#CoupleChallenge जैसी चुनौती से महिलाओ को किया पुलिस ने आगाह, अभिनेत्री और पत्नी ओबामा भी फँस चुकी थी ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 29, 2020

#CoupleChallenge जैसी चुनौती से महिलाओ को किया पुलिस ने आगाह, अभिनेत्री और पत्नी ओबामा भी फँस चुकी थी !

Police Warning, Especially 4 Women, Should Not To Take Part In #CoupleChallenge Type Program Which is dangerous.



Don't Share Photo In Social Media, Dangerous For You

पुणे पुलिस ने किया सबको खासकर महिलाओ को आगाह

दिनांक 23 Sep 2020 को देश के जोड़े वाले नागरिकों द्वारा एक दूसरे जोड़े को चुनौती दी जा रही थी जिसको लेकर भारत में शादीशुदा लोगो ने अपनी पत्नी के साथ खूब फोटो इस हैश टैग #CoupleChallenge  के साथ ख़तरों से अनजान होकर सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और अन्य पर खूब शेयर किये जा रहे था !


भारत में लगातार ‘कानून प्रवर्तन अधिकारियोको उन लोगो से शिकायतें मिलती रही जो अपनी फोटो को सोशल मीडिया में साझा करते आयें है और उनकी तस्वीरों और व्यक्तिगत जानकारी का ‘साइबर अपराधियों द्वारा गलत इस्तेमाल किया गए थे ! इसी को देखते हुए ‘पुणे पुलिस’ ने चेतावनी जारी कर कहा गया है की “अपने साथी के साथ तस्वीर पोस्ट करने से पहले दो बार सोचे ! अगर सावधानी ना बरती तो ‘प्यारी चुनौती’ भी भारी पढ़ सकती है ! सावधान रहे ” [2]


विश्व में ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर मौजूद है जिससे एक सॉफ्टवेयर ‘डीप फेक्सका इस्तेमाल कर ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ की मदद से किसी की भी फोटो वीडियो में भी लगाकर चलाया जा सकता जो साइबर अपराधियों के एक वरदान है ! इसका एक छोटा का उदाहरण के रूप में अपने अपने वाट्सअप पर कई हस्तियों के तस्वीरे को दूसरे की फोटो में इस्तेमाल की जाती है ! [1]



आगाह करने की बड़ी वजह

सोशल मीडिया के जरिये ‘साइबर अपराधी’ दूसरी महिला की फोटो को दूसरी ??? महिला के लगाकर उसका दुरुपयोग करते है और उस महिला को बदनाम करते है ! मार्च 2018 को अमेरिका की पूर्व प्रेसिडेंट की बीवी ‘मिसेल ओबामाकी चेहरे का इस्तेमाल कर ‘पोर्न-स्टार’ के वीडियो में लगाकर पूरी दुनिया में चलाया गया था ! ऐसा ही दूसरा बड़े साइबर अपराध, सन 2017 में हॉलीवुड मूवी के जानीमानी इसराइली अभिनेत्री गैल गैडोटकी अश्लील वीडियो सामने आया था जिसको अपने हॉलीवुड की बड़ी बड़ी फ़िल्मो जैसे ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’, ‘वंडर वोमेन’, जस्टिस लीग’, ‘बैटमैन और सुपर मैन’ आदि में देखा होगा ! [1]


अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया से फोटो को निकालकर उसको संपादित कर उससे धोखाधड़ी करने, बदला लेने या उसकी फोटो सोशल मीडिया ‘डेटिंग साइट’ पर भी डाल दी जाती है ! ऐसे बहुत से केस महिलाओ के साथ उसकी फोटो को पोर्न साइट में डाल दी गई है जिससे उन्हें सिर्फ और सिर्फ सर्मिंदगी हुई है ! निवेदन है सोशल मीडिया में ऐसे किसी चुनौती, फोटो डालने से थोड़ा दूर रहे ! [1]



Hollywood Actor Gal Gadot And Ex-President's Wife Michelle Obama Faced Cyber Crime.

#CoupleChallenge  है क्या

इस चुनौती में एक जोड़ा दूसरे जोड़ों को सोशल मीडिया पर जोड़े वाली तस्वीर’ साझा करने की चुनौती देते की तुम भी करके दिखाओ लेकिन वो भूल जाते सोशल मीडिया में भी साइबर अपराधी मौजूद है ! इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इस चुनौती के तहत सिर्फ इंस्टाग्राम पर 37000 से अधिक तस्वीरे साझा की गई है ! [1]



किसान हित के मुद्दे पर राजनीति क्यों?



संदर्भ

[1] इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट 

[2] पुणे पुलिस का ट्वीट  


Post Top Ad

Your Ad Spot