Congress Lost His Mind And Upset Now
केस 1 : कमलनाथ का बयान, औरतो को बताया माल
दिनांक 18 Oct 2020 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कांग्रेस द्वारा उप-चुनाव ‘डबरा’ के लिए आयोजित एक रैली में कमलनाथ ने भाजपा की दलित प्रत्याशी ‘इमरती देवी’ पर निशाना साधते हुए सारी मर्यादा को पार कर दिया ! कमलनाथ ने ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया’ के परिवार को गद्दार कहा साथ में डबरा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री ‘इमरती देवी’ (बिना नाम लिए) को आइटम बताया साथ में कहा, ऐसे लोगो का नाम मुहँ से क्यूँ निकाले ! कमलनाथ ने कहा, हमारे उम्मीदवार सीधे सरल स्वभाव के है, उनके जैसे नहीं है, उसका क्या नाम है ! जिसपर जनता ने कहा इमरती देवी ! कमलनाथ ने आगे कहा की मै उसका नाम क्या लू, मुझसे ज्यादा आप उसे पहचानते है, आप तो मुझे उससे पहले ही सावधान कर देते, ये क्या आइटम है !
#WATCH: Our candidate is not like her... what's her name? (people shout Imarti Devi, who is former State Minister) You know her better and should have warned me earlier... ye kya item hai: Former Madhya Pradesh CM & Congress leader Kamal Nath pic.twitter.com/eW76f2z8gU
— ANI (@ANI) October 18, 2020
भारत में इस समय नवरात्र चल रहा है जहाँ माँ देवी की नौ दिन पूजा की जाती लेकिन कमलनाथ ने नवरात्र के दूसरे दिन ही महिलाओ खासकर दलित समाज का अपमान किया है जिसको देखते हुए बीजेपी ने हमला किया साथ में चुनाव आयोग में शिकायत भी दी जा चुकी है ! कांग्रेस का ये महिलाओ के प्रति पहला कारनामा नहीं, कुछ दिन पहले ही यूपी में पार्टी मीटिंग के समय बलात्कारी को टिकट दिए जाने का विरोध करने वाली महिला नेता यादव को कांग्रेस नेताओं ने इकट्ठा होकर मारा था ! [1]
केस 2 : शशि थरूर के पाकिस्तानी प्रेम पर घर से हमला
दिनांक 17 Oct 2020 को कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान के पत्रकारों से पाकिस्तान मंच ‘लाहौर थिंक फेस्ट’ पर पाकिस्तान की तारीफ और भारत की बुराई कर डाली जिसपर ना कांग्रेस का बयान आया और ना सोनिया गाँधी का जो पार्टी के लिए और मुसीबत बनता जा रहा ! एक दिन पहले ही पी चितंबरम ने चीन कर बयान देने वाले फारूख का समर्थन करते हुए धारा 370 का समर्थन किया ही था !
असल में शशि थरूर के भाई ‘डॉक्टर जय थरूर’ ने ही उनका विरोध किया है ! भाई ने कहा, मै उनके बयान से सहमत नहीं हूँ, एक भारत का नागरिक होने के नाते मेरे मन में पीड़ा हुई है, चाहे कांग्रेस पार्टी और शशि थरूर कुछ भी कहे एक सत्य है जिसको कभी नाकारा नहीं जा सकता की जब अप्रैल के महीने में जब भारत देश कोरोना से जंग लड़ रहा था तब तबलीगी जमात ने सहयोग नहीं किया बल्कि अवरोध पैदा किया था, डॉक्टरों पर अत्याचार किये जो हम सबको पता है इसलिए मै समझता हूँ की तबलीगी जमात के प्रति पक्षपात हुआ हो ऐसी कोई बात नहीं है, तबलीगी ने अवरोध पैदा किया और ये सत्य को बिलकुल नहीं नाकारा जा सकता है !
आगे कहा जब से मोदी सरकार बनी है तबसे नार्थ का विकास और सभी व्यवस्थाए हो रही है, शशि थरूर को पाकिस्तान के पत्रकारों से पूछना चाहिए था की हिन्दुओ, सिक्खो पर क्यूँ अत्याचार हो रहे है, हिन्दुओ और सिक्खो की घटती आबादी के बारे में भी पूछना चाहिए थे, लेकिन भारत के बारे में गलत नहीं बोलना था ! [2]
संदर्भ
[1] कमलनाथ का बयान