इंडियाटुडे और मुस्लिम पत्रकार राणा द्वारा द्वारा झूठी कहानी, एक शाहीन बाग़ की महिला को हीरोइन, दूसरा - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 26, 2020

इंडियाटुडे और मुस्लिम पत्रकार राणा द्वारा द्वारा झूठी कहानी, एक शाहीन बाग़ की महिला को हीरोइन, दूसरा

How India Today & Reporter Rana Ayyub are selling Fake Information



Fake News Peddler IndiaToday & Rana Ayyub

केस १ : इंडियाटुडे द्वारा दीपिका पादुकोण पर झूठ कहानी

दिनांक 24 Sep 2020 02:27PM को इंडियाटुडे ने एक स्टोरी चलाई जिसमे बताया जा रहा की गोवा से मुंबई के लिए रवाना तीन गाड़ियों में से बीच वाली में दीपिका पादुकोण है ! असल में बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच के सम्बन्ध में ‘एनसीबी’ ने दीपिका सहित कई लोगो समन भेजा जिसमे दीपिका को 25 Sep तक पेश होना था जो हाली में दीपिका मुंबई से बाहर गोवा चली आई थी ! इसी की रिपोर्टिंग करते हुए गोवा से कुछ गाड़ियों का पीछा करते हुए इंडियाटुडे के पत्रकार बता रहा था की “दीपिका पदुकोने गोवा से निकल चुकी है और हम इनका पीछा कर रहे है, ऐसा पता चला है, दीपिका पादुकोण बीच वाली गाड़ी में है, देख सकते, बीच वाली में दीपिका पादुकोण है !” [1]


दिनांक 24 Sep 2020 05:17PM को इंडियाटुडे ने दूसरी स्टोरी चलाई जिसमे बताया जा रहा की समन इस समय सिर्फ सवाल करने के लिए दिया गया, हम सिर्फ केस की जानकारी देंगे अन्य चैनलों की तरह इसको निर्णय नहीं देंगे ! दीपिका पदुकोन अभी भी गोवा में है जो कुछ घंटो में निकलेगी ! [2]


दोनों स्टोरी के अनुसार, इंडियाटुडे नेटवर्क या तो झूठी स्टोरी चलता है या बिना जाने किसी भी गाड़ी (गलत गाड़ी) का पीछा करते हुए स्टोरी ‘ब्रे़किंग न्यूज़’ के नाम पर, पहले अभिनेत्री को पहले एयरपोर्ट की तरफ रवाना होते हुए बताया जाता फिर करीब तीन घंटे में अभिनेत्री को गोवा में बताया जाता ! इंडियाटुडे के पत्रकार राजदीप को बॉलीवुड के सुशांत की रहस्यमय मौत को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अपने शो में बुलाकर ‘इंटरव्यू’ के नाम रहस्यमय मौत को आत्महत्या घोषित करते नजर आयें है यहाँ तक दिनांक 09 Jul 2020 को इंडियाटुडे की रिपोर्ट में मौसमी ने चित्रकूट पर ग़रीब परिवार को और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए एक फर्जी रिपोर्टिंग की थी जिसमे चित्रकूट डीएम ने मौसमी को फोन तक किया था !



Rana Ayyubb Fake News Peddler
Left : Islamic Reporter Rana Ayyub, Middle : Article Written By Muslim Rana & Right : Protester Bilkis

केस २ : दा वायर की पत्रकार राणा अय्यूब का झूठ फिर बेनकाब

दिनांक 22 Sep 2020 को कट्टर इस्लामिक पत्रकार राणा अय्यूब ने ‘टाइम’ मैगज़ीन में अपने लेख में ‘बिलकिस’ नाम 82 साल की एंटी-सीएए प्रदर्शनकारी के बारे में लिखा है जिसको ‘टाइम’ मैगज़ीन ने ‘१०० अधिकांश प्रभावशाली लोगो’ की लिस्ट में रखा है ! इसमे राणा अय्यूब ने दावा किया ‘बिलकिस भारत में हाशिए की आवाज़ बन गई, एक 82 वर्षीय जो सुबह 8 बजे से आधी रात तक एक विरोध स्थल पर बैठी थी ! वह दिसंबर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ पारित करने के बाद से कड़ाके की ठण्ड के बाद भी वहाँ बैठी रही ! सीधे शब्दों में कहे तो वो महिला को ‘एंटी सीएए प्रदर्शनकारियों की दादी’, ‘हाशिय की आवाज’, ‘राष्ट्र का प्रतिरोध का प्रतीक’, ‘महिलाओ और अल्पसंख्यको की आवाज़’ बता रही है ! [3]


दिनांक 23 Sep 2020 को दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की चार्जशीट में कहा, दिल्ली के दंगों में प्रदर्शन करने वाली महिलाओ को ‘दैनिक मजदूरी’ का भुगतान किया गया था ! आरोप पत्र में यह भी कहा गया की महिलाओ का इस्तेमाल आरोपियों द्वारा ‘धर्मनिरपेक्ष कवर, लिंग कवर और मीडिया कवर’ के लिए किया गया था ! जेएमआई के द्वारा महिलाओ को खाना और दैनिक मजदूरी प्रदान की जाती थी इसके साथ उन्हें माइक, पोस्टर, बैनर, रस्सियाँ आदि भी प्रदान किये गए थे ! जामिया के ‘शिफा-उर-रहमान’ ने विरोध के लिए बसें भी किराये कर ली गई थी जिसके भुक्तान भी किया था ! ‘शिफा-उर-रहमान’ ने विरोध स्थल ‘गेट नम्बर 7’ पर 5000-10000 रु दैनिक खर्च आता था ! यह सही गवाह और व्हाट्सएप चैट के बयानों के आधार पर इसे स्थापित किया गया है ! [4]


कट्टरवादी पत्रकार राणा अय्यूब दुनिया में सिर्फ देश और सरकार को खिलाफ और मुसलमानों के पक्ष में लिखती है बस ! इन पत्रकारों को सच से कोई लेना देना नहीं ! अगर आपको लगता है स्टोरी झूठ है तो नीचे संदर्भ में लिंक दिए हुए जाकर पढ़ सकते है !




संदर्भ

[1] इंडियाटुडे का ट्वीट दीपिका गाड़ीयों में है  

[2] इंडियाटुडे का ट्वीट दीपिका अभी भी गोवा में है 

[3] राणा अय्यूब ने फिर टाइम में लिखा झूठ 

[4] दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट में महिला को ? 


Post Top Ad

Your Ad Spot