Government Cuts 30% salary and allowances of MPs.
सरकार ने ३०% वेतन की कटौती करेगी
दिनांक 21 Sep 2020 को मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री ‘जी किशन रेड्डी’ और ‘प्रल्हाद जोशी’ ने राज्यसभा में ‘संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते (कटौती) विधेयक’ को रखा जिसमे ३०% कटौती की जायेगी ! राज्यमंत्री गृहमंत्रालय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से विधेयक को आगे बढ़ाया ! बीजू जनता दल, कांग्रेस ओर अन्य ने इसका समर्थन किया जिससे बिल आसानी से पास हो गया जिसको अब तय मना जा रहा क्युकी लोकसभा में सरकार के पास बहुमत है साथ में बीजू जनता दल ओर वाईएसआर का समर्थन भी ! [1]
MPLADS फंड क्या है ओर किसकी मांग
कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीजद सहित कुछ पार्टियों ने ‘एमपीएलएडीएस फंड MPLADS’ को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है! इस MPLADS फंड का उद्देश्य लोकसभा ओर राज्यसभा सांसदों को अपने स्थानीय क्षेत्रो के विकासकार्यों जैसे पीने का पानी, प्राथमिक शिक्षा, सावर्जनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, सड़कें आदि बनवाने के लिए दिया जाता आवंटित किया जाता है! सन 1993-94 में MPLADS फंड को शुभारम्भ किया गया था जिसमे हर संसद को 5 लाख रु प्रति वर्ष आवंटित किया गया था, लेकिन ठीक एक साल बाद इसको 1 करोड़ रु करदी गई ! सन 1998-99 को इस राशि को बढ़ाकर 2 करोड़ रु कर दी गई! सन 2011-12 में फिर मनमोहन सरकार ने इसे बढ़ाकर 5 करोड़ कर दी थी! [2]
सांसदों का वेतन ओर भत्ता
भारतीय संसद के आधिकारिक दस्तावेजों के आधार पर, एक संसद की ‘मूल वेतन’ प्रति महीना 1 लाख रु है जो घटकर 70 हजार रु हो जायेगा ! सांसदों को ‘निर्वाचित क्षेत्र भत्ता’ के रूप में हर महीने 70 हजार रु से घटकर 49 हजार रु हो जायेगी ! ‘कार्यालय व्यय भत्ता’ जो करीब 60 हजार रु प्रति महीना सांसदों को दिया जाता वो घट पर 54 हजार हो जायेगा (जिसमे सेकेट्री की जुड़ी होती) ! हर सांसदों की करीब 57 हजार की कटौती की गई है ! [3]
दस्तावेजों के अनुसार, सांसदों को भत्ते के अलावा अन्य खर्चे मिलते है जिसमे लोकसभा या राज्यसभा के हर सत्र के लिए यात्रा भत्ता के रूप में ‘एयर टिकेट’ या ‘फ्री ट्रेन पास’ या ‘रोड के माध्यम से 16/- प्रति किलोमीटर – अधिकतम 300 किलोमीटर’ मिलता है ! ‘टेलीफोन खर्चे’ के रूप में अधिकतम 2200/- प्रति महीना खर्च किया जाता है ! ‘बिजली खर्च’ में 50000 यूनिट तक फ्री सुविधा मिलती है ! ‘निवास खर्चे’ के रूप में एक बार में एक लाख रु फर्नीचर के लिए मिलते है ! ‘कंप्यूटर ओर सॉफ्टवेयर खर्च’ के लिए एक बार दो लाख रु तक मिलते है ! आधिकारिक व्यवसाय पर वर्ष के लिए 34 उड़ान यात्राओं के लिए सांसदों की प्रतिपूर्ति की जाती है। [3]
न्यूज़ : किसान बिल हुआ पास, बिल की जानकारी, पहली बार राज्यसभा में किसने की नीचता की सारी हद पार, सीधे व्यक्तिगत किसानों राय जानने के लिए क्लिक करे !
संदर्भ
[1] राज्यसभा में सांसदों की वेतन ओर भत्ता कटौती बिल पास