Atiq Ahmad's properties demolished, Aap's Leader suicide
केस 1 : अहमद के गुर्गो का घर ढहा, सपा नेता आई बीच में
दिनांक 27 Sep 2020 को यूपी प्रशासन ने आगे की करवाई करते हुए प्रयागराज में अतीक अहमद के गुर्गे ‘गुड्डू’ के अवैध दोमंजिला लाज को पूरी तरह से जमीदोष कर दिया है ! इतना ही नहीं, पूर्व में उसके करीबी रहे कम्मू और जाबिर के भी मकान पर भी बुलडोजर चलाकर आंशिक रुप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है साथ में अहमद के करीबी प्रॉपर्टी डीलर अरशद और राशिद के अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी ! अतीक गिरोह के लोगों ने सरकारी ज़मीन पर अवैध तरीके से कब्ज़ा करके निर्माण कराया था ! जिस पर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है ! प्रशासन की तरफ से अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की लगातार दूसरे दिन की कार्रवाई से अतीक और उसके समर्थकों में हड़कंप मचा रहा ! अब तक की कार्रवाई में प्रशासन अतीक अहमद के मकान और चुनावी दफ्तर सहित 14 संपत्तियों पर बुल्डोज़र चला कर ध्वस्त कर चुका है ! इसके अलावा बीस संपत्तियों को चिन्हित किया है जिसमें 10 संपत्तियों को कुर्क करके सील किया जा चुका है ! अधिकारियों की मानें तो ये कार्रवाई आने वाले कई दिनों तक चलेगी ! [1]
सपा नेता रिचा सिंह सहित कई लोग आयें बदमाश के घर बचाने के लिए लेकिन प्रशासन ने कई थानों की महिला पुलिस और पुरुष पुलिस बल के साथ उनको गिरफ्तार कर लिया ! ऐसे लोग बदमाशो को शय देते है ! [3] पिछले साल, इलाहाबाद में भी महिला छात्रावास के बाहर शौचालयों और कुलपति को हटाने की मांग के चक्कर में गिरफ्तार हो चुकी है !
केस 2 : आप नेता ने की कांग्रेस नेता की वजह से आत्महत्या
दिनांक 16 Sep 2020 को दिल्ली केंट के आप पार्षद ‘निशांत तंवर’ ने दिल्ली-पानीपत हाईवे पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है ! ‘निशांत’ के परिवार ने केंट के कांग्रेस नेता ‘संदीप तंवर’ के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बताया की संदीप ने निशांत को आत्महत्या के मजबूर किया था ! असल में चार दिन पहले, मृतक के भाई ‘निखिल’ ने बताया, ‘संदीप’ ने ‘निशांत’ और उनकी फैमिली के खिलाफ ‘जानलेवा हमले करने’ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया था जिसमे बूढ़े माँ-बाप को मामले में घसीटे जाने की वजह से बहुत परेशान थे साथ में दिनांक 12 Sep को ही दोनों पक्षों में हाथापाई और गाली गलोच भी हुई थी ! उधर कांग्रेस नेता ‘संदीप’ आरोपों को निराधार बता रहे ! [2]
१० बड़ी अच्छी खबरे
संदर्भ
[1] अतीक के गुर्गो पर लगातार करवाई