लखनऊ मज़ार के मुस्लिम बाबा सेक्स रैकेट में पकड़ा, यूपी योगी ने फ़सलों ने नुकसान की रकम हस्तांतरित की ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Oct 22, 2020

लखनऊ मज़ार के मुस्लिम बाबा सेक्स रैकेट में पकड़ा, यूपी योगी ने फ़सलों ने नुकसान की रकम हस्तांतरित की !

Sex Racket Found In Thakurganj’s Majaar, Govt Send Fund Directly To Farmers

Lucknow Sex Sandal Inside Thakurganj's Majaar, Cm Yogi Transferred Fund To Farmers.

न्यूज़ 1: लखनऊ,ठाकुरगंज की मज़ार में चल रहा था सेक्स रैकेट

दिनांक 22 Oct 2020, लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के हुसैनाबाद स्थित ‘जामा’ मजार के संचालक ‘काले बाबा’ चलता था सेक्स रैकेट जिसमे एक आदमी एक महिला के साथ सेक्स करते पकड़े गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है ! ‘काले बाबा’ मज़ार में इलाज के नाम पर महिलाओ का यौन शोषण करता है ! इलाके के लोगो ने एक महिला और पुरुष को मज़ार में बने एक कमरे से सेक्स करते हुए पकड़ा है साथ में वीडियो भी बना लिया

इलाके के लोगो ने पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया है ! पहले भी स्थानीय लोगो को इसकी भनक लगी थी ! मज़ार का ‘काले बाबा’ महिलाओ को बच्चे ना होने का इलाज के नाम पर अपने जाल में फंसा कर धंधा भी करवाता था ! पुलिस की पूछताछ में बाबा ने काबुल किया की वो महिला को बच्चे के नाम पर यौन शोषण करता था ! [1] पहले भी देश में सेक्स स्कैंडल में नेताओं के भी नाम आयें थे जिसमे लखनऊ के आप आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री संदीप यादव, सपा मंत्री अमरमणि, कांग्रेस के स्वर्गीय एनडी तिवारी, कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंधवी जैसे लोग सेक्स स्केंडल में पये गए थे ! [3]



न्यूज 2: योगी सरकार ने फ्लड से हुए नुकसान पर किसान अकाउंट में डाली रकम

दिनांक 22 Oct 2020, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित 19 जिलों के 3,48,511 किसानों को उनकी फ़सलों की क्षतिपूर्ति के लिए 113.21 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुक्तान किया है ! सीएम ने आश्वासन दिया की इस समस्या का और स्थायी समाधान निकालने का प्रयास करने पर काम कर रही है और समस्या के लिए योजना तैयार की जा रही है ! आगे कहा, हिमालय से लगी तराई इलाक़ो में इस साल औसत से दो-तीन गुना ज्यादा बारिश होने के बावजूद कहीं भी बाढ़ के कारण गंभीर समस्या नहीं उत्पन्न हुई हालांकि आपकी मेहनत और क्षति की तुलना में यह रकम मामूली है, पर मरहम जैसी यह रकम, आपके हितों की प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सबूत है ! उन्होंने कहा, कोरोना के कारण असाधारण संकट से लेकर किसानों की मेहनत की वजह से अर्थव्यवस्था पर कोई खास असर नहीं रहा, ऐसे में हमारा भी फर्ज़ है की किसानों को उनके उपज का वाजिद दाम मिले, किसी भी स्तर पर उनका शोषण ना हो, हमने डीएम को स्पष्ट निर्देश दिए है जो भी किसानों का शोषण करेगा उसे दण्डित किया जायेगा ! [2]  


संदर्भ

[1] मज़ार का मुस्लिम काले बाबा करता था महिलाओ का शोषण 

[2] यूपी सरकार की किसानों के दुःख पर थोड़ी मरहम  

[3] बड़े नेताओं का वीडियो 

Post Top Ad

Your Ad Spot