Rahul Meeting With PFI Member’s Family Who tried 4 Castism Violence
केस 1: राहुल गाँधी ने केरल में पीएफआई सदस्य के परिवार से मुलाकात की
दिनांक 21 Oct 2020 को कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गाँधी और अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ कट्टरवादी इस्लामिक पीएफआई सदस्य और एक पत्रकार ‘सिद्धिकी कप्पन’ के परिवार से मिलने केरल के मलप्पुरम में मुलाकात की है जिसको कुछ दिन पहले ही, अन्य साथियों के साथ यूपी पुलिस ने हाथरस मामले में जातीय हिंसा भड़काने का प्रयास के आरोप में ‘गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम’ के तहत गिरफ्तार किया था ! बताया जाता है की ‘केरल यूनियन वर्किंग जर्नलिस्म (KUWJ)’ की दिल्ली इकाई का भी सदस्य था ! उत्तर प्रदेश पुलिस ने संदिग्धों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और संदिग्ध साहित्य बरामद किया था। चार के खिलाफ शुरू की गई एफआईआर में देश की एकता और अखंडता को ख़तरा (राजद्रोह) सहित गंभीर आरोप हैं।
कोंग्रेस नेता @RahulGandhi ने वायनाड (केरल) में सिद्दक़ी के परिवार से मुलाक़ात की है, सिद्दक़ी दंगे फैलाने के लिए कुख्यात #PFI का सक्रिय सदस्य है, #HathrasCase के बाद जातीय दंगे भड़काने की साज़िश करने का आरोप भी सिद्दक़ी पर है, इस वक्त सिद्दक़ी देशद्रोह के आरोप में जेल में हैं. pic.twitter.com/n0YQhOjjoN
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) October 21, 2020
दिल्ली में स्थित, यह वही पीएफआई का ऑफ़िस है जिसके कई सदस्य को दिल्ली दंगों में शामिल होने और फंड करने के जुर्म गिरफ्तार किया जा चुका है ! दिल्ली दंगों और बंगलोर दंगों में पीएफआई के सदस्यों को जातीय हिंसा, हत्या, सरकारी संपाती बर्बाद करना, सरकार की छवि खराब करने आदि जैसे कार्यों की वजह से गिरफ्तार किया जा चुका है ! केरल कांग्रेस के सचिव ‘केपी नौशाद अली’ और महिला नेता ‘फातिमा रौशना’ के साथ परिवार को अस्वासन दिया है की हाथरस हिंसा की साज़िश रचने वाले आरोपी के लिए हर तरह की मदद मोहिया कराएँगे साथ में प्रियंका गाँधी से बात करेंगे !
कांग्रेस के वकील कपिल सिब्बल (जो मुंबई फर्जी टीआरपी केस में महाराष्ट्र सरकार का केस लड़ रहे थे) ने उसके बचाव करने के लिए एक याचिका तक सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर रखी साथ में राहुल गाँधी का समर्थन किया है जिसमे चीएफ़ जस्टिस ने सुनवाई के समय, खिचाई करते हुए कहा की “आप उच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटाने है, हम यहाँ केवल तभी होते है जब कुछ गलत होता है” साथ में एक महीने के लिए स्थगित कर दिया ! असल में मथुरा अदालत ने चारों को न्यायिक हिरासत में 02 Nov तक भेज दिया जो पहले 21 Oct तक थी ! [1]
#WATCH इस समय राहुल और ओवैसी पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं। क्या आप इन दोनों से देश की हितों की कल्पना करते हैं? क्या ये देश का हित करेंगे? देश के दुश्मन जो भारत के अंदर आतंकवाद फैला रहा हो, जो उसके हित की बात कर रहा हो, उससे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं?: यूपी सीएम, #Bihar pic.twitter.com/w7WiYxwE3u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2020
केस 2: यूपी सीएम योगी ने बिहार से राहुल पर किया हमला
दिनांक 21 Oct 2020 को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, राहुल गाँधी, ओवैसी पर जमकर हमला किया जिसमे कहा की “राहुल गाँधी और ओवैसी तो पाकिस्तान की तारीफ करते है, जो पाकिस्तान की तारीफ करते है वो देश का हित कैसे करेंगे, जो देश के हित की नहीं सोचते उन्हें राजनीति करने का अधिकार नहीं है, कश्मीर की धारा 370 जब से हटी है तब से राहुल और ओवैसी को तकलीफ़ है !” असल में कांग्रेस के बड़े छोटे नेता लगातार धारा 370 को वापस लागू करने के समर्थन में आवाज़ उठा रहे जिसमे कांग्रेस सबसे बड़े नेता में पी चिदंबरम शामिल है जिन्होंने भारत विरोधी बयान देने वाले फारुख अब्दुल्लाह का तक समर्थन किया है ! [2]
पुत्र मोह में भारत का लोकतंत्र ख़तरे में आ जाता है। पहले सोनिया जी अपने पार्टी में लोकतंत्र को बहाल कर लीजिए। https://t.co/MUzJhfmJrg
— हरि मांझी (@HariManjhi) October 19, 2020
केस 3: बीजेपी दलित नेता ने भी सोनिया पर किया हमला
दिनांक 19 Oct 2020 को कांग्रेस की सोनिया गाँधी ने एक वीडियो जारी करके कहा की “लोकतंत्र कठिन दौर से गुजर रहा है, पीढित परिवारों की आवाज को दबाया जा रहा है !” बिहार के दलित नेता हरी मांझी ने सोनिया के लोकतंत्र पर जवाब देते लिखा की “पुत्र मोह में भारत का लोकतंत्र खतरे में आ जाता है ! पहले सोनिया जी अपनी पार्टी में लोकतंत्र को बहाल कर लीजिए !” [3]
संदर्भ
[1] पीएफआई के सदस्य के बचाव में कूदे कपिल सिब्बल और राहुल गाँधी