Maharastra Government Statement, NCB Arrest Another Actor
सीएम उद्दव ठाकरे का बयान
दिनांक 26 Oct 2020 को मुंबई में आयोजित ‘दशरहा रैली’ के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र के सीएम उद्दव ठाकरे ने कहा, “एक साल हो गया है, जिस दिन से मैं मुख्यमंत्री बना तब से यह कहा जा रहा था की राज्य सरकार गिर जायेगी, मै चुनौती देता हूँ और कहता हूँ की यदि आप में साहस है तो ऐसा करके दिखाओ !” उन्होंने आगे कहा की “हमसे हमारे हिंदुत्व के बारे में पूछा जाता है क्युकी हम राज्य में फिर से मंदिर नहीं खोल रहे है, वे कहते है की मेरा हिंदुत्व वाला साहेब ठाकरे से अलग है, खैर, आपका (प्रधानमंत्री) हिंदुत्व घंटियाँ और बर्तन बजाने वाला है, हमारा हिंदुत्व वैसा नहीं है, जो लोग अब हमारे हिंदुत्व पर सवाल उठा रहे है, वे बाबरी मस्जिद गिराए जाने के समय शर्मिंदा महसूस कर रहे थे !” [1]
संजय उर्फ नॉटी का बयान
वही दूसरी तरफ उनके शिष्य संजय राउत उर्फ नॉटी ने रैली में कहा की “उनका महा गठबंधन महाराष्ट्र में पुरे पाँच साल चलेगा, आने वाले चुनाव भी जीत जायेंगे, पाँच साल तो क्या 25 साल तक महाराष्ट्र पर राज करेंगे, हम महाराष्ट्र तक सीमित नहीं रहेंगे, दिल्ली की और भी बढेंगे, किसी को आश्चर्यचकित होना चाहिए, पिछले साल जब हमने कहा था महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा तो तुम को यकीन नहीं हो रहा था, देखो आज शिवसेना का मुख्यमंत्री है, हम अगले 25 साल तक महाराष्ट्र पर राज करेंगे, आश्चर्य मत करना !” [2]
कोराना प्रादुर्भावाच्या सावटात अत्यावश्यक सेवा देणाऱ्यांचे मनपूर्वक आभार!#PrayersForCoronaFreeWorld#JantaCurfew#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/iKqXhAfj8L
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) March 22, 2020
इन दोनों के बयान पर ही सवालिया निशान
उद्धव ठाकरे और उनके नॉटी शिष्य की थोड़ी यादाश्त की कमी है क्युकी जिस थाली-ताली को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला कर रहे थे तो उन्हें ऐसे सवाल साथी शरद पवार से भी पूछ लेना चाहिए था क्युकी उस समय महा-गठबंधन के साथी शरद पवार भी परिवार के साथ ताली बजा रहे थे जबकि दिनांक 22 Mar 2020 को प्रधानमंत्री के आहवान पर देश की जनता सहित नेताओं ने कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए ताली, शंख, थाली आदि बजाने का आहवान किया था !
नॉटी ने शिवसेना के मुख्यमंत्री होने पर भविष्य का ज्ञानी अपने आपको घोषित किया और उनके कहने का मतलब की जो वो कहते वो करके दिखाते है ! लेकिन नॉटी ने तो हर दिन कुछ ना कुछ कहा था जैसे ‘अभिनेत्री कंगना’ का जबड़ा तोड़ देंगे लेकिन क्या हुआ ! ऐसे एक और मामले में जिसमे मुंबई में कदम रखने को लेकर भी क्या हुआ !
भारत में कोरोना के कुल आकड़ों 79,09,624 है जिसमे सक्रिय 6,54,469 और मृतक 1,19,043 शामिल है लेकिन सिर्फ महाराष्ट्र में भारत के कुल आकड़ों का 21% (16,45,020), सक्रिय का 21.5% (1,40,486) और मृत्यु में 36.50% (43,264) है ! भारत में कुल मृत्यु सिर्फ महाराष्ट्र में 36.5% है ! देश में सबसे ज्यादा कहीं मरे वो है महाराष्ट्र में है लेकिन जनता सवाल तो उठाती ही है ! आज ही अजित पवार की कोरोना जांच में पोजिटिव निकला है जबकि पहले भी कैईयो मंत्रियो को कोरोना हुआ था !
नॉटी के दिल्ली की तरफ की बात करने पर भी सवालिया निशान है क्युकी 288 सीट वाली महाराष्ट्र में शिवसेना हमेशा से बीजेपी से बड़ी जबकि 45-60 तक सीमित वाली पार्टी रही है लेकिन सन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद बीजेपी ना सिर्फ शिवसेना से बड़ी पार्टी बनकर उभरी बल्कि 105-122 सीट वाली पार्टी बन गई ! जबकि शिवसेना बाला साहब जी के समय भी शिवसेना पुरे महाराष्ट्र में नहीं थी जो अभी भी नहीं है लेकिन नॉटी दिल्ली की गद्दी की बात कर रहे है साथ 25 साल तक मुख्यमंत्री की बात भी कर रहे जिसमे क्या कांग्रेस और पवार ऐसे ही समर्थन देते रहेंगे !
नॉटी ने शिवसेना द्वारा किये काम की बजाय, अपना गुड़गान करते नजर आय ! उद्धव की शिवसेना के छह कार्यकर्ताओ ने देश की रक्षा करने वाले पूर्व नौसेना का कर्मचारी ‘मोहन शर्मा’ को घर में घुस कर, दौड़ा दौड़ा कर सिर्फ लिए मारा की उसने उद्धव का मीम शेयर किया था ! शिवसेना सरकार ने हाली में 100 से ज्यादा ऐसे लोगो को केस लगाकर जेल भेजा है जिसमे यूट्यूबर्स, पत्रकार, सोशल मीडिया यूजर्स शामिल है जिन्होंने सिर्फ उद्धव सरकार का मीम डाला, सवाल किये, वीडियो बनाकर सच्चाई दिखाई, सब शामिल है ! हाली में रिपब्लिक टीवी द्वारा सवाल पूछे जाने पर पुरे चैनल के कर्मचारियों पर 1000 FIRs दर्ज की गई ! अगर कुछ भी महाराष्ट्र में गलत तो जिम्मेदार प्रधानमंत्री लेकिन अच्छा हो मुबारक बात शिवसेना को ! जनता खुद समझदार है ! थोड़ी पहले ही, समित थककर को आदित्य ठाकरे के ऊपर बयान देने पर गिरफ्तार किया गया !
टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान ड्रग्स मामले में हुई गिरफ्तार
दिनांक 25 Oct 2020 को एनसीबी ने मुंबई के वर्सोवा से एक टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान और फैसल को गिरफ्तार कर अदालत में पेस किया है जिनके घर से 99 ग्राम गांजा जब्त किया गया ! असल में यह रिया वाला नेक्सस के अलावा दूसरा नेक्सस लग रहा जिसपर एनसीबी ने करवाई की है ! एनसीबी ने अँधेरी में छापा मारकर चार लोगो को गिरफ्तार किया था ! हालही में मुंबई से 1 किलो कोकीन, 2 किलो पीसीपी, 29.30 किलो एमडीए और 70 ग्राम मेगेड्रों ज़ब्त किया था ! एनसीबी ने जम्मू से 56 किलो हशीश जब्त किया जिसका मुख्य आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था ! एनसीबी ने अमेरिका से भेजे गए पार्सल में भी ड्रग मामले में लखनऊ से एक को गिरफ्तार किया था ! [3]
संदर्भ