नेताओं का दोहरा चरित्र क्यूँ, हत्या बलात्कार अपहरण राज्य जाती देखकर उठाये जा रहे, राजस्थान में देश में सबसे ज्यादा अपहरण होते एक आवाज़ नहीं - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Oct 1, 2020

नेताओं का दोहरा चरित्र क्यूँ, हत्या बलात्कार अपहरण राज्य जाती देखकर उठाये जा रहे, राजस्थान में देश में सबसे ज्यादा अपहरण होते एक आवाज़ नहीं

Politician's double standard on everything, now in rape case


Politician Double Standard On Two States

पाँच दुर्भाग्यपूर्ण घटनाये दो राज्य दो अलग अलग सरकारें

पहली घटना, दिनांक 28 Sep 2020 को चूरू, राजस्थान में सलाउद्दीन (वार्ड 3, रतननगर) ने ललिता नाम की 27 वर्षीय विवाहित महिला को जीप में खींच कर उसका अपहरण कर लिया ! करीब डेढ़ घंटे बाद, ललिता गंभीर और बेहोशी की हालत में परिवार को मिली और परिवार ने उसे चूरू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसको बीकानेर रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई ! परिवार ने बताया की ललिता को सलाउद्दीन ने अगवाकर जहर दिया ! इलाके के लोग, सलाउद्दीन की गिरफ़्तारी की मांग के चलते, मृतक ललिता की लाश जयपुर रोड पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे थे ! पुलिस ने मृतक के परिवार से 72 घंटे का वक्त माँगकर रोड खुलवाया ! [1] 


दूसरा घटना, दिनांक 30 Sep 2020 को अजमेर,राजस्थान में एक युवक ने दलित विवाहित महिला के साथ बलात्कार किया ! विवाहिता अपने ससुराल जा रही थी उसी दौराक गाँव का एक युवक ने बातों में उलझा कर खेतों में ले गया ! दलित महिला को बंधक बनाकर बलात्कार करता रहा ! देर रात जब युवक के सहयोगियों ने उसे तलाश करने की जानकारी दी और उसे उसके घर के पास छोड़ दिया गया ! पीड़ित महिला ने अपनी माँ को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, परिवार के नीचे ज़मीन खिसक गई ! परिवार ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है ! [2]


तीसरी घटना, दिनांक 26 Sep 2020 को जयपुर, राजस्थान में सुबह युवक विष्णु ने वैदिक कन्या कॉलेज के बाहर एक छात्रा गरिमा (उम्र २१) को पहले चाकू फिर देशी कट्टे से तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई ! हत्यारे को लोगो ने दौरा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि युवती की मौत हो गई ! अन्य साथी युवक फ़रार हो गया ! मृतका गरीमा झुझुनूं की रहने वाली थी, जयपुर में पढ़ाई कर रही थी ! [3]


चौथी घटना, दिनांक 30 Sep 2020 को जयपुर, राजस्थान के युवक रपक चैटर्जी (37 उम्र) जो गिरफ्तार किया गया जो लगातार विभिन्न महिलाओ के साथ दोखा देकर बलात्कार कर भाग जाता था ! बलात्कारी युवक सोशल मीडिया पर दोस्ती कर विदेश युवतियों जयपुर बुलाता था और होटल में ले जाकर दुष्कर्म कर झांसा देकर फ़रार हो जाता था जिसके खिलाफ दिल्ली में भी दो विदेशी महिलाओ से दुष्कर्म में दो मामले दर्ज है ! युवक ई-कॉमर्स का व्यवसाय करता और १२ भाषाओं का जानकर भी था ! विदेशी महिला से दिनांक 14 Aug 2020 को दुष्कर्म कर फ़रार होने के बाद महिला ने थाने में रिपोर्ट लिखा दी ! [4]


Hathras Police Denial Fake News Propaganda

पांचवी घटना, दिनांक 14 Sep 2020 को हाथरस, यूपी की 19 साल की महिला अपनी माँ के साथ खेत गई थी और लापता हो गई और बाद में पाया गया की उसको प्रताड़ित किया गया  साथ में गला घोटने का प्रयास किया गया ! महिला को अलीगढ के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में स्थानातरित कर दिया गया था जहाँ उसकी मृत्यु हो गई ! पुलिस ने उन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ! मुख्यमंत्री योगी ने महिला के पिता से बात कर आरोपी पे करवाई का आश्वासन दिया और एसआईटी का गठन कर दिया है ! प्रधानमंत्री ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी से भी बात की गई है ! [5]


नोट : सोशल मीडिया में फैलाई जा रही अफ़वाह जैसे मृतिका की जीभ काटी गई, आँख फोडी गई तथा रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई ! यह सब अफ़वाह थी, मेडिकल रिपोर्ट में जीब काटने व आंखे फोड़ने का कोई उल्लेख नहीं है, रीढ़ की हड्डी भी तोड़ी नहीं गई बल्कि गला दबाने के कारण रीढ़ ठीक से काम नहीं कर रही थी ! [6] वेबसाइट राजनेताओं का दोहरेपन की बात करेगी ना कि केस के अंदर की !



