NDTV Fake News On Tanishq Controversy Specially Gujarat
एनडीटीवी ने तनिष्क को लेकर फैलाया झूठ
दिनांक 14 Oct 2020, एनडीटीवी न्यूज़ चैनल ने एक झूठी न्यूज़ चलाई जिसमे बताया की “सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद, तनिष्क के कच्छ, गुजरात के शो रूम पर भीड़ ने हमला किया है !” जबकि एक दिन पहले ही गुजरात शो रूम ने उस एड पर माफ़ी मांगी और एड का विरोध भी किया था ! एनडीटीवी ने आगे कहा की “स्थानीय सिपाही का कहना है की पुलिस इलाके में गस्त कर रही थी और तनिष्क की दुकान को धमकियाँ मिली !”[1]
![]() |
NDTV Tweet |
NDTV means Fake News https://t.co/ocrCFgPQTg pic.twitter.com/3xUsDrc4jZ
— Political Kida (@PoliticalKida) October 14, 2020
गुजरात पुलिस और तनिष्क शोरूम का खंडन
इंडिया टीवी की भी रिपोर्ट में साबित हुआ की ऐसा कोई हमला नहीं हुआ ! रिपोर्ट के अनुसार, कच्छ के पुलिस अधीक्षक ‘मयूर पाटिल’ ने कहा की “ऐसा कोई हमला नहीं हुआ है !” साथ में शो रूम मैनेजर और स्थानीय पुलिस ने भी “एनडीटीवी में चल रही खबरों को ख़ारिज कर दिया है जिसमे तनिष्क के विज्ञापन से नाराज कुछ लोगो ने शोरूम पर हमला किया था !” [२]
This is fake news. I just spoke to the store manager at Tanishq Gandhidham. I hope @TanishqJewelry too issues a clarification on this. Are they hand in gloves with NDTV in this victim playing? pic.twitter.com/Gp1LrZo6jg
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) October 14, 2020
एक यूज़र ‘डॉक्टर नील’ ने तनिष्क के गुजरात के गाँधीघाम शो रूम पर फोन करके भी पूछा की अपने शो रूम पर हमला हुआ है क्या ? तो सामने से जवाब में मना किया जाता है लेकिन जब यूज़र ने बताया की आपकी न्यूज़ एनडीटीवी में चलाई जा रही, एक बार न्यूज़ देखिये, न्यूज़ के लिए बना रहे होंगे !” बाकी आप आगे सुन सकते है ! लेकिन यह एनडीटीवी न्यूज़ के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है ! [3] ना तो एनडीटीवी के उस सिपाही का नाम खोला ना अपने सोर्स को खोला !
चमचो, देशद्रोहीयो और @ndtv वालों के मुँह पर एक बार फिर से जोरदार तमाचा #FakeNews pic.twitter.com/dczZ3XdPvy
— Sunil Nunia (@Sunilnunia11) October 14, 2020
संदर्भ