Japan supporting India in pulling supply chain from China
कोरोना महामारी और गल्वान झड़प के बाद दुनिया चीन से ‘आपूर्ति श्रृंखला’ को बाहर निकलना, चीन की कंपनियों से दूरी बनाना और चीन पर निर्भरता कम करना चाहते है ! जिस समय विश्व मे महामारी फैल रही थी उस समय ज्यादातर देशों को कुछ सामानों की पूर्ति करने मे बहुत दिक्कत आई थी ! जिसको देखते देखते ज्यादातर देश चीन से कांट्रेक्ट तोड़ना, आयात शुल्क बढ़ाना, अपनी कंपनियों को निकलना जैसे कदम उठा रहे है ! साथ मे भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और अन्य भी एक साथ आ रहे है ! हाल की कुछ निर्णयों से आपको समझ आ जायेगा !
१- जापान, ऑस्ट्रेलिया
- जापान सब्सिडी : दिनांक 05 Sep 2020 को जापान ने चीन को झटका देते हुए ऐलान किया है की जो कंपनियां चीन छोड़कर आसियान देशों (खासकर भारत और बांगलादेश) मे आएँगी उन्हें 1615 करोड़ रुपये (221 मिलियन डालर) की सब्सिडी दी जायेगी जिसमे जापान ने अपने बजट मे आवंटित किये है ! [1]
- यूएस-भारत फोरम : दिनांक 04 Sep 2020 को पी एम मोदी ने कहा की विश्वास और विश्वसनीयता के आधार पर ‘आपूर्ति श्रृंखला’ को हस्तांतरित की जाये न केवल लागत पर ! उन्हें सामर्थ्य के साथ-साथ विश्वास पर भी आधारित होना चाहिए। कंपनियां अब विश्वसनीयता और नीतिगत स्थिरता की भी तलाश कर रही हैं। भारत में ये सभी गुण हैं ! [4]
- भारत-ऑस्ट्रेलिया-जापान : दिनांक 02 Sep 2020 को जापान ने कहा है मिलकर इन तीनों देशों (भारत-जापान-ऑस्ट्रेलिया) को एक नया त्रिपक्षीय ‘आपूर्ति श्रृंखला’ बनाना चाहिए जो चीन से निकली जाने वाली कंपनी ! इस बातचीत मे भारत के पियूष गोयल, ऑस्ट्रेलिया के साइमन बर्मिंगम और जापान के कजियामा हिरोशी शामिल थे ! [5]
- लोजिस्टिक सपोर्ट : दिनांक 04 Jun 2020 को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ ‘म्युचुअल लोजिस्टिक सपोर्ट’ समझौते पर हस्ताक्षर किये थे जो भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं को एक दूसरे के सैन्य ठिकाने का इस्तेमाल करने की इजाज़त मिल गई गई ! [13]
- जापान सब्सिडी : दिनांक 10 April 2020 को जापान ने चीन को पहले झटका देते हुए कहा था की जो कंपनियां चीन छोड़कर जापान मे विनिर्माण केंद्र स्थापित करेंगी उनको 2.2 बिलियन डालर (220 बिलियन यन) की सब्सिडी दी जायेगी ! [2] जापान बहुत तेजी इसपर काम करते हुए 87 तरह के व्यापार के विनिर्माण को हस्तानांतरित करने के उसमे 70 बिलियन यन प्रस्तावित कर दिया है ! [3]
२- थाईलैंड
- क्रा कैनाल प्रोजेक्ट : दिनांक 05 Sep 2020 को थाईलैंड सरकार ने चीनी ‘क्रा कैनाल प्रोजेक्ट’ (जो १२० किलोमीटर लम्बा) को रद्द कर दिया है ! इस प्रोजेक्ट के जरिये चीन को ‘स्ट्रेट ऑफ मलक्का’ से बी-पास करने की तैयारी कर रहा था ! लेकिन ऐसा माना जा रहा थाईलैंड सरकार ने अमेरिका, भारत और आम जनता के दबाव मे इस करार को रद्द कर दिया है क्युकी कंबोडिया और म्यांमा जैसे देशों की संप्रभुता खतरे मे हो सकती थी ! [7]
