Yogi Government is in Full Form.
योगी सरकार ने पास किया लव-जिहाद अध्यादेश
दिनांक 24 Nov 2020 को उत्तरप्रदेश के योगी सरकार की कैबिनेट ने लव-जिहाद अध्यादेश को पास कर दिया है जिसको जल्द ही कानून का रूप देगी ! असल में उत्तरप्रदेश के कानपुर, झांसी, मेरठ, लखनऊ में हिंदू महिलाओ को लोभ, लालच, दबाव, धमकी शादी आदि का झांसा देकर, लव जिहाद घतानायं लगातार बढती जा रही थी जिसपर मुख्यमंत्री योगी ने ‘लव-जिहाद’ नियम की घोषणा कर दी थी ! इस घोषणा के कुछ दिन बाद ही योगी सरकार ने इसपर अध्यादेश लाकर अपना वादा पूरा कर रहे है ! हरियाणा, मध्यप्रदेश और कर्नाटक सरकार भी लव-जिहाद पर कानून लाने की बात कह चुकी है !
जो लोग अपनी मर्जी से शादी कर धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं, उन्हें जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करना होगा निर्धारित प्रपत्र में विवरण देना होगा।
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) November 24, 2020
यूपी सरकार के कैबिनेट सिद्धार्थ नाथ ने इस अध्यादेश की जानकारी देते बताया की “आज उत्तरप्रदेश कैबिनेट ‘उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020’ लेकर आई है जो यूपी में कानून व्यवस्था सामान्य रखने के लिए और महिलाओ को इन्साफ़ दिलाने के लिए ज़रुरी है !” उन्होंने आगे कहा कि “100 से ज्यादा घटनाएँ सामने आई थी जिनमें ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तित किया जा रहा है । इसके अंदर छल-कपट, बल से धर्म परिवर्तित किया जा रहा है । इसपर कानून बनाना एक आवश्यक नीति बनी, जिसपर कोर्ट के आदेश आए हैं और आज योगी जी की कैबिनेट अध्यादेश लेकर आई है ।“ [1] हाली में हाई कोर्ट ने भी एक अहम फैसले में कहा था कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन करना वैध नहीं है ! अब नाम बदलकर, धर्मं बदलकर, झूठ बोलकर, पैसे की मांग, लव-जिहाद आदि के लिए अब जेल जाना पड़ेगा !
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad) के गुनहगारों पर एक्शन के लिए योगी कैबिनेट ने इस कानून पर अंतिम मुहर लगा दी है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद । हरियाणा भी लव जिहाद पर शीघ्र कानून बनाएगा ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 25, 2020
ऐसा पहली बार हुआ की किसी राज्य के गृहमंत्री ने दूसरे राज्य के कानून की तारीफ करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाये हो ! जी हां ऐसा हुआ है, असल में हरियाणा सरकार के गृह मंत्री ‘अनिल विज’ ने लव जिहाद कानून की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाये ! हाली में देखा गया योगी सरकार के नक्शेकदम चलते हुए एमपी, कर्नाटक, हरियाणा जैसे राज्यों ने अपने यहाँ भी वैसे काम किये फिर चाहे गुंडों के घर गिरना हो या वसूली करना हो !
लव-जिहाद पर 43 मामले की रिपोर्ट
दिनांक 25 Nov 2020 को ओपइंडिया ने लव-जिहाद जैसे अपराधों पर एक लेख लिखा है ! इस रिपोर्ट में 100 दिनों में 43 लव जिहाद के मामले है ! वामपंथी, कांग्रेसी समर्थक और बीजेपी विरोधी पत्रकार लव-जिहाद को सिरे से नकारते हुए लिखते है कि बीजेपी प्यार के खिलाफ और राजनीतिक एजेंडा चला रही ! जबकि असल में यह पत्रकार ‘लव-जिहाद’ को प्यार बता रहे जबकि लव-जिहाद का मतलब फर्जी नाम रखकर शादी करना, फर्जी आईडी बनाकर शादी और शोषण करना, कानून की धज्जियाँ उडाना और धोकेबजी करके उसका शोषण करना जैसे कार्य लव-जिहाद में आते है ! इस लेख में मेरठ, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, पानीपत, उन्नाव आदि जगहों पर कहीं फसबुक चलाने, प्रेम जाल में फंसा कर, पहचान छिपाकर, मज़हब छिपाकर आदि में लव-जिहाद के मामले सामने आये है ! [2]
अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदला
दिनांक 24 Nov 2020 को उत्तरप्रदेश सरकार ने अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम ‘मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट’ रखने का फैसला किया और इस प्रसताव को मंजूरी भी दे दी गई है ! इस फैसले के बाद, अयोध्या और श्री राम के भक्तो में खुशी की लहर है ! अयोध्या में हवाई अड्डे को एक अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त होगा। आईएएनएस के अनुसार, यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने हवाई अड्डे के पूरा होने के लिए दिसंबर 2021 की समयसीमा निर्धारित की है । योगी सरकार ने हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 525 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है और 300 करोड़ रुपये की राशि पहले ही खर्च की जा चुकी है । [3]
'
आँध्रप्रदेश सीएम भी योगी की ग्रीन-क्लीन नीति के मुरीद
दिनांक 25 Nov 2020 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने अपने प्रदेश के प्रमुख सचिव सचिन प्रवीन प्रकाश को निर्देश दिया कि वो काशी जाएं और वहां के ‘सोलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट’ की व्यवस्था का अध्ययन करे ! इस निर्देश के बाद मुख्य सचिव प्रवीन प्रकाश 28-29 नवंबर को वाराणसी आयेंगे ! इसके साथ एक पत्र योगी सरकार के कार्यालय को भेजकर ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम में हुए कार्यों की भी सराहना की है ! मुख्यमंत्री योगी के अभियानों को दूसरे प्रदेश भी लागू कर रहे इस समय यूपी अन्य राज्यों से एक कदम चलकर अन्य राज्यों को दिशा देने का काम कर रहा है ! [4] केंद्र सरकार के साथ राज्यों की बैठक में प्रधानमंत्री ने योगी नीति की भी तारीफ की थी !
