कांग्रेसी नेताओं का लेटर बम, संजय राउत के हरामखोर बयान पर दिया मिर्ज़ा का हमला - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 7, 2020

कांग्रेसी नेताओं का लेटर बम, संजय राउत के हरामखोर बयान पर दिया मिर्ज़ा का हमला

 Letter bomb blasts on letter bomb leader of Congress



Kangana Attacked, Congress Letter Bomb Blast
Kangana Attacked, Congress Letter Bomb Blast

केस १ : कांग्रेसी नेता ने भेजा सोनिया को लैटर

दिनांक 06 Sep 2020 को आई न्यूज़ के मुताबिक, उत्तरप्रदेश कांग्रेस के करीब 23 नेताओं ने कांग्रेस की महारानी ‘सोनिया गाँधी’ को चार पन्नों का पत्र भेजा है जिससे कांग्रेस की फजीयत होती जा रही है ! अब इस नए पत्र मे ‘अंतरिम अध्यक्ष’ सोनिया गाँधी से यूपी की प्रभारी महासचिव ‘प्रियंका गाँधी’ पर हमला बोलते हुए लिखा की “परिवार के मोह से ऊपर उठे और पार्टी की लोकतान्त्रिक परंपराओं को बहाल करना ! पार्टी बहुत बुरे दौर से गुज़र रही है !” इसमे कांग्रेस के पूर्व संसद ‘संतोष सिंह’, ‘सत्यदेव त्रिपाठी’, पूर्व विधायक ‘विनोद चौधरी’, ‘भूधर नारायण मिश्रा’, ‘नेकचंद पाण्डेय’, स्वयं प्रकाश गोस्वामी और संजीव सिंह शामिल है ! [1]


कांग्रेस के नेताओं ने कहा की वे पिछले एक साल से अंतरिम अध्यक्ष से मिलने का वक्त मांग रहे है लेकिन मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है ! आपको राज्य के मामलो के प्रभारी ‘Priyanka Gandhi’ द्वारा मौजूदा स्थिति से अवगत नहीं किया जा रहा है ! हमने अपने निष्कासन के खिलाफ अपील की थी जो कि अवैध था लेकिन यहां तक कि केंद्रीय अनुशासन समिति को भी हमारी अपील पर विचार करने के लिए समय नहीं मिला है ! वर्तमान मे पार्टी के पदों पर उन लोगो का कब्ज़ा है जो वेतन के आधार पर काम कर रहे है लेकिन पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं है ! ये नेता पार्टी की विचारधारा से परिचित नहीं है ! पार्टी मे वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, अपमान किया जा रहा है और निष्कासित किया जा रहा है ! [1]


पार्टी मे सवाल उठते जा रहे है की प्रियंका गाँधी को यूपी मे लाने के बाद बोला जा रहा था की प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर देंगी लेकिन हुआ उल्टा, वो तो अपनी भाई राहुल गाँधी की ‘अमेठी’ सीट भी नहीं बचा पाई और यूपी मे खाक पार्टी को खड़ा कर पाएंगी ! हाली मे दिनांक 23 Aug 2020 को कांग्रेस के २३ बड़े नेताओं और वकीलों ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया को पत्र लिखा था जिसमे कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर जैसे नेता शामिल थे जिन्होंने पार्टी की लोकतंत्र पर ही सवाल उठाये थे ! साथ मे एक इंटरव्यू मे बताया की बड़े नेताओं को नज़रअंदाज़ किया जा रहा ! [2]


नोट : होना कुछ नहीं है ! पूर्व पीएम मनमोहन की तरह या तो कोई कठपुतली अध्यक्ष बना दिया जायेगा या तो राहुल गाँधी फिर से या सोनिया गाँधी पुरे समय के लिए बनी रहेंगी




Kangana Shivsena Fights
Kangana Shivsena Fights

केस २ : शिवसेना के संजय राउत की गलत बयानबाज़ी

सुशांत सिंह राजपूत मामले मे अभिनेत्री कंगना रानावत ने खुलकर बॉलीवुड मे हो रहे गलत काम के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा जो संविधान भी पुरे भारत को ‘बोलने की आज़ादी’ देता है ! असल मे कंगना रानावत ने सुशांत के मामले मे हमले से देश की जनता भी गुस्सा उबाल मार रहा है जिससे शिवसेना के संजय राउत (जो सामना मे एडिटर) पर देश की जनता का भी हमला जारी है


