Bollywood Azaz Khan Abusing Hindu (Pandit)
बॉलीवुड अभिनेता अजाज खान ने फिर दिया विवादित बयान
दिनांक 22 Oct 2020 को सोशल मीडिया ट्विट्टर पर एक ट्रेंड ‘#अरेस्ट_मुल्ला_एजाज’ करने लगा ! इस ट्रेंड के जरिये एक मांग ‘अजाज खान को गिरफ्तार करो’ के साथ एक वीडियो भी चल रहा था जिसमे अभिनेता अजाज खान ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर दिनांक 08 Sep 2019 का वीडियो शेयर किया था ! न्यूज़ मीडिया की रिपोर्ट में इस वीडियो में अजाज खान ने साहिल की मौत को आधार बनाकर गली के सारे पंडितो को मारकर जेल में डालने की बात कर रहा है ! इसमे आगे कहा की “कौन से पंडित, ये दरिंदे है साले, बल्कि सारे हिंदुस्तान के पंडितो को इनका अंदर करवाना चाहिए, उन्होंने पंडितो का नाम भी खराब किया है, बल्कि उनकी जात का नाम भी खराब किया है, ब्राह्मणों का भी नाम खराब किया है, अब तो ये हो गया है की पंडित भी माब लिंचिंग कर रहे है, मतलब रावण पंडित भी माब लिंचिंग में आ गए है, क्या बात है यार !” [1]
#अरेस्ट_मुल्ला_एजाज
— Sanatan Women (@SanatanWomen) October 22, 2020
If we make the same video replacing d word Pandit wd "Molana", will it be accepted by SECULAR society??
Dnt try our patience,100 Cr devotees of #MaaDurga know very well how to exterminate asuras like him.
Time to burn today's Adharmi Ravans !!@RatanSharda55 pic.twitter.com/HeywRCGpxH
असल में दिल्ली में हुई दो लोगो के बीच मोटरसाइकिल को रास्ता ना देने की वजह से लड़ाई हुई थी जिसकी वजह से अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी जिसमे शाहिल सिंह को मुस्लिम बता कर वामपंथी कविता कृष्णन ने मुस्लिम पत्रकार की मदद से झूठ फैलाया था ! यह घटना एक साल पहले दिनांक 30Aug 2019 की थी जिसका इस्तेमाल बॉलीवुड के अजाज खान ने पंडितो (ब्राह्मणों, हिन्दुओ) को गाली और दोषी बता कर झूठ फैला रहा था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा और गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे ! [2]
संदर्भ
[1] अजाज खान ने पंडितो (हिन्दुओ) को गाली दी
[2] कविता कृष्णन ने फैलाई थी एक अफ़वाह एक साल पहले