Yogi Govt Hands Over TRP Case To CBI, Punjab Saving Ansari, Court Cancelled Atiq’s bail
केस 1: योगी सरकार ने दिया फर्जी टीआरपी मामला सीबीआई को
दिनांक 20 Oct 2020 को यूपी के लखनऊ में हजरतगंज पुलिस स्टेशन में विज्ञापन कंपनी ‘गोल्डन रैबिट’ के सीईओ ‘कमल शर्मा’ ने फर्जी टीआरपी का एक मामला दर्ज हुआ है जिसमे एजेंसी टीआरपी को लेकर पैसा देने की बात कही है ! लखनऊ पुलिस ने अनजान के ऊपर विज्ञापन कंपनी के ऊपर धारा 468, 465, 463, 420, 409, 120B में मामला दर्ज किया था ! योगी सरकार ने इस मामले को सीबीआई को हस्तांतरित कर दिया है !
हाली में मुंबई में BARC ने मुंबई पुलिस को टीआरपी फ्रॉड में इंडियाटुडे और दो अन्य मराठी चैनलों का नाम दिया था लेकिन जिसमे मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने रिपब्लिक का नाम बोला ना की इंडियाटुडे का ! जबकि रिपब्लिक ने बार्क का लेटर और ईमेल में हुई बात को बाहर कर दिया जिसमे साफ़ साफ़ लिखा था इंडियाटुडे का नाम ! अब जब टीआरपी का मामला सीबीआई के पास है तो मुंबई के मामले में भी कोई भी शिकायत सीबीआई को देनी पड़ेगी ! [1] इंडियाटुडे पर हाल की में ओपइंडिया द्वारा खोली गई 6 लाख रु (1 + 5) का फर्जी न्यूज़ (सुशांत और अन्य) पर जुर्माना की बात काबुल की है ! आज ही एक खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कांग्रेसी वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में हर सुनवाई के १० लाख रु वसूल किये ! [4]
केस 2: यूपी पुलिस बदमाश अंसारी को लेने गई, पंजाब पुलिस बचा रही
दिनांक 21 Oct 2020 को योगी सरकार के हाली में हुई माफियायों और बाहुबलियो पर करवाई के बाद, यूपी पुलिस बदमाश और पूर्व बसपा नेता ‘मुक्तार अंसारी’ को कोर्ट के ऑर्डर पर पंजाब के रोपड़ जेल से लेने गई थी लेकिन यूपी पुलिस को वापस लौटना पड़ा ! एक तरफ पंजाब सरकार के ऊपर आरोप लग रहे, पंजाब सरकार बाहुबलियो और बदमाशो को संरक्षण दे रही जिसकी वजह से जेल में बंद मुक्तार अंसारी को बीमारियों (डायबटीज और डिप्रेशन) से ग्रसित मेडिकल रिपोर्ट थमा दी गई जिसमे तीन महीने का बेड आराम की सलाह दी गई !
![]() |
Medical Report |
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया की सीएम अमरिंदर के परिवार का एक सदस्य, मुक्तार अंसारी के बेटे ‘अब्बास अंसारी’ का बहुत अच्छा दोस्त है साथ में, अब्बास पंजाब के रायफल एसोसिएशन का सदस्य भी है ! यूपी पुलिस पहले भी तीन बार पंजाब गई थी ! मुक्तार, उसकी पत्नी और दोनों बेटे अलग अलग मामले में फ़रार है ! पंजाब सरकार पर आरोप लग रहे की वो संरक्षण दे रही ! आपको बता दे, करीब 8 दिन बात तीन महीने का रेस्ट भी खत्म हो रहा ! [2]
केस 3: सपा नेता अतीक अहमद की जमानत रद्द
दिनांक 20 Oct 2020 को प्रयागराज से बदमाश और पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद की जमानत को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने झटका देते हुए ख़ारिज कर दिया है ! 18 साल पुराने केस में कोर्ट ने शुक्रवार को गवाहों को धमकाने के मामले में अतीक की जमानत रद्द कर दी गई ! इन मामलो में मायावती सरकार के समय कोर्ट ने दिनांक 24 Jul 2002 को जमानत दे दी थी ! इस समय सपा नेता अतीक अहमद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अहमदाबाद की साबरमती जेल में है ! सन 2017 तक अतीक के ऊपर 75 केस दर्ज थे ! [3]
संदर्भ
[1] योगी सरकार ने सीबीआई को दिया केस