कांग्रेसी दफ्तर के बाहर खड़ी कार में मिले अवैध 8.5 लाख रूपए, ड्राइवर गिरफ्तार, अंदर मौजूद सुरजेवाला और बिहार नेता से पूछताछ ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Oct 23, 2020

कांग्रेसी दफ्तर के बाहर खड़ी कार में मिले अवैध 8.5 लाख रूपए, ड्राइवर गिरफ्तार, अंदर मौजूद सुरजेवाला और बिहार नेता से पूछताछ !

IT Team Found Illegal Money From Congress Bihar Leader's Car

Congress Leaders In Radar Of Illegal Fund Captured outside Congress's Office.

कांग्रेसी नेता की गाड़ी से पकड़ा अवैध धन

दिनांक 23 Oct 2020 को बिहार में हो रहे चुनाव के बीच, कांग्रेस दफ्तर में ‘इनकम टैक्स’ डिपार्टमेंट ने छापा मारा था ! छापे के समय, आईटी विभाग को कांग्रेस दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ी से 8.5 लाख रुपये बरामद किये साथ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है ! आईटी टीम ने अवैध पैसे बरामद होने के बाद उन्हें नोटिस भी दिया ! इस मामले में कांग्रेस के बड़े नेता भी राडार में आ गए जिसमे रणदीप सुरजेवाला, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और अन्य लोगो से पूछताछ की गई है ! [1]

आईटी विभाग को पकड़े गए आदमी ने बयान में कहा, पैसा पटना में किसी को दिया जाना था ! टीम ने कांग्रेस से इस पुरे मामले में सवालों ‘पैसा कहाँ से आया और किस नेता का है’ के जवाब माँगा है ! आईटी विभाग के राडार पर कई स्थानीय नेता है ! जैसा की हर मामले में नेताओं का कहना होता की विरोधी राजनीति कर रहे और पैसा मेरा नहीं है, इसी प्रकार इसमे भी कांग्रेसी नेता का कहना है, बीजेपी राजनीति कर रही और पैसा कम्पाउन्ड के अंदर ने नहीं मिला है ! उदाहरण के रूप में आपके घर के बाहर गाड़ी ज्यादातर आपकी या आपके मिलने आने वालो की होती है उसी तरह चुनाव मौसम में दफ्तर में नेता और कार्यकर्ता आते है ! ऐसा लगता है ये पैसा बिहार के चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था ! 



संदर्भ

[1] कांग्रेसी दफ्तर के बाहर गाड़ी में पैसा  

Post Top Ad

Your Ad Spot