दिनांक 03 Sep 2020 

संजय राउत का बयान जिसमे राउत ने बोला था “अगर मुंबई मे डर लगता है तो मुंबई मत आना !”[3]

अभिनेत्री कंगना ने जवाब देते हुए लिखा की “संजय राउत शिवसेना नेता ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई की गलियों में आज़ादी भित्तिचित्रों और अब खुली धमकियों के बाद मुंबई वापस नहीं आना चाहिए, क्यों मुंबई को लगता है जैसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है?” [4] 

नोट : पाक अधिकृत कश्मीर मतलब पाकिस्तान नहीं और हां वो कश्मीर है बोलने मे सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत बोला जाता !

अभिनेता रितेश देशमुख ने कंगना का जवाब मे लिखा की “मुंबई हिंदुस्तान है !” [5]

अभिनेत्री उर्मिला मार्तोडकर ने लिखा की “महाराष्ट्र भारत का सांस्कृतिक और बौद्धिक चेहरा है ! महान शिवाजी महाराज का ! मुंबई ने करोड़ो भारतीयों का पेट भरा और उनके नाम को इज़्ज़त दी. केवल कृतघ्न इसकी तुलना पीओके से कर सकता है। हैरान और निराश ! आमची मुंबई, मुंबईमेरीजान, जयमहाराष्ट्र !” [6] 


Indians attacked Rohini Singh.
Indians attacked Rohini Singh.

दिनांक 04 Sep 2020

महाराष्ट्र सरकार ने बीजेपी का नाम खीचते हुए अनिल देशमुख (गृहमंत्री) ने धमकी दी कहा “मई महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस बल पर एक अभिनेत्री द्वारा लगाये गए आरोपों की कड़ी निंदा करता हूँ ! हमारे पुलिस बल बहादुर है और अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राज्य भर मे कानून और व्यवस्था बनाये रखने मे सक्षम है ! जो यहाँ सुरक्षित महसूस नहीं करता है उसे यहाँ रहने का कोई अधिकार नहीं है !” [7]

दा वायर की पत्रकार ‘रोहिणी सिंह’ ने फिर कंगना रानावत को टारगेट करते हुए लिखा की “कल्पना करें कि आमिर खान या किरण राव ने फडणवीस के सीएम के रूप में पीओके के दौरान मुंबई की तुलना की थी। नाराज़गी की कल्पना करें, ट्विटर का बहिष्कार करना, गाली-गलौज, टीवी बहस, धमकी, एफ़आईआर जो हुआ होगा। ज़रा कल्पना करें।“ [8] खैर रोहिणी सिंह ने अपना ट्वीटर एकाउंटेंट पर कमेन्ट को बंद कर रखा है सिर्फ चुने हुए कमेन्ट कर सकते है लेकिन फिर भी कुछ लोगो ने उनकी सच्चाई रीट्वीट करते हुए दिखा दी ! जिसमे आमिर खान, दीपिका पादुकोण जैसे मुंबई के लोगो को भारत मे डर लगता है ! 

कंगना रानावत ने जवाब देते हुए लिखा की “मै देख रही हूँ कई लोग मुझे धमकी दे रहे है की मई मुंबई वापस नहीं आ जाना लेकिन मैंने निर्णय लिया है की दिनांक 09 Sep 2020 को मुंबई की यात्रा करने का फैसला लिया है ! उस समय पोस्ट करुँगी जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेंगे ! किसी के बाप मे हिम्मत है तो रोक ले !” [9] असल मे महाराष्ट्र मे राजनीतिक पार्टियों की महिला संगठन से लेकर नेता तक धमकी दे रहे है ! 


Sep 05 2020 - Sanjay Raut Said Haramkhor To Kangana Ranawat 
(Video Credit : NewsNationa)

दिनांक 05 Sep 2020

शिवसेना संजय राउत ने अभिनेत्री कंगना रानावत के परिवार से लेकर उसपर हमला करते हुए कहा की “मुझे लगता है ऐसे व्यक्ति के बाप को यहाँ लाना पड़ेगा ! अगर बाप है तो ! क्या होता है कानून ! वो लड़की ने बात किया वो कानून के रिस्पेक्ट है क्या ! आप क्या वो हरामखोर लड़की की वकीली कर रहे हो ! जिसने शिवाजी महाराज का अपमान किया है, महाराष्ट्र का अपमान किया है, आप उनके साथ हो चैनल की तरफदारी कर रहे हो !” [10]

