Congress Leader’s Son Arrested Who Forced Women Set Self On Fire
कांग्रेसी नेता के लड़के ने आत्मदाह के लिए भडकाया
दिनांक 13 Oct 2020 को एक युवती अंजना तिवारी उर्फ आयशा ने यूपी विधानसभा के सामने स्वयं को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी वो कल रात दिनांक 14 Oct 2020 को लखनऊ के सिविल अस्पताल में आखरी शांस ली ! मृतक महिला ने डीआईजी को शिकायत पत्र में कहा था की वह अपनी बहन के साथ दुकान में काम कर रही थी वहाँ उसकी मुलाकात आसिफ से हुई थी ! आसिफ ने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ बलात्कार किया था जिससे बचने के लिए आसिफ ने मौलवी के पास जाकर शादी की ! कुछ दिन में ही आसिफ खाड़ी देश चला गया और वहाँ से धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था ! जब आसिफ के परिवार से संपर्क किया तो परिवार ने उसे अस्वीकार कर दिया और आसिफ ने पैसे भेजना भी बंद कर दिए थे ! उसके परिवार ने इस्लाम में परिवर्तन होने के लिए कहा था ! [1]
#BREAKING | UP विधानभवन के बाहर खुद को आग के हवाले करने वाली महिला की हुई मौत@myogiadityanath @CMOfficeUP @Uppolice #Anjali @VHPDigital @BJP4UP #LoveJihad @himaninaithani @Sumit_Zee pic.twitter.com/YpJHL3L2N6
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) October 14, 2020
महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल ‘सुखदेव प्रसाद’ का बेटा ‘अलोक प्रसाद’ को गिरफ्तार किया गया है साथ में कांग्रेसी नेता अलोक प्रसाद की लोकेशन भी मृतक महिला के आत्मदाह के आसपास मिली ! हजरतगंज पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ! [2]
बंगलोर दंगों में भी कांग्रेस नेता का नाम
मई 2020 के बंगलोर दंगे मामले में दिनांक 14 Oct 2020 को कर्णाटक क्राइम ब्रांच ने 850 पन्नों की चार्जशीट में कांग्रेसी नेताओं का नाम सामने आया है जिसमे एक कांग्रेसी नेता ‘कलीम पाषा’ पहले ही पहले ही गिरफ्तार हो चुके, अब कांग्रेस के पूर्व मेयर ‘आर सपंथ राज’ और कांग्रेस के कार्पोरेटर ‘अब्दुल रकीब जाकिर’ का नाम भी शामिल है ! ‘संपथ राज’ ने अपने ही पार्टी के दलित विधायक ‘अखंड श्रीनिवास मूर्ति को निशाना बनाने के लिए केरल का संगठन एसडीपीआई की मदद ली थी ! पुलिस ने संपथ और जाकिर को 51 वे और 52 वे नंबर का आरोपी बनाया है ! [3]
हाथरस कांड को भड़काने में भी कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
दिनांक 08 Oct 2020 को कांग्रेसी नेता श्योराज जीवन वाल्मीकि को हाथरस मामले में दंगे कराने (जातियों को लड़ाने) के मामले गिरफ्तार किया था ! रिपब्लिक भारत ने हाथरस मामले में श्योराज का स्ट्रिंग ऑपरेशन किया था जिसमे खुद कांग्रेसी नेता ने काबुल किया था की दो इधर के मरेंगे और दो उधर के मरेंगे, तब बड़े नेता जैसे राहुल गाँधी को लायेंगे ! श्योराज ने वीडियो में काबुल किया था दलित और ठाकुर समाज को लड़ाने के लिए कैसे साज़िश रच रही थी कांग्रेस ! इनके ऊपर राष्ट्रद्रोह मामले में केस दर्ज हुआ ! [4]
अमेठी वाली माँ-बेटी का विधानसभा आत्मदाह मामला
दिनांक 17 Jul 2020 को लखनऊ के विधानसभा के सामने दो महिला ‘साफिया-गुडिया’ ने कांग्रेस नेता ‘अनूप पटेल’ और ओवैसी नेता ‘कदीर खान’ के उकसावे में पेट्रोल डाल कर आग लगा ली थी जिसमे कांग्रेसी नेता सहित चार लोग गिरफ्तार हुए थे ! महिलाये कांग्रेसी नेता के दफ्तर गई थी जहाँ अनूप पटेल ने उनसे बात की थी और उसे अमेठी से लखनऊ पहुँचाने का भी काम किया था ! [5]
दिल्ली दंगो में कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
दिसंबर 2019 से फरबरी 2020 के बीच दिल्ली में शाहीन बाग के नाम पर हुए दंगों भड़काने में कांग्रेसी नेता और पूर्व पार्षद ‘इशरत जहाँ’ को ‘गैरकानूनी गतिविधियां रोकथान अधिनियम’ के तहत गिरफ्तार किया गया जिसमे अधिकारी अंकित शर्मा सहित 53 से अधिक लोग मारे गए थे साथ में 400 से ज्यादा लोग घायल हुए थे ! दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के भी बताया गया था ! इस दंगों में हिंदू परिवारों के चुन चुन कर दुकानें और गाडियां जलाई गई थी जिसमे एम-परिवहन ऐप का इस्तेमाल किया गया था ! [6] इन दंगो में तीन गवाहों ने कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद, उदित राज और कम्युनिस्ट वृंदा करात का भी नाम लिया है ! [7]
संदर्भ
[1] लड़की का शिकायत और मरने की खबर
[2] कांग्रेसी नेता के लड़के को गिरफ्तार
[3] बंगलोर दंगो में कांग्रेसी नेताओ के नाम
[4] हाथरस मामले में जातीय दंगे करवाने के गिरफ्तार
[5] अमेठी की दो माँ-बेटी ने विधानसभा के सामने आत्मदाह
[6] कांग्रेसी नेता इसरतजहाँ को गिरफ्तार किया
[7] तीन गवाहों ने कांग्रेस का नेता सलमान खुर्शीद और उदित राज का भी नाम लिया