Mumbai Properties are only for Muslims
![]() |
House Available Only For Muslims (Photo Credit : Opindia) |
संपत्ति की बिक्री या किराये पर सिर्फ मुसलमानों के लिए
दिनांक 23 Sep 2020 को मुंबई के पश्चिमी उप-नगरो में एक संपत्ति के बाहरी दिवाल पर बिकाऊ का बैनर लगाया गया जिसमे “घर बिकाऊ है सिर्फ मुस्लिम के लिए” लिखा गया था ! पत्रकार वरुण सिंह की जांच में पाया गया ये सिर्फ एक लौती नहीं, विभिन्न संपत्ति बेचने वाली वेबसाइटों पर भी ऐसे विज्ञापन आ रहे है जिसमे एक में बताया जा रहा की “मुंबई के पश्चिमी उपनगरो में किराये के लिए 320 वर्ग फिट की एक बीएचके संपत्ति बिकाऊ है सिर्फ मुसलमानों के लिए” और दूसरी वेबसाइट में बताया जा रहा की “900 वर्ग फिट के २ बीएचके के फ्लेट को मुस्लिम किरायेदार के लिए 75000 रु प्रति माह के किराये पर उपलब्ध है !” [1]
![]() |
Advertisement In Web Portal 'Properties Only For Muslims' (Photo Credit : SquareFeatIndia) |
पत्रकार ने जब वेबसाइट ‘नोब्रोकर’ से पूछताछ की जो ‘नोब्रोकर’ ने बताया “व्यक्ति ने इसे ‘भवन के नाम और पते’ की जगह पर लिख रखा और उसे अब हटा दिया गया है और कंपनी एक कोड को विकसित कर रहे है” साथ में पत्रकार ने वेबसाइट ‘स्कायरयार्ड्स’ ने भी पूछा तो “उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली” और विज्ञापन अभी भी चल रह थे ! [1]
ऐसा पहली बार नहीं सन २०१५ में मिड-डे की रिपोर्ट में भी ‘कोपखैराने और अँधेरी’ जैसे इलाक़ो में वेबसाइट में विज्ञापन दिए जा रहे थे ! [2]
मुंबई में बारिश पर लबालब
संदर्भ
[1] मुंबई में विज्ञापन के माध्यम से संपत्ति सिर्फ मुसलमानों के लिए
[2] मिड-दे की रिपोर्ट के अनुसार पहले भी