अपराध : कानपुर में लव जिहाद, राजस्थान में नाबालिक से रेप, जमशेदपुर में हुए गैंगरेप - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Oct 12, 2020

अपराध : कानपुर में लव जिहाद, राजस्थान में नाबालिक से रेप, जमशेदपुर में हुए गैंगरेप

More Rape In Rajasthan, Love Jihad In Kanpur, GangRape In Jamshedpur

Rajasthan Rape Case, UP Love Jihad Case, Jharkhand Rape Case

केस 1 : 68 साल के बुजुर्ग ने किया नाबालिक का रेप, राजस्थान

दिनांक 11 Oct 2020, राजस्थान में झालावाड़ जिले के झालरापाटन इलाके में एक मानसिक रूप से विकलांग ‘17 वर्षीय नाबालिक लड़की’ के ‘68 साल के बुजुर्ग’ ने बलात्कार किया ! उस बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया जो उसी के घर में एक हिस्से में रहता था साथ में पड़ोस में दुकान चलाता था ! कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ! माता और पिता की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की अक्सर बुजुर्ग की दुकान पर जाती थी लेकिन बुधवार मतलब दिनांक 07 Oct 2020 को उसके साथ बलात्कार किया गया ! [1]



Love Jihad Girl's Mother - Navbharatimes

केस 2 : कानपुर के जुही लाल कालोनी में एक और लव जिहाद

दिनांक 11 Oct 2020, उत्तरप्रदेश के कानपुर में पिछले कुछ समय पहले भी छह से ज्यादा लव जिहाद मामले आया था जिसमे एक मामला शालिनी यादव का भी था लेकिन अब उसी इलाके में फिर एक और जबरन धर्म परिवर्तन, निकाह का मामला सामने आया है ! कुछ दिन पहले घर (पनकी) से लापता हुई 20 वर्षीय लड़की के परिवार ने ‘जुही लाल कालोनी’ में रहने वाला मुस्लिम युवक सलमान के खिलाफ ‘बेटी के अपहरण’ की शिकायत लेकर थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया ! माँ ने बताया, सलमान उसके साथ अत्याचार कर रहा है, माँ बेटी दोनों दादा नगर में एक फ़ैक्टरी में काम करते थे लेकिन बेटी कई बार मौसी के जुही लाल कालोनी में रुक जाती थी जहाँ पास में रहने वाले सलमान ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और भागा ले गया ! पुलिस की जाँच में पता चला की सलमान (जो बनियान का कारखाना चलता है) ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया अब उसका नाम ‘जोया शेख’ है जिसमे बेटी के साथ कोर्ट में शादी भी कर ली है ! इसकी जांच एसआईटी को शौप दी गई है ! [2] पहले भी हिंदू संगठनों और परिवारों ने आरोप लगाया है की शहर में संगठित लव जिहाद गिरोह काम कर रहा है


वहीं पनकी थाना के थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने ऑप इंडिया से बात करते हुए इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, महिला ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह कई स्थानीय पत्रकारों के साथ आई थीं। उन्होंने (युवती की माँ) बताया कि उनकी बेटी बिना बताए घर से चली गई है। उस दिन डाक से हाईकोर्ट की सूचना आई थी कि युवती ने सातवें महीने (जुलाई) में ही शादी कर ली थी। हाईकोर्ट में रिट संख्या 14335 के तहत, इसमें हाईकोर्ट ने बाकायदा डायरेक्शन दे दिया कि इस नाम (ज़ोया) से परिवर्तन करके युवती ने शादी कर ली। इसलिए इन पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न की जाए। यह आदेश 23 सितंबर 2020 को आ गया था और युवती की माँ ने शिकायत दर्ज कराई हाईकोर्ट से नोटिस मिलने के बाद। अब हाईकोर्ट का निर्देश जारी होने के बाद हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं



Jamshedpur Rape Case

केस 3 : जमशेदपुर में बॉयफ्रेंड से साथ घूमते समय हो गया गैंगरेप

दिनांक 10 Oct 2020, झारखण्ड के जमशेदपुर में 17 वर्षीय लड़की के साथ पाँच लड़कों ने सामूहिक बलात्कार किया जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है ! लड़की दिनांक 06 Oct देर रात बागबेड़ा इलाके में अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाहर घूम रही थी जब पांच आरोपी मौके पर पहुचे और उसको बन्दूक की दम पर गौशाला ले जाकर बॉयफ्रेंड को बाँधकर लड़की के साथ गैंगरेप किया ! पाँच आरोपी में से एक नाबालिक था जिसे बल गृह भेज दिया गया है और अन्य चार आरोपी (शंकर तिउ, रोशन कुजुर, सूरज पत्रो और सनी सोरेन) को जेल भेज दिया गया है जिनके पास से एक पिस्तौल और दो ज़िन्दा गोली मिली है ! पुलिस जाँच में लड़की ने पहले डांस क्लास से अपहरण बताया लेकिन झूठ निकला ! [3]


नोट : आप नेता, सपा नेता, कांग्रेस के राहुल-प्रियंका, पत्रकार अरफा, राणा अय्यूब, रवीश कुमार, राहुल कँवल, राजदीप, यह सब यूपी में एक साज़िश में भी एक्टिव रहने वाले इन सब पर चुप क्यूँ है ! सवाल अपने आप से करिये !


संदर्भ

[1] बुजुर्ग ने की नाबालिक के साथ बलात्कार 

[2] कानपुर में एक और लव जिहाद 

[3] बॉयफ्रेंड के घूमने निकली थी 


Post Top Ad

Your Ad Spot