First visit to splendid #Lucknow, to promote new partnerships between France and #UttarPradesh. #UP is young, dynamic, talented: we want to welcome more students from UP in France and have more French companies invest in UP. pic.twitter.com/E3CDvjd8sS
— Emmanuel Lenain (@FranceinIndia) November 24, 2020
फ्रांस कर रहा यूपी मुख्यमंत्री के साथ खास मुलाकात
दिनांक 24 Nov 2020 को भारत में तैनात फ्रांस राजदूत ‘इम्यूअल लेनिन’ ने लखनऊ पहुँच कर मुख्यमंत्री योगी के साथ खास मुलाकात की है ! इस मुलाकात में फ्रांस और यूपी के रिश्ते को गति देने और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए बात हुई है ! इस मुलाकात में फ्रांस राजदूत ने कहा कि “यूपी युवा, गतिशील और प्रतिभावान है, हम फ्रांस में यूपी से अधिक छात्रों का स्वागत करना चाहते और अधिक फ्रेंच कंपनियों यूपी में निवेश करेंगी” ! [5] लखनऊ और फ्रांस के रिश्ते सबसे कम उम्र का है लेकिन पहले से ही बहुत सक्रिय है ! फ्रांस ने यूपी को फ्रांस सिखाने के रास्ते खोल रहे है ! फ्रांस की टीम ने लखनऊ स्थित आईआईएम अधिकारी के साथ भी मुलाकात की है !
यूपी में करोड़ो का निवेश, एक्सप्रेस-वे का जाल
दिनांक 25 Nov 2020, एक तरफ पूरा विश्व कोरोना महामारी में मंदी की तरफ जा रहा वही उत्तरप्रदेश योगी सरकार की बेहतर नीतियों की वजह से निवेश और कारोबार का केंद्र बनकर उभरा है ! यह भी योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि कि सिर्फ इस काल में ही 28 विदेशी कंपनियों ने लगभग नौ हजार करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए करार किया है ! कोरोना महामारी में एक तरफ जहाँ देश भर में लोगो को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था वहीँ योगी सरकार ने उस काल को निवेश काल में बदलने भरपूर कोशिश की है ! कोरोना काल में करीब 57 कंपनियों ने योगी सरकार के साथ करीब 46 हजार करोड़ रु का निवेश करने का करार कर चुकी है ! योगी सरकार के इस नीतियों का असर अगले कुछ सालों में दिखेगा जहाँ एक तरफ नौकरियाँ निकलेगी वहीँ दूसरी तरफ राज्यों व्यापार बढ़ेगा ! इन कंपनियों में कनाडा, जर्मनी, होन्गकोंग, जापान, सिंगापुर, यूके, अमेरिका और कोरिया जैसे देश शामिल है ! असल में यह तब संभव हो पाया जब योगी सरकार ने श्रम कानून में बदलाव किये और राज्य को पर्यटन को दूसरे नम्बर तक भी पहुँचाया है ! [6]
‘यूपी निर्यात प्रोत्साहन नीति 2020-25’ कृषकों की आय को दोगुना करने तथा कृषि क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य है ! नीति के अनुसार पशु क्रय-विक्रय हेतु ई-हाट पोर्टल विकसित किया जाएगा । खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित निर्यातक इकाइयों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु विशेष सेवाओं के हायर किए जाने पर वित्तीय सहायता का प्राविधान नीति में किया गया है । उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे विकास कार्यों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार और गति दी है । बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के क्रियान्वयन के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुमति दे दी है । इसके अंतर्गत गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के जिले वार संरेखण को स्वीकृति के साथ परियोजना की अनुमानित लागत 36,402 करोड़ रुपए पर भी सैद्धान्तिक अनुमति दी गई है ।
संदर्भ
[1] योगी सरकार ने पास किया लव-जिहाद अध्यादेश
[3] यूपी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट के नाम बदला