Tata Group Invests Rs 5000 Crore To Make iPhone Parts
न्यूज़ 1: टाटा ग्रुप करेगा 5000 करोड़ रु का निवेश
‘टाटा ग्रुप’ ‘एप्पल’ के आईफोन के पार्ट्स की विनिर्माण के लिए तमिलनाडु के होसुर में प्लान्ट लगाने जा रहा जिसमे टाटा ग्रुप इसके लिए 5000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा जो बढ़ कर 8000 करोड़ भी हो सकता है ! इस प्लान्ट के निर्माण के लिए 'तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम' ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को 500 एकड़ ज़मीन आवंटित किया है जिसका भूमि पूजन भी हो चुका है !
इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक, दोनों टाटा समूह और तमिलनाडु सरकार ने नहीं की है ! जिस यूनिट में एप्पल के आईफोन के पार्ट्स का निर्माण किया जाएगा, उसका सोर्स अभी चीन का है ! उसे वहां से शिफ्ट किया जाएगा ! ‘ताइवान बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन’ ने पहले ही एप्पल के आईफोन 11 के साथ मोबाइल की चेन्नई फैसिलिटी से निर्माण का काम शुरू कर दिया है ! एप्पल के आईफोन का पार्ट्स बनाने के लिए टाइटन का इंजीनियरिंग डिविजन ‘टाइटन इंजीनियरिंग एंड ऑटोमोबाइल लिमिटेड’ एक्सपर्टाइज देगा। टाटा ग्रुप की इस नई यूनिट में अक्टूबर 2021 तक 18 हजार स्टाफ होंगे, जिनमें 90 फीसदी महिलाएं होंगी ! मोदी सरकार की देश को मोबाइल में आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो ‘प्रोत्साहन योजना’ शुरू की गई है उसका लाभ उठाते हुए, टाटा ग्रुप ने यह कदम उठाया है ! मोदी सरकार की नीति का लाभ उठाने वाले राज्य में तमिल नाडू सबसे ऊपर जबकि दूसरे नम्बर पर कर्नाटक है ! [1]
न्यूज़ 2: वालमार्ट टाटा के सुपर एप में 1.80 लाख करोड़ का निवेश करेगी
दिनांक 30 Sep 2020, अमेरिका की दिग्गज कंपनी वालमार्ट टाटा ग्रुप के सुपर एप में 25 अरब डालर यानी करीब 1.80 लाख करोड़ रु का निवेश कर सकती है ! दोनों कंपनी के बीच हिस्सेदारी की बात चल रही है ! टाटा ग्रुप और वालमार्ट साझेदारी के बाद एक ज्वाइंट वेंचर जे तहत संयुक्त रूप से सुपर एप को लॉन्च करेंगे ! इससे पहले सन 2018 में वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 65% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी थी जिसकी कीमत 1.18 लाख करोड़ रुपये थी ! इस डील के बाद, टाटा और फ्लिपकार्ट ग्राहकों को सभी उत्पाद एक ही प्लेटफार्म पर मिलेंगे ! टाटा ग्रुप की सुपर एप की कीमत करीब 4.42 लाख करोड़ रुपये है जो इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है ! टाटा ग्रुप की अन्य ई-कॉमर्स कारोबार में ‘टाटा क्लिक’, ‘क्रोम’ और ‘स्टार क्विक’ जैसी साइट्स मौजूद है ! टाटा ग्रुप भी रिलांयस की तरह रिटेल बाजार की उस रह पर चल दिए है ! [2]
कुछ लोग (इंडियाटुडे, एनडीटीवी, राहुल गाँधी, केजरीवाल और अन्य) द्वारा पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे !
संदर्भ