Gangrape in Rajasthan, Chattisgarh
केस 1: राजस्थान करौली में फिर हुआ गैंगरेप
दिनांक 20 Oct 2020 को राजस्थान में बेकाबू हो रहे अपराधों के बीच हिंडोन में गैंगरेप का मामला सामने आया है ! यहाँ तीन युवकों ने एक घर में घुस कर अकेली 30 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप किया ! शोर मचाने पर पति और सास दौड़ कर घर में आयें तो बलत्कारियों ने पति और सास की खूब पिटाई कर डाली और फ़रार हो गए ! मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक साल पहले भी महिला के साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया था वो खुले घूम रहे ! पुलिस ने महिला का अस्पताल में भर्ती करवाकर उसका मेडिकल परीक्षण भी करवा लिया है ! प्रदेश में कहीं बदमाशो बे ख़ौफ़ होकर लोगो को जला रहे, कहीं घर में घुस कर गैंगरेप को अंजाम दे रहे, सरकार का कोई कानून का असर नहीं हो रहा ! [1]
केस 2: राजस्थान जालौर में छह लोगो ने किया नाबालिक से गैंगरेप
दिनांक 19 Oct 2020 को राजस्थान के जालौर जिले में भीनमाल क्षेत्र में छह लोगो (भेड़ियों) ने दो नाबालिक बहनों का रात में अपहरण कर लिया साथ में उन दोनों को राजपुरा के सुंधामाता की पहाड़ियों के सुनसान इलाके में जाकर एक के बाद एक ने बलात्कार किया ! बलात्कारियों ने पर्वतीय क्षेत्र में लड़कियों को छोड़ कर भाग गए ! स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को सूचना मिलने के बाद, पुलिस उन्हें एम्बुलेंस के बजाय ऑटो-रिक्शा से ले गए ! एक नाबालिक लड़की की हालत ज्यादा खराब है ! परिवार ने राजस्थान की जालौर पुलिस पर लापरवाही का आरोप के साथ उन्हें भ्रमित करती रही ! [2] मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अभी तक सिर्फ एक को गिरफ्तार कर पाई है !
थाना मस्तूरी:-
— BilaspurPolice (@PoliceBilaspur) October 20, 2020
★नाबालिक बालिका से मारपीट व छेड़खानी करने वाले आरोपी मस्तूरी पुलिस की गिरफ्त में
★आरोपी पिता व पुत्र दोनो गिरफ्तार
थाना सिरगिट्टी:-
★झाड़फूंक के नाम पर छेड़छाड़ करने वाले ढोंगी बाबा को किया गया गिरफ्तार pic.twitter.com/bXvFlPo8ub
केस 3: छत्तीसगढ़ बिलासपुर, हाकिम ने भूत भागने के बहाने रेप करने की कोशिश
दिनांक 21 Oct 2020 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक हाकिम ‘मोहम्मद शरीफ’ ने एक महिला को भूत उतारने के बहाने से, महिला को अपने स्थान पर बुलाया ! महिला के उसके स्थान पर पहुचने पर हाकिम ने महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश की साथ में धमकी देते हुए कहा की किसी को बताने पर जान से मार देगा ! बताया जा रहा की महिला की तबियत खराब होने के चक्कर में हाकिम से मुलाकात की और हाकिम ने देर रात उसको बुलाया लेकिन बलात्कार की कोशिश की ! असल में घटना 11 Sep की थी, लेकिन हाकिम फ़रार था ! [3]
सवाल उठने लाज़मी है
लगातार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नाबालिक-महिलाओ से गैंगरेप, हत्या के केस आ रहे है जिसमे शायद ऐसा कोई हफ्ता नहीं जा रहा हो जहाँ रेप केस की आवाजें ना सुनाई दी हो ! उत्तरप्रदेश में सिर्फ हाथरस का मामला उठाने वाले राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी जो सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफ़े की मांग कर रहे थे क्या वही गाँधी जो राजस्थान (कांग्रेस शासित राज्य) में दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था खराब होने पर सीएम गहलोत से इस्तीफ़े की मांग करेंगे और चुप्पी साध रखी है !
संदर्भ
[1] राजस्थान करौली में फिर हुआ गैंगरेप
[2] राजस्थान में जालोर में छह लोगो ने दो नाबालिक से किया बलात्कार
[3] छत्तीसगढ़ में हाकिम ने महिला से बलात्कार करने की कोशिश की