Modi Govt Taken Pro-India & Anti-China Step
सरकार द्वारा विदेशी सामानों की सैन्य केंटिन में बिक्री पर रोक
दिनांक 24 Oct 2020, मोदी सरकार ने देश में आयात को कम करने के लिए एक और कदम उठा रही है ! असल में रक्षा मंत्रालय की एक कंपनी ‘कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट CSD’ ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को रफ़्तार देने के लिए देश भर में अपने 5000 स्टोर पर विदेशी सामानों की बिक्री को रोकने का फैसला लिया है ! भारत CSD स्टोर में 5500 सामानों में से 400 से सामानों विदेश से मंगाए जाते जिसमे ज्यादातर चीन से आयात होता है जैसे शराब, टायलेट ब्रश, डाइपर, कुकर, इलेक्ट्रिक केतली, सेंडविच टोस्टर, वेक्यूम क्लीनर, धुप के चश्मे, लेपटाप आदि शामिल है ! अब इस निर्णय से भारत में बने, भारत की कंपनियों द्वारा बनाए गए माल का ही इस्तेमाल होगा !
बिना टैक्स के सामानों की कीमत कम होने और विदेशी होने की वजह से, कार्ड होल्डर अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी समान दिलवाया करते है जिससे भारत सरकार को राजस्व में काफी नुकसान भी होता है ! ऐसा बताया जाता की कैंटीन में बिकने वाली शराब की 10 बोतलों में से केवल 4 जवानों के लिए होती और बाकी परिवार और दोस्तों के लिए ! इन तरह के कदम से भारत को मुख्य दो तरह के खास फायदे होंगे जिसमे भारत की कंपनियों को बढावा मिलेगा और दूसरी तरफ विदेशी मुद्रा खासकर डालर का भी बचत होगा ! अभी तक सरकारों ने इन नियम में बदलाव नहीं किये जिससे विदेशी कंपनियों खासकर चीन, ब्रिटेन, यूरोपियन देश इसका फायदा उठा रहे थे !
इसमे दूसरा पहलू यह भी पहली की सरकारों ने छोटे छोटे लेकिन भारत के भविष्य को लेकर कोई बदलाव नहीं किये थे जो अब की मोदी सरकार ने दुनिया की तरह चीन पर निर्भरता को देखते हुए विदेशी निर्भरता को कम करते हुए आत्म-निर्भरता की बढ़ावा दे रही है ! भारत और चीन के सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने तेजी विदेश से आयात सामानों, ऐप पर प्रतिबंध लगाएँ है जिससे चीन को झटका मिलता जा रहा है ! [1]
संदर्भ