Kashmir's Maulana arrested for Illegal activites, Rajasthan Mla Blame Gehlot
#Breaking | J&K: 13 school students who allegedly joined terror outfits & 3 teachers have been arrested.
— TIMES NOW (@TimesNow) October 13, 2020
Pradeep Dutta with details. pic.twitter.com/y8jnNwQGvp
केस १ : कश्मीर में मुस्लिम शिक्षकों को अवैध गतिविधियों के लिए किया गिरफ्तार
दिनांक 13 Oct 2020, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के एक धार्मिक स्कूल में तीन शिक्षक (सिर्फ नाम के) को ‘पढाते समय घृणा फ़ैलाने’ के लिए पीएसए के तहत गिरफ्तार किया है ! जांच एजेंसियों की जाँच में पता चला की 13 स्कूली छात्र उग्रवादी गुटों में शामिल हो गए जिसके बाद उन तीनों को स्कूल ‘सिराज-उलूम इमाम साहिब’ से गिरफ्तार किया गया ! यह स्कूल प्रतिबंधित ‘जमात-ए-इस्लामी’ संगठन से संबंधित है साथ में इस स्कूल से पहले भी तीन ‘अब्दुल अहद भट’, ‘रौफ भट’ और ‘मोहम्मद युसूफ वाणी’ को गिरफ्तार किया जा चुका है ! इस स्कूल के पूर्व छात्र ‘सज्जाद भट’ उस आतंकी संगठन में शामिल था जिसने Feb 2019 को पुलवाना में सीआरपीएफ के खाफिले पर हमला किया था और 40 जवान शहीद हो गए थे ! इस स्कूल में छात्र खासकर साउथ कश्मीर के कुलगाम, पुलवाना और अतंतनाग से आते है ! [1]
राजस्थान कांग्रेस में फिर से बग़ावत। कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने अशोक गहलोत सरकार पर ये बड़ा आरोप लगाया है. बैरवा ने कहा है कि जब भी मैं दलितों के काम के लिए कोई कागज देता हूं वह काम नहीं होता है.
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) October 13, 2020
केस २ : राजस्थान कांग्रेसी नेता का आरोप दलित की सुनवाई नहीं होती
दिनांक 13 Oct 2020, राजस्थान के दिखावटी भूचाल के बाद, कांग्रेस के विधायक ‘बाबूलाल बैरवा’ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री ‘अशोक गहलोत’ पर ‘दलितो की अनदेखी’ करने का गंभीर आरोप लगाया ! आरोप है की जब भी कांग्रेसी विधायक बाबूलाल मुख्यमंत्री गहलोत को कोई भी कागज़ देते है तो वो काम पूरा नहीं होता जिसका एक उदाहरण के रूप में हुए चार ट्रान्सफर में तीन दलित थे ! बाबूलाल ने और आरोप लगाया जिसमे कहते है “हमारे नेता राहुल गाँधी कहते है की भाजपा दलितों और अल्पसंख्यको को इंसान नहीं समझती है जबकि हकीक़त यह है की यह सब खुद कांग्रेस पर ही चरितार्थ हो रहा है, अब राहुल गाँधी जी इसपर क्या कहते है इसका इंतजार रहेगा ! मुझे टिकट दिलवाने में गुर्जरों के वोट का अहम योगदान है, गहलोत के सैनी और माली ने तो मुझे वोट ही नहीं दिया था !” [2]
A woman named Anjana Tiwari set herself on fire at the assembly gate in Lucknow, Uttar Pradesh.
— Mon Mohan (@MMGogoi) October 13, 2020
Hospitalized in critical condition.
She changed her religion & married. She was named Aisa. Her husband is in Saudi.
Police started investigation.#Luckhnow pic.twitter.com/2lpYkIsZT6
केस ३ : लखनऊ में मुस्लिम परिवार से परेशान ने लगाई आग
दिनांक 13 Oct 2020, उत्तरप्रदेश के लखनऊ में महाराजगंज की रहने वाली एक महिला ने मुस्लिम परिवार से तंग आकर विधानसभा के सामने खुद को आग लगा ली ! मौके पर कोई महिला सिपाही मौजूद ना होने की वजह से पुरुष सिपाही ने हर संभव कोशिश करता दिखा ! दुर्भाग्य है की वहाँ कई मीडिया चैनल के कैमरा ताने वीडियो बनाने में व्यस्त थे लेकिन आग बुझाने में सिर्फ पुरुष सिपाही और एक व्यक्ति शामिल, बाकी तो तमाशाहीन बने वीडियो रिकार्ड करने में लगे थे ! उस महिला को पुलिस वालो ने जीप में बैठकर अस्पताल भेजा !
यह महिला का नाम ‘अंजना तिवारी’ हुआ करता था जो सेकुलर विचार वाली लड़की थी, लड़की ने परिवार और समाज के खिलाफ जाकर मुस्लिम ‘आसिफ’ से निकाह कर अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था जबकि ‘आसिफ’ शादी के बाद सउदी अरब चला गया है ! आसिफ़ के परिवार ने युवती के ऊपर दहेज़ उत्पीडन और वैवाहिक जीवन खराब करने लगे ! महिला की पहले शादी अखिलेश तिवारी से हुई थी बाद में तलाक होने के बाद मुस्लिम युवक से शादी की और धर्म परिवर्तन किया ! [3]
संदर्भ