सरकार की महनत पर यूपी बना नम्बर वन घरेलू पर्यटक स्थल, यूपी सरकार टाटा ट्रस्ट की मदद से कैंसर इंस्टिट्यूट की ओपीडी खोला ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Oct 22, 2020

सरकार की महनत पर यूपी बना नम्बर वन घरेलू पर्यटक स्थल, यूपी सरकार टाटा ट्रस्ट की मदद से कैंसर इंस्टिट्यूट की ओपीडी खोला !

Cm Yogi Is Developing Hospitals, Tourist Circuits.

Yogi Development In UP. Hospitals, Cultural Circuits

केस 1: सीएम योगी ने शुभारंभ किया कैंसर हॉस्पिटल का ओपीडी

दिनांक 21 Oct 2020, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट (SSCI)’ में ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया है जो की पूरा होने के बाद देश का सबसे बड़ा कैंसर केंद्र होगा ! शुरुआत में 54 बेड वाले इंस्टीट्यूट का उदघाटन हो रहा है जिसको बढ़ाकर पहले 750 बेड और फिर भविष्य में 1250 बेड तक बढाया जायेगा ! देश में हरियाणा में सबसे बड़ा कैंसर इंस्टीट्यूट है जिसकी छमता 700 बेड की है जबकि मुंबई में जाना माना ‘टाटा मेमोरियल इंस्टीट्यूटकी छमता भी 650 बेड की है ! दिल्ली के राजीव गाँधी कैंसर इंस्टिट्यूट की छमता से चार गुना होगा !


लखनऊ से सीएम योगी और दिल्ली से लखनऊ सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डिजिटल माध्यम से जुडकर इसका लोकार्पण कार्यक्रम किया ! इस कैंसर संस्थान को टाटा ट्रस्ट की मदद से लखनऊ में स्थापित कर राज्य के मरीज़ो को सर्वश्रेष्ठ सुविधा मिलेगी ! केंद्रीय मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने सीएम योगी के काम की सराहना करते हुए उनको ‘कर्मयोगी’ की संज्ञा दी ! इस कैंसर इंस्टीट्यूट का निर्माण 77 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है जिसकी अनुमानित लगत 810 करोड़ रु है ! इसके पूरा होने पर तीन राज्यों को खासकर फायेदा होगा जिसमे बिहार और मध्यप्रदेश भी शामिल है ! [1] 



UttarPradesh is the best tourist spot (place) in the india.

केस 2: रिपोर्ट में यूपी की तरफ खिचा पर्यटक

दिनांक 20 Oct 2020, केंद्र सरकार द्वारा एक 'भारतीय पर्यटक सांख्यिकी’ रिपोर्ट पेश की है ! सन 2019 में यूपी ने घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने वाला राज्य बना गया है ! रिपोर्ट के अनुसार, 53.6 करोड़ (23.1% कुल घरेलू यात्रियों की) घरेलू पर्यटकों ने उत्तरप्रदेश का दौरा किया जो सन 2018 से काफी ज्यादा है जबकि सन 2018 में तमिलनाडु के बाद यही उत्तरप्रदेश दूसरे स्थान पर था ! जबकि विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में तीसरा स्थान हासिल हुआ है ! इसकी मुख्य वजहों में से एक सन २०१९ में पड़ने वाला कुम्भ भी है जिसको राज्य सरकार ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया साथ में उसका प्रोमोशन भी किया !


पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम के बताया की “उत्तरप्रदेश की सरकार ने पर्यटनो को बढावा देने के प्रयासों के अब परिणाम दिखाई दे रहे है, मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश की ज़बरदस्त पर्यटन क्षमता को पहचाना जिसमे धार्मिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के कई स्थान है, राज्य सरकार ने पहले से ही घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ‘रामायण सर्किट’, ‘ब्रज सर्किट’, ‘महाभारत सर्किट’, ‘शक्तिपीठ सर्किट’, ‘अध्यात्म सर्किट’, ‘जैन सर्किट’ और ‘बौद्ध सर्किट’ सहित कई सर्किटो की पहचान की है !” [2] यूपी के श्रावस्ती, कुशीनगर और कपिलवस्तु को ‘बुद्धिस्ट सर्किट’ के अंतर्गत विकास किया जा रहा है जिसमे एयरपोर्ट को भी बनाया जा रहा है ! केंद्र सरकार की ‘पर्यटन मंत्रालय’ ने भी योग से लेकर धार्मिक तक 01 Jan 2019 से 31 Dec 2019 के बीच विभिन्न देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, कनाडा, वियतनाम, फिलीपींस, इंडोनेसिया, ब्रिटेन, कोरिया, स्पेन, चीन, सिंगापुर, मलेशिया आदि में ‘पर्यटन रैली’ भी निकल वाई थी ! रिपोर्ट के अनुसार, विदेश से आने वाले पर्यटक में भी 4% की वृद्धि हुई थी इसके साथ भारत ने ‘विश्व पर्यटक सूचकांक’ में 40th स्थान से 34th स्थान पहुचने में मदद मिली है ! भारत के घूमने के लिए करीब 50 लाख पर्यटकों ने वीज़ा के लिए आवेदन किया था जिसमे ब्रिटेन, अमेरिका और चीन से सबसे ज्यादा थे ! इसका मुख्य कारणों में से एक वीज़ा फ़ीस को आधा करना और होटल रूम पर जीएसटी को 28% से 18% करना शामिल था ! [3]



उत्तरप्रदेश के ३० से ज्यादा घूमने और धार्मिक जगह


संदर्भ

[1] योगी सरकार ने किया शुभारंभ 

[2] योगी की मेहनत पर्यटकों को आकर्षित करने में रंग लाई  

[3] रिपोर्ट पूरी 


Post Top Ad

Your Ad Spot