कांग्रेस गठबंधन ने दी पटना ब्लास्ट के आरोपी और देशद्रोह आरोपी जिन्ना के समर्थक को टिकट ! शशि थरूर ने फिर कराई भारत की बदनामी पाकिस्तानी मंच से ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Oct 18, 2020

कांग्रेस गठबंधन ने दी पटना ब्लास्ट के आरोपी और देशद्रोह आरोपी जिन्ना के समर्थक को टिकट ! शशि थरूर ने फिर कराई भारत की बदनामी पाकिस्तानी मंच से !

Congress Communist Alliance Gave Ticket To Bomb Blast, Bollywood Again Blows up Lord’s Joke


Congress Stand Alway With Anti NAtional Or Criminals

केस 1 : कांग्रेस ने दिया ‘मोदी की रैली में ब्लास्ट’ करने वाले को टिकट

दिनांक 18 Oct 2020 को बिहार चुनाव में कांग्रेस-वामपंथी गठबंधन ने ‘आफ़ताब आलम’ को बिहार के 'औराई निर्वाचन क्षेत्र' से टिकट दिया है जिसके ऊपर दिनांक 27 Oct 2013 को पटना में हो रही प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली में बम ब्लास्ट करने के आरोप है ! उस रैली में करीब तीन लाख बिहारी शामिल थे और बम ब्लास्ट के कारण 6 बिहारी मारे गए और 85 बिहारी घायल हुए थे ! 

Bomb Blast Aropi Aftab Alam Leader From Congress Alliance In Bihar

कांग्रेस-वामपंथी गठबंधन से नामांकन भर के बाहर आते ही ‘आफताब आलम’ को बिहार पुलिस ने ‘गैर जमानती वारंट’ के तहत गिरफ्तार कर लिया है ! [1] इस सीट पर राजद का विधायकडॉक्टर सुरेन्द्र यादव’ का टिकट काटकर आफ़ताब आलम को टिकट दिया गया है जिसकी ससुराल पाकिस्तान में है ! आफ़ताब के ऊपर दीपक यादव की हत्या मामले में आफ़ताब ने क़ानूनी करवाई में बाधा डालने, महामारी नियम का पालन नहीं करने पर वारंट जारी हुआ था ! [2] 



Congress AntiNational Leader From Bihar Usmani

केस 2 : कांग्रेस ने जिन्ना समर्थक और देशद्रोह आरोपी उस्मानी को चुनाव का टिकट

दिनांक 15 Oct 2020 को कांग्रेस ने बिहार चुनाव में तीसरे चरण के लिए ‘जले’ निर्वाचन क्षेत्र पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय छात्र संघ के अध्यक्ष ‘मशकूर अहमद उस्मानी’ को टिकट दिया है जिसके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज है ! [3] उस्मानी ने परिसर में भारत के टुकड़े और पाकिस्तान का संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के चित्र के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया था ! 


कांग्रेस के पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्रा के पोते को टिकट ना देने पर जेडीयू में शामिल हो गए, साथ में उस्मानी के ऊपर हमला करते हुए बताया, उस्मानी अपने कार्यालय में जिन्ना का चित्र लगाया था ! अगर उस्मानी की जगह किसी और को टिकट मिला होता तो वह ठीक होता ! [4] मिश्रा ने आगे कहा, कांग्रेस गाँधी की विचारधारा वाली पार्टी थी और इसे जिन्ना की विचारधारा वाली पार्टी नहीं बनाया जाना चाहिए, सोनिया गाँधी को फैसले की व्याख्या करनी चाहिए ! [5]



केस 3 : कांग्रेसी नेता शशि ने फिर कराई भारत की बदनामी पाकिस्तानी मंच से

दिनांक 18 Oct 2020, कांग्रेस के पूर्व मंत्री और जानेमाने नेता शशि थरूर ने दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ ‘लाहौर थिंक फेस्ट’ नाम के कार्यक्रम में ऑनलाइन जुडकर, प्रिय भारत के खिलाफ और बदनाम करने वाला बयान दिया है जिसमे पाकिस्तानी मंच से कहा है की भारत में मुसलमानों और उत्तर-पूर्व के लोगो के साथ भेदभाव होता है ! इसके साथ तबलीगी जमात का जिक्र करते हुए कहा, कोरोना महामारी के दौरान भेदभाव बढ़ा है ! थरूर ने आगे कहा, उत्तर-पूर्व भारतीयों के साथ भेदभाव को भी सही ठहराने का इस्तेमाल किया गया ! [6] 


ऐसा पहली बार नहीं, जब कांग्रेसी नेताओं ने पाकिस्तान के मंच पर बैठकर भारत के बदनाम किया है ! कांग्रेस के मणि शंकर अइयर ने भी “पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानी मंच पर भारत के प्रधानमंत्री को हटाने के लिए मदद मांग रहे थे !” वही एक और पूर्व मंत्री और नेता सलमान ख़ुर्शीद ने भी पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा था की “भारत ने दक्षिण एशिया में शांति के लिए पाकिस्तान के उस तरह के जवाब का जवाब नहीं दिया है, जिस तरह से उसके पास हो होना चाहिए था ! भारत सरकार इस्लामाबाद की शांति व्यवस्था को पर्याप्त रूप से बदलने में विफल रहा है !” कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि “कोरोना के मामले में भारत के हालात पाकिस्तान से खराब हैं !”



संदर्भ

[1] कांग्रेस गठबंधन का उमीदवार ब्लास्ट का आरोपी 

[2] क़ानूनी बाधा डालने के जुर्म गैर क़ानूनी करवाई 

[3] कांग्रेस ने जिन्ना समर्थक को टिकट 

[4] कांग्रेस ने दिया जिन्ना समर्थक और राष्ट्रद्रोह आरोपी को टिकट 

[5] मिश्रा ने किया हमला  

[6] कांग्रेसी नेता ने फिर पाकिस्तानी मंच से देश की बुराई की 

Post Top Ad

Your Ad Spot