादा लड़कियों को 10-15 हजार में काम करने के लिए रखा था ! इनके पास 6 लैपटॉप, 25 मोबाइल, 21 पेन ड्राइव, 8 सिम कार्ड, 19 डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज़ मिले हैं ! [1] 

इसके पहले दिनांक 07 Jul 2020 को भोपाल से ठग गिरोह गिरफ्तार किये गए थे जिसमे छह ठग शामिल थे और जिसमे एक ठग अनपढ़ और बाकी पांच ठग दसवी पास ! [2] 



District Basic Education Officer
District Basic Education Officer

केस 4 : यूपी शिक्षक में पास कराने में स्कूल प्रबंधक शामिल

उत्तरप्रदेश में शिक्षक भर्ती घोटाले, पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई के डर से ‘पैसा लेकर नौकरी दिलाने वाली’ मायापति  फ़रार हो गए थे  ! पुलिस द्वारा भदोई, प्रयागराज से लगातार गिरफ़्तारी, सात लाख कैश, दो कार, फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज़ बरामद किये ! आरोपी मायापति (जो भदोई में भरट्टा संचालक था) दिनांक 14 Sep 2020 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया जिसके बाद कोर्ट ने 4 सप्ताह के लिए अंग्रिम जमानत पर रिहा कर दिया जिसमे अब एसटीएफ उसे पकड़कर पूछताछ कर सकेगी लेकिन गिरफ्तार नहीं कर सकेगी ! इस फर्जी भर्ती मामले में पुलिस ने एक घोटालेबाज छात्र और 11 लोगो को जेल भेज चुकी है ! इस फर्जी भर्ती में छह आरोपी को गिरफ्तार करना बाकी है ! [3]



नोट : दिल्ली में अभी तक नहीं मिला दिल्ली सरकार द्वारा घोषणा शहीद परिवारों को एक करोड़ रुपये लेकिन गोवा में विज्ञापनों में खर्च हो रहे करोड़ो ! अधिक जानकारी के लिए !



संदर्भ

[1] भोपाल का ठग गिरोह   

[2] पहले ठग भोपाल गिरोह  

[3] फरार आरोपी मायापति कोर्ट से अग्रिम जमानत 

[4] सीकर में नाबालिक बच्ची के साथ रेप 

[5] राजस्थान हनुमानगढ़ ने महिल से रेप 

[6] राजस्थान जालोर में गेंग रेप 

[7] कांग्रेस नेता द्वारा रेप 

[8] कांग्रेसी नेता दो साल पहले बलात्कार 

Post Top Ad

Your Ad Spot