सपा नेता-बदमाश वीरे यादव की संपत्ति कुर्क, फिरोजाबाद में अवैध असलाह फ़ैक्टरी ज़ब्त, बुलंदशहर में कार चोर गिरोह पकड़ा, रायबरेली में गाँजा व्यापारी पकड़े ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Oct 16, 2020

सपा नेता-बदमाश वीरे यादव की संपत्ति कुर्क, फिरोजाबाद में अवैध असलाह फ़ैक्टरी ज़ब्त, बुलंदशहर में कार चोर गिरोह पकड़ा, रायबरेली में गाँजा व्यापारी पकड़े !

UP Police Seized Illegal Cars, Properties, Bike, Etc Of Gangster Or Other.


Bulandsahr, Rai Barelly, Hardoi SP Leader Gangster, Firozabad Illegal Arms Factory, Ganga

केस 1 : हरदोई के सपा बदमाश वीरेंद्र यादव पर करवाई

दिनांक 15 Oct 2020 को उत्तरप्रदेश की हरदोई पुलिस ने हरदोई के कुख्यात बदमाश, भू-माफ़िया और समाजवादी पार्टी का ज़िला महासचिव ‘वीरेंद्र सिंह यादव’ उर्फ ‘वीरे यादव’ और ‘रामसागर यादव’ की 4.5 करोड से ज्यादा की संपत्ति ज़ब्त कर चुकी है ! ‘वीरे यादव’ अरवल थाना क्षेत्र के बग़दादपुरवा का निवासी जिसका पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है ! योगी सरकार के आदेश पर माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत, ‘वीरे यादव’ और ‘रामसागर यादव’ के 3 माकन, 1 कालेज, 19 दुकाने और 21 अन्य संपत्ति को कुर्क/जब्त कर लिया गया है ! जिसपर हमेसा की तरह सपा ने फिर साजिश का आरोप लगाया जबकि सरकार लगातार बदमाशो पर करवाई कर रही है ! [1] 



केस 2 : फिरोजाबाद में अवैध असलाह फ़ैक्टरी पर करवाई

दिनांक 14 Oct 2020 को उत्तरप्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस ने टूंडला के द्रस्तिगत जनपद में अवैध असलाह बनाने वाली फ़ैक्टरी से एक युवक ‘जिसके साथ भारी मात्रा में असलहो के साथ’ को गिरफ्तार किया है ! पुलिस के अनुसार, मुखबिर की मदद से महोल्ला ‘कबीर नगर’ गली नम्बर पाँच से ‘टीटू कुमार’ पुत्र ‘लालसिंह’ को अवैध हथियार बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है लेकिन एक अन्य साथी ‘गुड्डू मियां’ पुत्र ‘नामालुम’ मौके से फरार हो गया ! इनके पास से 12 अद्धबने तमंचे 315 बोर, 02 अद्ध तमंचे 12 बोर और अन्य समन उपकरण मिले थे ! [2]  



केस 3 : बुलंदशहर कार चोर गिरोह गिरफ्तार

दिनांक 15 Oct 2020 को उत्तरप्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार किया है जिसमे आठ शातिर कार चोर शामिल है ! इनके पास से बिना कागज़ की 21 बाइक और स्कूटी, अवैध असलाह, छुरी सहित नाजायज चीज़े बरामद हुए है ! यह गिरोह चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी को चोरी करने के बाद उसको काटकर उसके पार्ट्स का कारोबार कर रहे थे ! इन बरामद मोटरसाइकिल में पाँच मोटरसाइकिल वो है जिनकी रिपोर्ट अलग अलग थानों और क्षेत्रो में दर्ज है ! [3]  



Rai Barelly Police Arrested Ganja Gang Supplier From Punjab, Bihar, Rajasthan.

केस 4 : रायबरेली गांजा तस्कर गिरोह गिरफ्तार

दिनांक 14 Oct 2020 को उत्तरप्रदेश की रायबरेली पुलिस ने मुंशीगंज तिराहे से गांजे से लदा ट्रक (PB29 M 7317) को पकड़ लिया जिसमे बिहार, राजस्थान और पंजाब के रहने वाले 06 तस्करों को गिरफ्तार किया गया साथ में एक स्कोर्पियो (BR03 PA 2870), 04 क्विंटल और 75 किलो ज़ब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 1.25 करोड़ रुपये है ! ट्रक को आंध्रप्रदेश से उत्तरप्रदेश और बिहार लाकर बेचा जा रहा था जिसमे ट्रकों की नम्बर बदलकर अवैध गांजे व्यापार करते थे ! पकड़े गए गिरोह में, एक जीतेन्द्र सिंह जो अमृतसर-पंजाब का रहने वाला, दूसरा रियाज जो हनुमानगढ़-राजस्थान का रहने वाला, बाकी अन्य विकास कुमार, संजय सिंह, धनंजय सिंह और राजन कुमार यादव जो भोजपुर-बिहार का रहने वाले है ! [4] 



9 साल की जलवायु कार्यकर्ता ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर  


संदर्भ

[1] हरदोई सपा बदमाश नेता पर करवाई 

[2] फिरोजाबाद में पकड़ी गई अवैध फ़ैक्टरी  

[3] बुलंदशहर पुलिस ने पड़के कार-बाइक गैंग 

[4] रायबरेली पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा 

Post Top Ad

Your Ad Spot