लखनऊ : कांग्रेसी दफ्तर में कार्यकर्ताओ ने डाला ताला ! पंजाब प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस और पत्रकार फैला रहे पुरानी फोटो ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Nov 27, 2020

लखनऊ : कांग्रेसी दफ्तर में कार्यकर्ताओ ने डाला ताला ! पंजाब प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस और पत्रकार फैला रहे पुरानी फोटो !

Congress Using Fake Images, Lucknow Office Lockdown By Employees


Congress Office's Activists Strike on Salary Due. Congress Also Selling Fake Image Propaganda.

न्यूज़ 1: कांग्रेस कर्मचारियों ने लगाया ऑफ़िस पर ताला

दिनांक 26 Nov 2020 को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में एक खबर के मुताबिक, कांग्रेस कर्मचारियों ने कांग्रेस ऑफ़िस पर वेतन ना मिलने पर ताला डालकर बाहर धरने पर बैठ गए है ! वही दूसरी रिपोर्ट में ऑफ़िस के बिजली और पानी के बिल का भुक्तान ना किये जाने पर कनेक्शन काट दिया गया जिसमे निर्माण का कार्य चल रहा है जबकि कर्मचारियों के अनुसार मामला वेतन कटौती से जुड़ा है ! मामले की खबर फैलता देख पार्टी ने प्रभारी को कर्मचारियों के पास मामला सुलझाने भेजा जबकि प्रशासन की तरफ से अफ़रा तफ़री को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है ! कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को पहले भी कई बार बड़े नेताओं के सामने उठा चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला गया ! [1]


कई यूज़र ने कांग्रेस की खिचाई शुरू करदी है !




Congress Leaders Fake Image Propaganda. Youth Congress, Manish Tewari

न्यूज़ 2: किसान के नाम पर विरोध में कांग्रेस ने फैलाई झूठी तस्वीर

दिनांक 26 Nov 2020 को पंजाब कांग्रेस ने किसान बिल को लेकर मोर्चा खोल रखा है लेकिन इसमे किसान विरोध कम और राजनीति ज्यादा दिख रही है ! पंजाब के नेता और संगठन ने दिल्ली की तरफ चल रहे थे लेकिन कई जगह कुछ कांग्रेसी नेता और संगठन के नेताओं ने उपद्रव भी किया जिसमे बैरिकेट को उखाड़ कर नदी में फेक दिया गया जिसको लेकर हरियाणा सरकार ने पहले से सतर्क रहते बार्डर (सीमा) को सील कर दिये गए थे ! इस मामले में कांग्रेस के बड़े छोटे नेताओं ने बड़ी चालाकी से पुरानी फोटो को विरोध प्रदर्शन के नाम कर फैलाया और झूठ पकड़ा गया !



Congress National Youth LEader Varun Chaudhary and Journalist Prashant Kanodia Also Circulating Fake Images.

असल में यह फोटो दो साल से ज्यादा पुरानी है ! कांग्रेस और कुछ तथाकथित पत्रकारों के इस झूठ मेंयूथ कांग्रेस’, सांसद मनीष तिवारी, लिबरल हुसैन हैदरी, स्टूडेंट यूनिट के राष्ट्रीय सचिव ‘वरुण चौधरी’, रास्ट्रीय प्रवक्ता ‘तहसीन पूनावाला’, स्व घोषित पत्रकार ‘प्रशांत कनोजियाजैसे लोग शामिल है ! इन लोगो ने मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है जबकि प्रशांत कनोजिया वही पत्रकार है जो कई महीने झूठ खबर मामले में जेल में रहे और वामपंथी और कांग्रेस के चाहते बन चुके है ! इनके झूठ पर सोशल मीडिया यूज़र ने भी आईना दिखाना शुरू कर दिया ! [2]



Congress Spokeperson Tahseen Poonawala Circulating Fake Images.

यहाँ तक झूठ पकड़े जाने पर स्व घोषित पत्रकार प्रशांत कनोजिया और तह्सून पूनावाला ने पुराना ट्विट को डिलीट कर नया ट्विट किया बिलकुल पहले जैसा लेकिन फोटो नई लगाई



सच्चाई क्या है फिर ?

असल में जो फोटो कांग्रेस और लिबरल द्वारा शेयर किया जा रहे उसमे कई दो साल पुरानी थी ! उसमे एक फोटो दा हिंदू’ की दिनांक 02 Oct 2018 के एक आर्टिकल ‘Farmers’ rally to capital turns violent’ की थी [3] वही दूसरी फोटो भी उसी रैली की थी लेकिन उसको ‘दा क्विंट’ ने उसी दिनांक में अपने आर्टिकल ‘Protesting farmers march towards Delhi’ में डाली  थी !


कांग्रेस का पहली बार नहीं फर्जी फोटो का खेल ! इसके पहले भी कांग्रेस के बड़े बड़े नेता से लेकर छोटे नेता जिसमे प्रियंका गाँधी भी शामिल ऐसा कारनामे करते आये है !
1- प्रियंका वाड्रा ने दिनांक 19 Jul 2020 को यूपी, बिहार और असाम में बाढ़ के समय शेयर की वो भी तीन साल पहले की थी जिसको बाढ़ की बता रही थी ! Click Here 

2- ऐसे एक और बिहार कांग्रेस ने दिनांक 30 Jul 2020 को बिहार के मुजफ्फनगर, भागलपुर और पटना की बताकर एक बाढ़ की फोटो शेयर किया था जबकि वो फोटो दो महीने पुरानी वेस्ट बंगाल में आये चक्रवर्ती तूफ़ान अम्फान की थी ! Click Here  

3-  इसमे यह पत्रकार प्रशांत कानोडिया ने भी दिनांक 16 Aug 2020 को हिंदू आर्मी की फोटो को एडिट करके हिंदू में फूंक डालने की कोशिश की थी जबकि हिंदू आर्मी के ‘सुशील तिवारी’ द्वारा असली में ऐसा कुछ नहीं था ! Click Here  

4- दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष और नेशनल मीडिया पैनलिस्ट ‘अभिषेक दत्त’ ने दिनांक 13 Aug 2020 को केजरीवाल पर हमला करते वक्त दिल्ली का एक बाढ़ का वीडियो शेयर किया था जबकि वो खुद के राज्य राजस्थान का था ! Click Here 


संदर्भ

[1]वेतन ना मिलने पर बैठे धरने पर

[2]कांग्रेस का फोटो झूठ फिर आया सामने 

[3] दा हिंदू की दो साल पुरानी फोटो  

[4] दा क्विंट की दो साल पुरानी फोटो 

Post Top Ad

Your Ad Spot