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने संजय राउत के शब्दों पर चुप्पी तोड़ी और कहा की “संजय द्वारा इस्तेमाल किये गए शब्द ‘हरामखोर’ की कड़ी निंदा करती हूँ ! संजय राउत सर, कंगना के जो कहा है उसके लिए अपनी नाराज़गी व्यक्त करने का आपको अधिकार है लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आपको माफ़ी मांगनी चाहिए ! [12]


दिनांक 07 Sep 2020

केंद्र सरकार ने अभिनेत्री कंगना की निजी जिंदगी पर खतरे को देखते हुए अपनी तरफ से उसे ‘Y’ ग्रेड की सेक्युरिटी दी है !

बीएमसी के अधिकारी का कंगना के मुंबई मे मरिकर्निका फिल्म का ऑफ़िस जिसे कंगना ने १५ साल मे तैयार किया उसे जबर्दस्ती सब कुछ नापते हुए मेरे कार्यालय को अपने कब्जे मे ले लिया, जब वे पीछे हट गए तो मेरे पड़ोसियों को परेशान कर रहे थे और कह रहे थे की “वो जो मैडम है उसका करतूत का परिणाम सबको भरना होगा !” और कंगना के अनुसार वे कंगना की संपत्ति को नष्ट कर रहे है ! बीएमसी की खुद की अनुमति के बावजूद पूरी संरचना को ध्वस्त कर दिया ! [११]


बॉलीवुड की असलियत 

दिनांक 23 Nov 2015 को आमिर खान ने कहा था “भारत मे बढती असहिष्णुता, वह कई घटनाओं से घबरा गए है और उनकी पत्नी ने मुझे सुझाव दिया है की उन्हें शायद देश छोड़ देना चाहिए !” [13]



सवाल खुद से करिये 

 सवाल १-  पूरा बॉलीवुड गैंग को तब डर नहीं लगता जब बॉलीवुड मे ड्रग्स का  सेवन होता, डर तब लगता जब जनता सच्चाई का आईना दिखाने लगते क्यूँ ?

 सवाल २-  कंगना का मुंबई को कश्मीर (पाक अधिकृत कश्मीर) से बराबरी दिखाना खबर लगता है लेकिन आमिर खान का तुर्की जाना और भारत मे डर लगने पर चुप रहना क्या दिखता है ?

 सवाल ३-  महाराष्ट्र के कुछ नेता और अभिनेता हमेशा से मुंबई या महाराष्ट्र को ही भारत क्यूँ मानते है ?

 सवाल ४-  मुंबई जब आप जाते है तो उत्तरप्रदेश, बिहार की जनता को चिड़ाते हुए क्यूँ और क्या बोला जाता है ? याद है (भैया आ गए) क्यूँ मुंबई के लोग ऐसा बोलते कभी सोचा है !

 सवाल ५-  क्या है नशीला बॉलीवुड ?

 सवाल ६-  क्या आपको नहीं लगता भारतीय संस्कृति को बर्बाद करने मे इस बॉलीवुड का ही हाथ है ?

त्याग दो ऐसी बॉलीवुड को, उसकी साउथ की मूवी, कार्यकर्म का इस्तेमाल करो कम से कम संस्कृति की झलक दिखाई देगी नंगापन तो नहीं ?



Chanakya Policy


संदर्भ

[1] यूपी कांग्रेस का केंद्र कांग्रेस पर लेटर हमला  

[2] कांग्रेस के २३ नेताओं ने लैटर्स बम्ब फोड़ 

[3] राउत का  बयान मुंबई मत आना 

[4] कंगना का जवाब  

[5] रितेश देशमुख का बयान  

[6] उर्मिला का बयान 

[7] महाराष्ट्र सरकार के अनिल देशमुख का जवाब 

[8] दा वायर की रोहिणी का दोहरा चरित्र  

[9] कंगना का मुंबई जाने का विचार 

[10] संजय राउत ने कंगना को हरामखोर कहा 

[11] कंगना की मुंबई संपत्ति मे बीएमसी का बर्ताव  

[12] दिया मिर्जा ने दिया संजय राउत को जवाब 

[13] आमिर खान को भारत मे असहिष्णुता बढती दिखी 



Post Top Ad

Your Ad Spot