Once Again, Congress Against Hindu And National Interest
केस 1 : कांग्रेस का मदरसों को फंड, हिन्दुओ की आस्था पर विरोध
दिनांक 16 Oct 2020, टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट, राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने राज्य के मदरसों को अनुदान प्राप्त करने के लिए 14 Oct से 29 Oct तक आवेदन दाखिल करने को कहा है ! सरकार मदरसे के विकास के नाम पर मदरसे का कुल खर्च 15-25 लाख प्रति साल प्रति मदरसा का 90% वहन करेगी ! कांग्रेस सरकार सन 2019 में बजट से 7 करोड़ देने का ऐलान किया था ! [1] जबकि महाराष्ट्र की तिगड़ी सरकार ने जुलाई २०२० में 121 मदरसों को करोड़ो का फंड दिया था साथ में दिल्ली की आप सरकार ने मस्जिद के इमामों की 10000 Rs प्रति माह से 18000 रु प्रति माह कर दिया था !
वही एक तरफ, कांग्रेस के केंद्रीय नेता उदित राज ने भारतीयों की आस्था पर उत्तरप्रदेश द्वारा कुम्भ का आयोजन पर 4200 करोड़ के खर्च का विरोध किया और उसको बंद करने पर बात की है साथ में कहा था राज्य का कोई धर्म नहीं होता ! लेकिन दूसरी तरफ, राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा मदरसों को खुद ही नोटिस जारी किया उसपर कांग्रेस सभी नेता चुप साध रखी है ! [2]
Document emerges showing Congress funding Madrassas in Rajasthan.
— TIMES NOW (@TimesNow) October 16, 2020
Details by Mohit Bhatt and Arvind. pic.twitter.com/cz41zXj6dK
जबकि असल में सच्चाई यह है, कुम्भ मेला विश्व में कई देशों के लोग शामिल हुए थे जिसमे राज्य सरकार का 2000 करोड़ और 2200 करोड़ केंद्र सरकार द्वारा किया गया था लेकिन ‘भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)’ के उस समय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में खासकर यूपी को 1.2 लाख करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ होगा जिससे राजस्थान, उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश और पंजाब को भी फ़ायदा हुआ था साथ में लाखों को नौकरी और धंधा भी मिला था ! [3]
केस 2 : कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम धारा 370 फिर समर्थन
दिनांक 16 Oct 2020 को कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर के देशद्रोही बातें करने वाले नेता पीडीपी महबूबा और फारुख अब्दुल्ला का साथ देते हुए कहा, केंद्र सरकार को धारा 370 के विशेष प्रावधान हटाने संबंधी फैसलों को निरस्त करना चाहिए ! कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्होंने कहा, कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लोगो की स्थिति और अधिकारों की बहाली के लिए भी दृढ है साथ में केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा के दलों और लोगो को अलगाववादी या राष्ट्र विरोधी के रूप में देखना बंद करना चाहिए ! [4]
केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर की मुख्यधारा के दलों और लोगों को अलगाववादी या राष्ट्र विरोधी के रूप में देखना बंद करना चाहिए।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 16, 2020
हाली में फारुख अब्दुल्ला ने देश के अंदरूनी मामले में चाइना को बीच में लाने पर धमकी दे रहे थे जिसका साथ अब कांग्रेस के नेता खुलकर कर रहे ! यही अब्दुल्ला और महबूबा परिवार कांग्रेस के साथ लाल चौक पर भारत के झंडे फहराने पर खून की बात करते थे वो आज चीन को भारत के अंदरूनी मामले में खींच रहे ! एक बात और अब्दुल्ला परिवार आज से नहीं इनके पिता के ज़माने से देश विरोधी रहा है जो कांग्रेस के नेहरु और गाँधी जी ने जेल से दो बार निकल वाया था साथ एक बार तो विदेश भाग गए थे कांग्रेस ने इन्हे वापस बुला लिया था !
देश की जनता को सोचना होगा, यह वही कांग्रेस है जो राम मंदिर के खिलाफ केस लड़ रही थी, यह वही कांग्रेस है जो राम काल्पनिक बता रही थी, यह वही कांग्रेस है जो धारा 370 का खुला समर्थन करती रही, यह वही कांग्रेस है जो कश्मीर में हिन्दुओ का कत्लेआम के समय चुप थी, यह वही कांग्रेस है जो हिन्दुओ की आस्था का विरोध करती और लेकिन दूसरे धर्म का समर्थन करती सेकुलरिस्म के नाम पर, यही वही कांग्रेस है जो देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला हक बताती है, यह वही कांग्रेस है जो आर्मी से सबूत मांगते है!
आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
संदर्भ
[1] कांग्रेस की गहलोत सरकार मदरसों को दे रही करोड़ों रूपए
[2] कांग्रेस के बड़े नेता उदित राज ने भारतीयों की आस्था का किया विरोध