Two Story Gives Society A Challenge
केस 1: मुस्लिम महिला ने अपने सगे परिवार को ही ड्रग्स में फंसाया
दिनांक 23 Oct 2020 को मीडिया में एक न्यूज़ बड़ी चौंकाने वाली आई ! क़तर के दोहा में ड्रग्स डिलीवरी के जुर्म में 10 साल की सजा काट रहे निर्दोष विवाहित मुस्लिम पति पत्नी को क़तर जेल से छुड़ाने के लिए ‘नार्कोटिक्स विभाग’ अपनी ताकत झोंक रहा और कोशिश की जा रही उसे बचाकर भारत वापस लाया जाये ! असल में सन 2017, क़तर में हनीमून मनाने गए मुस्लिम जोड़े लेकिन एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनके एक बैंग से 4 किलो से चरस बरामद हुई थी ! कतर कोर्ट ने इन्हे 10 साल की सजा और एक करोड़ रु जुर्माना लगाया था !
कुछ साल पहले, ‘ओनिबा कुरैशी’ की शादी मुंबई के रहने वाले ‘शरीक कुरैशी’ से हुई ! शादी के बाद, लड़के की सगी आंटी ‘तबस्सुम’ ने उन्हें हनीमून ‘क़तर’ में मानते को कहती है ! काफी कहने पर शरीक क़तर जाने को हां कर देता है ! क़तर जाने के लिए शरीक और ओनिबा बंगलोर के होटल में पहुँचते है, जहाँ आंटी उन्हें खुदके द्वारा पैक किया एक बैग देती है ! नाविवाहित जोड़ा क़तर के लिए निकल जाते है ! दिनांक 06 Jul 2017 को क़तर एयरपोर्ट पर दोनों को जांच के लिए रोका जाता और तलाशी में उनके बैग से 4 किलो ड्रग्स निकलता है ! दोहा पुलिस उनके पासपोर्ट ज़ब्त कर उन्हें 10 साल के कैदी बना देती है !
दो साल बाद दिनांक 27 Sep 2019 को, मुस्लिम लड़की के पिता ‘शकील अहमद कुरैशी’ एनसीबी के डायरेक्टर ‘राकेश अस्थाना’ से मिलकर एक शिकायत देते और बताते की उनकी आंटी ने उन्हें ड्रग्स मामले में फंसा दिया है ! आंटी ‘तबस्सुम’ और उनका साथी ‘निजाम’ हनीमून पैकेज की आड़ में क़तर भेजती है ! मोदी सरकार एनसीबी को जांच के आदेश देती है और एनसीबी की जांच में पता चलता की उनकी सजी आंटी ‘तबस्सुम’, साथी ‘निजाम’ और कुछ साथी मिलकर एक ड्रग्स सिंडिकेट चलाते है ! एनसीबी के डायरेक्टर अस्थाना ने यह काम ‘वापस लाने का’ डिप्टी डायरेक्टर मल्होत्रा को दिया ! दिनांक 22 Dec 2019 को मुंबई पुलिस 13 ग्राम कोकीन के साथ ‘निजाम’ और आंटी ‘तबस्सुम’ को गिरफ्तार करती है ! दिनांक 26 Feb 2020 को चंडीगढ़ से 1 किलो 474 ग्राम चरस का पैकेट साथ में चार मेंबर ‘वेद राम’, ‘महेश्वर’, ‘शाहनवाज गुलाम’ और ‘शबाना’ पकडे जाते है जो ‘निजाम’ और उसकी पत्नी ‘शाहिदा’ मंगाते थे ! दिनांक 07 Sep 2020 को कोर्ट ने ‘निजाम’ को जमानत मिल गई और वो फ़रार हो गया था ! दिनांक 14 Oct 2020 को एनसीबी द्वारा निजाम और शाहिदा से पूछताछ में पता चलता है की मुस्लिम जोड़े को उसकी आंटी के साथ मिलकर चरस की जगह जर्दा बताकर भेजा था ! एनसीबी ने अपनी जांच की रिपोर्ट बताते हुए पूरी ताकत के साथ हर मोर्चे से उन्हें छुड़ाने के लिए क़तर भी जायेंगे ! [1]
नोट : ‘क़तर’ एक हनीमून स्थल है और मुस्लिम ही मुस्लिम का दुश्मन है अन्य कोई नहीं !
![]() |
Representation Image |
केस 2: दहेज़ के लिए मुस्लिम युवक ने निकला पत्नी को, देवर और जेठ ने किया रेप का प्रयास
दिनांक 24 Oct 2020, उत्तरप्रदेश की पीलीभीत जिले में सुनगढ़ी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने ससुराल वालो ने पिटाई और दुर्व्यहार के साथ देवर पर रेप का प्रयास की भी पुलिस को शिकायत दी है ! पीड़ित की शादी 2 साल पहले डालचंद महोल्ला के रहने वाले ‘जफ़र’ से महिला का निकाह हुआ था ! निकाह के दौरान मायके पक्ष ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज़ दिया था ! लेकिन ससुराल पक्ष के लोग और दहेज की मांग करने लगे जिसमे चार पहिया गाड़ी, सोने की चेन शामिल है ! पीड़ित परिवार द्वारा दहेज़ ना देने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था ! यहाँ तक उनके देवर ‘इमरान’ और जेठ उनके साथ रेप का भी प्रयास कर चुके है ! ससुराल वालो ने पीट-पीट कर घर से निकल दिया है ! पीडिता का कहना है की उसका देवर उसपर पहले से ही बुरी नजर रखता और छेड़छाड़ करता था ! दिनांक 12 Oct 2020 को ससुराल के लोगो ने पीड़ित के घर जाकर उसे जबरन ससुराल ले जाने का प्रयास किया और विरोध में मार पीट की ! पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस ने पति ‘जफ़र’, देवर ‘इमरान’, यासीन, नसरत बेग और फुल्बी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ! [2]
संदर्भ