Recently Rapes And Arrested Details, Why Parties Silent
केस १ : अजमेर, राजस्थान में दो नाबालिक के साथ रेप तीन दिन
दिनांक 30 Sep 2020 को जी राजस्थान के अनुसार, 2 नाबालिक लड़कियों को कोटा, जयपुर अजमेर तक ले गए आरोपी। तीन दिन तक गैंगरेप किया नाबालिग लड़कियों के साथ। गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने पुलिस के सामने कुछ बोलने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी! ये पूरा मामला बारां के महिला थाने का है। [1]
2/
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) September 30, 2020
दोनों नाबालिग लड़की और नाबालिग आरोपी को पुलिस पकड़ कर लाई थी साथ। नाबालिग लड़कियों का पिता खुद गाड़ीपर ले गया था पुलिस को अपनी बेटियों के पास।लड़कियों के पिता ने पुलिस से आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की।बारां के महिला थाने का है मामला। @SinghviPratap@NirmalaSahriya
केस २ : आजमगढ़ में बच्ची से दानिश ने किया बलात्कार
दिनांक 01 Oct 2020 को पुलिस के अनुसार, उत्तरप्रदेश आजमगढ़ (जहाँ अखिलेश यादव एमपी) के जीयनपुर क्षेत्र के एक गाँव में आठ वर्ष की एक बच्ची के साथ 20 वर्षीया युवक दानिश ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया ! बच्ची की माँ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमे बताया आरोपी दानिश ने बच्ची को नहलाने के बहाने अपने घर ले गया था इसी दौरान बलात्कार की घटना को अंजाम दिया ! पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ! आगे की करवाई और जांच जारी है ! पीड़ित की माँ के अनुसार, बच्ची जब पड़ोसी के घर से वापस आई तो खून बह रहा और दर्द हो रहा था ! अस्पताल में लड़की की हालत गंभीर है ! बताया जा रहा की दानिश के घर से क़रीबी सम्बन्ध थे ! [2]
जनपद आजमगढ़ के थाना जीयनपुर क्षेत्र में नाबालिग बालिका से हुए दुराचार की घटना के संबंध में #spazh सुधीर कुमार सिंह का आधिकारिक वक्तव्य |@azamgarhpolice @digazamgarh @dgpup @adgzonevaranasi @Uppolice @News18UP @112UttarPradesh @aajtak pic.twitter.com/gHXFO682KI
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) September 30, 2020
केस ३ : बुलंदशहर में बच्ची के रिजवान ने किया बलात्कार
दिनांक 30 Sep 2020 को बुलंदशहर के नगला गोविन्दपुर गाँव में 20 वर्षीया रिज़वान ने अपने पड़ोस में रहने वाले लियाकत अली की 14 वर्षीया बेटी के साथ बलात्कार किया है ! रिज़वान के अच्छे सम्बन्ध थे परिवार के साथ ! पडिता के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट ! पुलिस ने बताया परिवार वाले ने वारदात के करीब 14 घंटे तक पंचायत करते रहे बाद में मामला दर्ज कराया ! रिज़वान को गिरफ्तार कर लिया गया है ! [3]
थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत एक युवती के साथ घटित दुष्कर्म की घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @bulandshahrpol द्वारा दी गई बाइट। @dgpup @Uppolice @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/PM0GAOaTsb
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) September 30, 2020
केस ४ : बलरामपुर में शहीद और साहिल ने किया गैंग रेप
दिनांक 01 Oct 2020 को आरोपियों ने एक 22 वर्षीय छात्रा को अगवा कर उसके साथ न सिर्फ गैंगरेप किया बल्कि उसके बाद पीड़िता के साथ वीभत्सता भी की, पैर और कमर तोड़ दिए ! इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद साहिल के रूप में हुई है । घटना उस वक्त हुई जब छात्रा एक कॉलेज में एडमिशन के लिए गयी हुई थी । घटना के बाद सड़क पर लावारिस हालात में दरिंदे उसे छोड़कर फ़रार हो गए ! लड़की को एक रिक्शा वाला एक नाबालिक बच्चे के साथ बेहोशी की हालत में तकरीबन 7 बजे लेकर आता है ! लड़की की हालत बेहद खराब थी और वो कुछ भी नहीं बोल पा रही थी. उसके हाथ पर ग्लूकोज चढ़ाने वाला वीगो लगा हुआ था जिसके कुछ घण्टे बाद ही उसकी मौत हो गयी ! [4]
यूपी के बलरामपुर में छात्रा के साथ गैंगरेप करके उसकी निर्मम हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। शाहिद और साहिल नाम के इन दरिंदों ने नशीला इंजेक्शन देकर पहले बच्ची के साथ गैंगरेप किया, फिर उसके दोनों पैर,कमर तोड़ दी! बुधवार को पीड़िता की मौत हो गई। pic.twitter.com/9Np0Ozrl4c
— Astha Kaushik (@Asthakaushik05) September 30, 2020
चुनिंदा घटनाओं पर ही क्यूँ बोलती सपा और कांग्रेस
फिर सवालिया निशान नेताओं पर, घटना करने वालो को जांच के बाद गोली मार देनी चाहिए ! सवाल यहाँ दूसरा है, राजस्थान के अजमेर से दो नाबलिको के साथ तीन दिन तक रेप की घटना सामने आई, आजमगढ़ में दानिश ने बच्ची का रेप किया, बुलंदशहर में रिजवान ने बच्ची के रेप किया और बलरामपुर में सहिद और साहिल ने महिला का गैंगरेप किया लेकिन वही लिबरल गैंग, वामपंथी मीडिया, कांग्रेस और सपा इन सब खामोश हैं उनको सिर्फ हाथरस पर ही खुदना है । इन जगहों इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद सब चुप्पी साधे हुए हैं ! हाथरस काण्ड पर ताबड़तोड़ ट्वीट और बयान देने वाली प्रियंका-राहुल, कांग्रेस, वामपंथी मीडिया, सपा नेता अखिलेश बिल्कुल खामोश हैं ! बताते चलें की राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं ! आजमगढ़ से अखिलेश यादव तो संसद है उनको वहाँ के बारे में नहीं पता चल रहा क्या ?
कांग्रेस की प्रियंका गाँधी की खुली पोल
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1311558863867408387संदर्भ
[1] कोटा राजस्थान में दो महिलाओ से तीन दिन तक रेप
[2] आजमगढ़ में आठ साल की बच्ची से रेप
[3] बुलंदशहर में रिजवान ने की नाबलित से रेप
[4] बलरामपुर के सहिद और शाहिल ने की छात्रा के साथ रेप