- पनडुब्बी खरीद : थाईलैंड की सरकार ने दिनांक 24 April 2020 को दो चीनी पनडुब्बियों की ख़रीद को स्थगित कर दिया है जिसकी वजह कोरोना महामारी के चलते बजट बताई जा रही है ! कुछ एक्सपर्ट का कहना है ये यूएस और भारत के दबाव मे ऐसा किया जा रहा ! [6]
३- इंडिया
- एप्लिकेशन रोक : दिनांक 04 Sep 2020 को सरकार ने Pubg सहित 118 चीनी एप्लिकेशन पर रोक लगा दी थी जिससे चीन को करीब 1462 करोड़ (बुजिनेसटुडे जो इंडियाटुडे का है के हिसाब से) का नुकसान होगा ! [9] जबकि जीबुसिनेस के हिसाब से चीनी कंपनियों को 5000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा ! [14]
- लदाख संघर्ष : दिनांक 03 Sep 2020 को अधिकतम मीडिया नेटवर्क ने बताया की भारतीय सेना ने ‘पांगोंग त्सो’ के दक्षिणी तट पर लगभग 30 ऊंचाई वाली भूभाग पर कब्ज़ा कर लिया है जो ‘नो मेंस जोन’ के अंतर्गत आती थी जिसमे ‘रेजांग ला’, ‘ब्लैक टॉप’, ‘हैनान’, हेलमेट’, ‘गुरुंग हिल’, ‘गोरखा हिल’ और ‘रेकिन ला’ चोटियाँ शामिल है ! भारतीय सैनिकों के समर्थन मे रॉकेट लांचर, मोर्टार, टैंक, तोपखाना और निगरानी उपकरण तैनात है ! [8]
- चीनी निवेश : दिनांक 24 Aug 2020 को सरकार ने रास्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से 175 चीनी कंपनियों के निवेश कर रोक लगा दिया था ! [11]
- चीनी रेलवे प्रोजेक्ट : दिनांक 22 Aug 2020 को सरकार ने 44 ट्रेनों के इलेक्ट्रिकल उपकरणों की आपूर्ति के समझौते को रद्द कर दिया ! [10]
- चीनी टैंकर : दिनांक 16 Aug 2020 को भारत सरकार ने विदेश से लाये जाने वाले तेल को चीनी टैंकर से लेने पर रोक लगा दी है ! [12]
४- अन्य देश
- सउदी डील खत्म : दिनांक 25 Aug 2020 को सउदी अरब ने चीन के साथ ‘तेल रिफ़ाइनरी’ उप क्रम को रद्द कर दिया था ! [10]
- अमेरिका समर्थन : दिनांक 31 Jul 2020 को अमेरिका की दोनों पार्टियों ने खुला समर्थन देकर प्रेसिडेंट ट्रंप को और ताकत दी थी जिससे प्रेसिडेंट ने भारत का हर मोर्चे पर चीन के खिलाफ खुला समर्थन दिया चाहे गल्वान, इंडियन ओसियन, साउथ चाइना सी, ग्रुप क्वाड हो ! [15] पहला का अमेरिका ओबामा तक, पाकिस्तान समर्थक रहा है लेकिन जब से डोनाल्ड ट्रंप गद्दी पर बैठे है तब से अमेरिका ने पाकिस्तान को धमकी और भारत का हर मुद्दे पर समर्थन किया है (कुछ निजी छोड) !
![]() |
Pangong Tso Detail Map Of Hills, Tops. |
न्यूज :
संदर्भ
[1] जापान द्वारा भारत और बांगलादेश मे कंपनी लगाने पर सब्सिडी
[2] जापान ने सब्सिडी देने की पहली घोषणा जापान के लिए
[3] जापान ने 87 क्षेत्र को निकल लिया है
[4] यूएस-भारत फोरम मे मोदी ने विश्वास की बात की
[5] तीन देश मिलकर कर रहे चीन से आपूर्ति को बाहर निकलने की तैयारी
[6] थाईलैंड ने चीनी पनडुब्बी सौदा स्थगित किया
[7] थाईलैंड ने रद्द की चीनी ‘क्रा कैनाल प्रोजेक्ट’ को
[8] भारतीय सेना ने कब्ज़ा की ३०
[10] सउदी चीन की तेल समझौता रद्द किया
[11] भारत सरकार ने लगाई १७५ चीनी निवेश पर रोक
[12] चीनी टैंकर पर रोक
[13] ऑस्ट्रेलिया और भारत का सैन्य समझौता