आप नेता संजय सिंह के हिसाब से यूपी से बड़ा घोटाला दिल्ली सरकार द्वारा, फाउंडेशन ने खोली पोल ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 28, 2020

आप नेता संजय सिंह के हिसाब से यूपी से बड़ा घोटाला दिल्ली सरकार द्वारा, फाउंडेशन ने खोली पोल !

The Social and Political Research Foundation Has Opened The Poll For This Entire Matter


As Per Sanjay Singh, Delhi Government Done Biggest Scam

एनजीओ ने खोली संजय सिंह सहित आप नेताओं की पोल

दिनांक 21 Sep 2020 को दिल्ली में स्थित ‘सोशल एंड पोलिटिकल रिसर्च फाउंडेशनने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमे यूपी और दिल्ली सरकार में खरीदी गई चिकित्सा उपकरणों पर तुलनात्मक जानकारी है ! पिछले कुछ समय से आप नेता संजय सिंह यूपी सरकार में आरोप लगाते जा रहे थे ! यह वही नेता है जो राज्यसभा में टेबल के ऊपर खड़े हुए, मार्शल का गले पर घुसा मरने, और माइक तोड़ने जैसी निंदनीय घटना के लिए शामिल है ! आप नेता ‘संजय सिंह’ तो योगी सरकार को घेरते हुए यह तक कह गए कि यूपी के अफसरों ने इस ख़रीद में घोटाला कर ‘आपदा को अवसर’ में बदल लिया जबकि उनसे ऐसी कोई भी अनियमितता नजर नहीं आई रही थी ! आप नेता द्वारा लगाये गए राजनीतिक घोटाले के आरोप को ख़ारिज कर दिया है ! केजरीवाल, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज सहित आप पार्टी यूपी में अपनी ज़मीन झूठ पर तलाशने में लगे और मोर्चा खोला हुआ है ! [3]


रिपोर्ट में अनुसार, दिल्ली सरकार के ‘हे़ल्थ एंड फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट’ ने दिनांक 05 Jun 2020 को उपकरण ‘पल्स आक्सीमीटर’ 33160 रूपए प्रति यूनिट ख़रीदा जो दिनांक 03 Jul 2020 और  01 Aug 2020 को करीब 3000 रुपये प्रति यूनिट ख़रीदा ! दिनांक 06 Sep 2020 को आप नेता संजय सिंह नौटंकी के तहत यूपी के विषय में प्रेस-कांफेरेंस करके 4000 रूपए वाली आक्सीमीटर की 800 रूपए बता रहे थे लेकिन उनकी खुद की सरकार वही 800 रूपए वाली आक्सीमीटर 3000 से 33160 रूपए प्रति यूनिट खरीद रही ! [2] क्या संजय सिंह और आप नेताओं की इसपर नजर नहीं गई !


UP And Delhi Government Purchased Equipements, Delhi Government Fraud

उसी तारीख को संजय सिंह ने थर्मामीटर को लेकर बताया की योगी सरकार के अधिकारीयों ने 1800 रूपए वाले उपकरण को 4500 रुपये प्रति यूनिट ख़रीदा ! जबकि दूसरी तरफ उनकी दिल्ली सरकार द्वारा दिनांक 01 Jun 2020, 21 Jul 2020, 29 Aug 2020 को 4400 रूपए से लेकर 9000 रुपये प्रति यूनिट ख़रीदा ! [2] क्या संजय सिंह और आप नेताओ की इसपर नजर नहीं गई ! [3]


फिर भी इस पूरे मामले पर यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ को अनियमितता का थोड़ा सा ही आभास हुआ तो उन्होंने तुरंत इसके जांच के लिए SIT का गठन कर दिया। लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से इस ख़रीददारी में किसी किस्म की अनियमितता को देखा ही नहीं जा रहा है बल्कि ये माना जा रहा है कि इस ख़रीददारी को दिल्ली सरकार बड़े पाक-साफ तरीके से कर रही है ! जबकि तस्वीर तो कुछ और ही बयान कर रही है ! फ़ाउंडेशन ने बताया की ऐसा महामारी के चलते दामों में अंत देखने को मिल रहा है ! 



Padma shri Awarded Created This Foundation

फ़ाउंडेशन के बारे में

सोशल एंड पोलिटिकल रिसर्च फ़ाउंडेशनएक युवा-केंद्रित नीति थिंक टेंक है जो सामाजिक और राजनीतिक अनुसंधान पर केंद्रित है जिसमे पद्म श्री पुरस्कार विजेता ‘श्री राम बहादुर राय’, ‘श्री पुष्प कुमार पन्त’, ‘श्री जवाहर लाल कौल’ सहित लोग शामिल है ! आपात काल में जेपी आन्दोलन से निकटता से जुड़े हुए और संचालन समीति के प्रमुख सदस्य थे ! [1]



नोट : आप नेता संजय सिंह द्वारा और झूठ की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे और जाने संजय सिंह और उनके नेता द्वारा दोहरा चरित्र !



चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच लद्दाख में भारतीय सेना ने अभ्यास किया।


संदर्भ 

[1] फ़ाउंडेशन की पूरी जानकारी 

[2] संजय सिंह द्वारा आक्सीमीटर का रेट 

[3] फ़ाउंडेशन द्वारा रिपोर्ट 

Post Top Ad

Your Ad Spot