Govt Banned Christian Ngo's, Up Police Captured Illegal Arms, Kanpur Metro Update, Returned back to own religious.
केस १ : मोदी सरकार ने ईसाई एनजीओ पर लगाई रोक
दिनांक 07 Sep 2020 ने मोदी सरकार ने चार ईसाई एनजीओ सहित 6 एनजीओ पर विदेश से पैसा लेने पर लगाई रोक जिसमे इन संगठनों ने ‘विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA)’ के नियमों का उल्लंघन किया था ! ओपइंडिया के रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड की दो ‘Ecreosoculis North Western Gossner Evangelical’ और ‘Northern Evangelical Lutheran Church’, मणिपुर की एक ‘Evangelical Churches Association (ECA)’ और मुंबई को एक ‘New Life Fellowship Association (NLFA)’ शामिल है साथ मे दो अमेरिकी दानदाताओं ‘Seventh Day Adventist Church’ और ‘Baptist Church’ पर भी मोदी सरकार की रोक लगाई है ! [1]
छत्तीसगढ़ , ईसाई धरम परिवर्तन यह विडिओ 30 अगस्त का है ॥ सारी डीटेल विडिओ में है #noconversion pic.twitter.com/AcnXu57ggz
— No Conversion (@noconversion) September 6, 2020
ओपइंडिया के रिपोर्ट के अनुसार, ये यह संस्थाएँ भारत मे धर्म परिवर्तन करवाकर गैर-ईसाईयों को ईसाई बनाने का काम करती थी ! मोदी सरकार के लगातार एनजीओ पर नजर और उनके ऊपर गलत गतिविधियों पर रोक लगाने से कई संगठन ने धर्म परिवर्तन (ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार) के काम रोक दिए है ! बताया जा रहा कई पादरियों को वेतन नहीं मिल रहा है वो अपने बैंक के लोन चुकाने मे भी असमर्थ है जो की उन्होंने अपने घर और वाहन ख़रीदा करते थे ! रिपोर्ट के अनुसार, मोदी सरकार के आने के बाद विदेश से आने वाले धन की ४०% अचानक गिरावट आई है ! [1]
उदाहरण के तौर पर, ‘New Life Fellowship Association (NLFA)’ का फंड की जानकारी देखकर आप भी समझ जायेंगे ! इस संस्था मे सन 2013-14 के समय (जब मनमोहन सरकार थी) आठ देशों से करीब 07 करोड़ और 09 लाख रुपये आयें थे लेकिन सन 2018-19 (मोदी सरकार है) मे विदेश से आने वाले पैसा अब करीब 60 लाख बचा है ! अब समझ गए होंगे क्यूँ ईसाई संगठन सरकार के खिलाफ काम कर रहे !
केस २ : यूपी पुलिस ने एक दिन मे पकड़ा भारी मात्रा मे हथियार
दिनांक 07 Sep 2020 को यूपी पुलिस ने उत्तरप्रदेश मे दो जगह अवैध हथियार बरामद किये है ! मेरठ पुलिस की 31 थानों द्वारा की गई करवाई मे पिछले 24 घंटे मे 239 अवैध शस्त्र, बन्दूक, तमंचे और कारतूस सहित 140 अभियुक्तों (जागरण मे 139 अभियुक्तों बता रहा लेकिन 140 मेरठ पुलिस द्वारा) की गिरफ़्तारी हुई है ! तीन थानों के क्षेत्र मे असलाह फ़ैक्टरी पकड़ी गई ! पुलिस के अनुसार पूछताछ मे इन्होंने बताया की आने वाले पंचायत चुनाव के लिए हथियारों को तैयार किया जा रहा था जिसमे कुछ फ़ैक्टरी को जेल मे बंद बदमाशो से भी आर्डर मिले है जो हाली के महीनों मे गिरफ्तार हुए है वो भी शामिल ! [2] [3]
![]() |
Hapur Police FIR copy Shows Name Of Illegal Weapon Maker |
उसी दिन यूपी की हापुर पुलिस द्वारा की गई अवैध शस्त्र बनाने वालो और एनसीआर क्षेत्र मे सप्लाई करने वाले गिरोह का भी पर्दाफ़ाश कर 4 हथियारों के सौदागरों को गिरफ्तार लिया गया जिनके पास से 11 पिस्टल, 21 तमंचे, 8 अधबने तमंचे, 5 रायफल और भारी मात्रा मे शस्त्र बनाने के उपकरण, कारतूस और ब्रेजा कार मिली है ! [4]
A Muslim Family Back To Own Relgious (Photo Credit : Vishwa Hindu Parisad) |
केस ३ : घर वापसी करते हुए रायबरेली का युवक
दिनांक 04 Sep 2020 को रायबरेली के मुस्लिम युवक मोहम्मद अनवर ने हिंदू परिवारों के लोगो द्वारा मदद से प्रभावित होकर गुरुवार को अपना धर्म त्याग दिया (बिना किसी दबाव के) और सनातन संस्कृति मे शामिल हो गया ! युवक ने अपना और अपने तीन बच्चों का घाट पर सिर मुड़वा कर वापस सनातन संस्कृति को अपना लिया है जो मुस्लिम धर्म मे ‘फकीर बिरादरी’ से ताल्लुक रखता था और उसकी बीवी की कई वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी ! उसने बताया की आसपास के हिंदू परिवारों ने उसकी खूब मदद की बीवी के जाने के बाद बिना किसी भेदभाव के ! पुलिस को सूचना पहले दी जा चुकी थी ! युवक का नाम ‘देव प्रकाश पटेल’, पहला पुत्र ‘रेहान’ का नाम ‘देवनाथ’, दूसरा पुत्र ‘अली’ का नाम ‘देवी दयाल’ और पुत्री ‘खुशी’ का नाम ‘दुर्गा देवी’ रखा है ! इस शुभ कार्य को रास्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) के द्वारा मदद करवाई गई ! [5]
![]() |
Kanpur Metro Progress Update |
केस ४ : कानपुर मेट्रो का आईआईटी स्टेशन का कॉनकोर्स तैयार
दिनांक 07 Sep 2020 को कानपुर मेट्रो पर ‘उत्तरप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन’ ने बताया की “आइआईटी मेट्रो स्टेशन का कॉनकोर्स तैयार हो गया और साथ ही मे कल्यानपुर मेट्रो स्टेशन के सभी 22 पिलर्स भी तैयार हो गए है !” [6]
![]() |
Kanpur Metro Phase 1 Map |
सन 2019 तक प्रोजेक्ट की रिपोर्ट दोबारा भेजते हुए, दोबारा केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही कानपुर मेट्रो का काम चालू हुआ ! केंद्र सरकार ने कानपुर मेट्रो के लिए 11076 करोड़ की मंजूरी के साथ पांच साल मे खत्म करने को कहा ! सन 2020 के फरवरी मे राज्य सरकार ने 358 करोड़ का बजट आवंटन किया था ! कानपुर मेट्रो के फेज वन मे करीब नौ स्टेशन होंगे जिसमे आइआईटी, कल्यानपुर, कानपुर युनिवसिटी, रावतपुर मेडिकल कॉलेज और मोतीझील शामिल है !
गौरव की बात : डीआरडीओ ने 'हाइपरसोनिक वाहन' का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है ! अधिक जानकारी के लिए !
संदर्भ
[1] मोदी सरकार ने चार ईसाई संगठन पर लगाई रोक
[2] मेरठ पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा
[3] मेरठ पुलिस द्वारा सीधी जानकारी
[4] हापुर पुलिस ने पकड़ी हथियार
[5] मुस्लिम द्वारा धर्मवापसी की रायबरेली