Police Warning, Especially 4 Women, Should Not To Take Part In #CoupleChallenge Type Program Which is dangerous.
पुणे पुलिस ने किया सबको खासकर महिलाओ को आगाह
दिनांक 23 Sep 2020 को देश के जोड़े वाले नागरिकों द्वारा एक दूसरे जोड़े को चुनौती दी जा रही थी जिसको लेकर भारत में शादीशुदा लोगो ने अपनी पत्नी के साथ खूब फोटो इस हैश टैग #CoupleChallenge के साथ ख़तरों से अनजान होकर सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और अन्य पर खूब शेयर किये जा रहे था !
भारत में लगातार ‘कानून प्रवर्तन अधिकारियो’ को उन लोगो से शिकायतें मिलती रही जो अपनी फोटो को सोशल मीडिया में साझा करते आयें है और उनकी तस्वीरों और व्यक्तिगत जानकारी का ‘साइबर अपराधियों द्वारा गलत इस्तेमाल किया गए थे ! इसी को देखते हुए ‘पुणे पुलिस’ ने चेतावनी जारी कर कहा गया है की “अपने साथी के साथ तस्वीर पोस्ट करने से पहले दो बार सोचे ! अगर सावधानी ना बरती तो ‘प्यारी चुनौती’ भी भारी पढ़ सकती है ! सावधान रहे ” [2]
विश्व में ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर मौजूद है जिससे एक सॉफ्टवेयर ‘डीप फेक्स’ का इस्तेमाल कर ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ की मदद से किसी की भी फोटो वीडियो में भी लगाकर चलाया जा सकता जो साइबर अपराधियों के एक वरदान है ! इसका एक छोटा का उदाहरण के रूप में अपने अपने वाट्सअप पर कई हस्तियों के तस्वीरे को दूसरे की फोटो में इस्तेमाल की जाती है ! [1]
Think twice before you post a picture with your partner. A 'cute' challenge can go wrong if not cautious! #BeAware pic.twitter.com/oJkuYdlBWZ
— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) September 24, 2020
आगाह करने की बड़ी वजह
सोशल मीडिया के जरिये ‘साइबर अपराधी’ दूसरी महिला की फोटो को दूसरी ??? महिला के लगाकर उसका दुरुपयोग करते है और उस महिला को बदनाम करते है ! मार्च 2018 को अमेरिका की पूर्व प्रेसिडेंट की बीवी ‘मिसेल ओबामा’ की चेहरे का इस्तेमाल कर ‘पोर्न-स्टार’ के वीडियो में लगाकर पूरी दुनिया में चलाया गया था ! ऐसा ही दूसरा बड़े साइबर अपराध, सन 2017 में हॉलीवुड मूवी के जानीमानी इसराइली अभिनेत्री ‘गैल गैडोट’ की अश्लील वीडियो सामने आया था जिसको अपने हॉलीवुड की बड़ी बड़ी फ़िल्मो जैसे ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’, ‘वंडर वोमेन’, जस्टिस लीग’, ‘बैटमैन और सुपर मैन’ आदि में देखा होगा ! [1]
अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया से फोटो को निकालकर उसको संपादित कर उससे धोखाधड़ी करने, बदला लेने या उसकी फोटो सोशल मीडिया ‘डेटिंग साइट’ पर भी डाल दी जाती है ! ऐसे बहुत से केस महिलाओ के साथ उसकी फोटो को पोर्न साइट में डाल दी गई है जिससे उन्हें सिर्फ और सिर्फ सर्मिंदगी हुई है ! निवेदन है सोशल मीडिया में ऐसे किसी चुनौती, फोटो डालने से थोड़ा दूर रहे ! [1]
#CoupleChallenge है क्या
इस चुनौती में एक जोड़ा दूसरे जोड़ों को सोशल मीडिया पर जोड़े वाली तस्वीर’ साझा करने की चुनौती देते की तुम भी करके दिखाओ लेकिन वो भूल जाते सोशल मीडिया में भी साइबर अपराधी मौजूद है ! इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इस चुनौती के तहत सिर्फ इंस्टाग्राम पर 37000 से अधिक तस्वीरे साझा की गई है ! [1]
किसान हित के मुद्दे पर राजनीति क्यों?
संदर्भ
[1] इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट