Congress Leader Using Fake Photos To Distributing Fake News.
कांग्रेसी नेता अलका लम्बा ने फिर फैलाई फेंक न्यूज़
दिनांक 13 Oct 2020 को पूर्व आप नेता और वर्तमान कांग्रेसी नेता अलका लम्बा ने ट्विट्टर पर ‘न्यूज24’ की एक पोस्ट को शेयर करते हुए बीजेपी राज्य पर हमला किया जिसमे लिखा था “गुंडे बदमाशो द्वारा ऐसा प्रचार प्रसार तो मात्र भाजपा के राज में ही संभव है...राम राम!” असल में ‘न्यूज़ 24’ ने ‘मेरठ पुलिस’ को टेग करते हुए एक न्यूज़ ट्विट्टर पर शेयर की जिसमे “जोंटी बदमाश नाम के व्यक्ति ने एक विज्ञापन दिया था, धमकी के 1000रु, कुटाई के 5000रु, घायल करने के 10000रु और मरने के 55000रु के रेट सेट किये हुए थे !” लेकिन उसमे ‘न्यूज़24’ ने कहीं भी किसी नेता का नाम तक नहीं था ! [1]
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) October 13, 2020
कांग्रेसी नेता अलका लम्बा पहले भी कई बार फेंक न्यूज़ फैलाते हुए पोल खुली है, एक बार फिर ‘मेरठ पुलिस’ ने इसकी पोल खोली, बताया की “उपरोक्त प्रकरण के संदर्भ में छानबीन किया गया तो यह गंगानगर, राजस्थान से संबंधित पाई गई थी ! वर्ष 2019 में फेसबुक पर इसे अपलोड किया गया था ! जिसका मेरठ और उत्तरप्रदेश से कोई संबंध नहीं था !” कांग्रेसी नेता अलका लम्बा ने उत्तरप्रदेश को बदनाम करने के लिए फिर से राजस्थान के गुंडे को यूपी के गुंडा बताकर साथ में बीजेपी से जोड़कर खुद की बदनामी करा बैठी ! जिसको लेकर कांग्रेसी नेता अलका को अपना ट्वीट हटाना पड़ा !
![]() |
Congress Leader Alka Lamba Tweeted Fake Photo |
दिनांक 12 jun 2020 को कांग्रेसी नेता लाका लम्बा ने फर्जी न्यूज़ फैलाते हुए और सनातन धर्म को बदनाम करते हुए एक फोटो के साथ लिखा “धार्मिक स्थलों को तो मात्र दक्षिणा के लिए ही खोला गया है” था ! कांग्रेसी नेता अलका ने जो फोटो लगाई वो चार साल पुरानी फोटो थी जिसको इंडियाटुडे के पुरुषोत्तम दिवाकर ने राजस्थान के जोधपूर स्थित ‘शनिदेव मंदिर’ की थी ! झूठी न्यूज़ फ़ैलाने में इनका रिकार्ड पहले से खराब है !
Priyanka Gandhi Tweeted Fake Photo |
ऐसा पहली बार नहीं, कांग्रेस की प्रियंका गाँधी ने दिनांक 19 Jul 2020 को एक बाढ़ पीड़ित की फोटो का असाम, बिहार, यूपी की बताकर ट्विट किया था जबकि वो फोटो सन 2017 में बिहार के अररिया जिले की थी ! ऐसे ही बिहार कांग्रेस ने 04 Aug 2020 को एक बाढ़ की फोटो शेयर की जिसमे फोटो को मुजफ्फनगर, भागलपुर, पटना की बताकर फर्जी न्यूज़ फैला रहे थे जबकि वो फोटो बंगाल में आयें गंभीर चक्रवर्ती तूफ़ान ‘अम्फान’ के समय की थी !