Indian politician double face

राजनेताओं का दोहरा रवैया क्यूँ

यूपी में एक महिला के रेप और हत्या बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन सिर्फ यूपी की घटना ही मसला है राजस्थान में हुई तीन दिन में चार घटना, उसका क्या, चुनिंदा दलित घटना का ही खंडन होगा, सब क्यूँ नहीं ! ऊपर से वेबसाइट के हाथ एक वीडियो लगा जिसमे म्रत्यक मनीषा ने वीडियो में काबुल किया जिसमे आपसी रंजिश थी और गला दबाया गया लेकिन ना रेप की बात सच है ना गला काटने की


म्रत्यक युवती का वीडियो 

लेकिन राजनेता कितने गिरते जा रहे ! देश में क्या जगह, राज्य, जाती और पार्टी की सरकार के आधार पर खंडन होगा ! रेपिस्ट को गोली मार देनी चाहिए लेकिन यही सरकार करे तो भी यही राजनेताओं दूसरी तरफ खड़े हो जायेंगे ! ऊपर आपको मैंने दो राज्यों में दो अलग सरकारों में रेप और हत्या के कांड हुए जो दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन कुछ नेता, महिला संगठन राजस्थान के मामले में चुप क्यूँ है ! उसके उदाहरण देखते है !

  • सोनिया गाँधी : एएनआई की अनुसार, सोनिया गाँधी ने विदेश से सरकार, प्रशासन और सीएम को कटघरे में खड़ा किया है ! [7]
  • कांग्रेस के अधिकारिक अकाउंट : एक वीडियो बना दिया साथ में जाती को आधार बनाकर लिखा की महिलाओ, बच्चों, अनुसूचित जातियों, पत्रकारों, शांति या एकता के लिए कोई जगह नहीं बची है ! भाजपा राज्य को नष्ट कर रही है जैसे वे राष्ट्र को नष्ट करने का इरादा रखते है ! [8] 
  • प्रियंका गाँधी : कल से अब तक नौ ट्वीट करके बयान दे चुकी जिसमे योगी सरकार से इस्तीफ़ा मांगते हुए सवाल कर रही की पिछले 14 दिनों से कहाँ सोए हुए थे आप ? क्यूँ हरकत में नहीं आयें ? और कब तक चलेगा ये सब ? कैसे मुख्यमंत्री है आप ? [9]
  • कांग्रेस स्टूडेंट हैंडल : सोशल मीडिया में एक अभियान चलाया जा रहा साथ में सवाल पूछ रहे की अपराधियों को ढाल क्यूँ दिया जा रहा है ? भाजपा चुप क्यूँ है ? उनके पोस्टर को स्वर्जनिक रूप से साझा करने के खिलाफ एनएसए क्यूँ लागू नहीं किया गया ? योगी इस्तीफ़ा दो ? [10] 
  • प्रवक्ता पवन खेडा : लिखते है, क्यूँ दोष २०२० को दे ? हमने दिन सरकारों को चुना, उनके लिए हम कीमत चुका रहे है ! [11]
  • अखिलेश यादव : सपा नेता ने करीब आठ ट्वीट और रीट्वीट किया है जिसमे भाजपा पर लिखते है हाथरस की गैंग रेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आख़िरकार दम तोड़ दिया ! नम आँखों से पु्ष्पांजलि! आज की असंवेदनशील सत्ता से अब कोई उम्मीद नहीं बची ! [12] 
  • स्वाति मालीवाल : आप पार्टी की दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने हाथरस की घटना पर सुप्रीम कोर्ट को लिखा जिसमे इंसानियत पर सवाल किये है ! मेरी रूह काप उठी है इस घटना से ! सुप्रीम कोर्ट से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है ! [13] 


Congress Pawan Kheda One Side Tweet On Up, No Tweet On Rajasthan

सोनिया गाँधी, प्रियंका गाँधी, अखिलेश यादव, कांग्रेस, सपा का एक भी ट्वीट या बयान नहीं राजस्थान राज्यों में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के लिए चुप है साथ में हाथरस के कांड पर झूठ फैला रहे है जबकि म्रत्यक युवती मरने से पहले वीडियो में कुछ और कह रही फिर भी सरकार को निशाना बनाया जा रहा !


अगर बनाया भी जा रहा तो फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत की भी निंदा होनी चाहिए और उनको भी सीट छोड़नी चाहिए ! क्या इसको राजनीति नहीं कहते है ! जिस राज्य में अपनी या अपने समर्थन की सरकार हो उसमे चुप रहना चाहिए ! क्या भविष्य दे रहे देश का दोहरेपन ! और एक चीज राजनेताओं के लिए दलित सिर्फ यूपी में होता, राजस्थान के लिए सबके सब चुप क्यूँ कभी सोचा !


संदर्भ

[1] दो दिन पहले की चूरू में महिला का अपहरण  

[2] अम्जेर में एक और अपहरण कर बलात्कार किया गया  

[3] राजस्थान के जयपुर में कन्या की कट्टे से गोलीमार हत्या 

[4] विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म 

[5] हाथरस की दुर्भाग्य पूर्ण घटना 

[6] अफवाहों से बचे  

[7] सोनिया गाँधी का यूपी सरकार पर निशाना  

[8] कांग्रेस के अधिकारिक मीडिया  

[9] प्रियंका गाँधी एक तरफ़ा ट्वीट और सवाल  

[10] कांग्रेस स्टूडेंट का ट्विटर अभियान  

[11] कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेरा  

[12] अखिलेश यादव का ट्विट 

[13] स्वाति मालीवाल का ट्विट 



Post Top Ad

Your Ad Spot