दिल्ली पुलिस ने जारी की दंगाई की फोटो ! ईडी ने शिवसेना विधायक के बेटे, दोस्त और कॉक्स एंड किंग्स प्रोमोटर को गिरफ्तार किया ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Nov 27, 2020

दिल्ली पुलिस ने जारी की दंगाई की फोटो ! ईडी ने शिवसेना विधायक के बेटे, दोस्त और कॉक्स एंड किंग्स प्रोमोटर को गिरफ्तार किया !

Delhi Police Puts Banner Like UP Police, ED doing its best.

Delhi Police Puts Banner Like UP Police, ED arrested Shivsena's Leader


न्यूज़ 1: दिल्ली पुलिस ने जारी की दंगाइयों के पोस्टर

दिनांक 26 Nov 2020, आठ दस महीने पहले हुए दिल्ली दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस ने ‘मोस्टवांटेड आरोपियों’

 की तस्वीरे जारी की है ! उस समय चाँदबाग इलाके में दंगाइयों ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ‘रतन लाल’ की हत्या कर दी थी जिसमे 20 दंगाइयों की पहचान कर उनकी फोटो जारी कर दी जिसपर ईनाम भी रखा गया है ! चाँदबाग इलाके में आईपीएस अधिकारी ‘अमित शर्मा’ और ‘अनुज कुमार’ पर भी हमला किया गया था ! आईपीएस अधिकारी और कांस्टेबल पर हमले और हत्या के बाद 20 दंगाई फरार है जिसमे बुर्खे में मुस्लिम महिला भी शामिल थी ! [1]


दिल्ली पुलिस ने यूपी सरकार से सबक लेते हुए फोटो जारी कर रही ! असल में ऐसे ही दंगे करने की कोशिश मेरठ, अलीगढ़ और लखनऊ में भी की गई थी जिसमे यूपी सरकार ने पुलिस प्रशासन को आदेश देते हुए कहा था कि दंगाइयों की फोटो चौराहों पर लगाई जाए जो लखनऊ और मेरठ में लगाया भी गए ! जबकि ‘ह्यूमन राईट’ के नाम ढोंगी संस्थाएं हाई कोर्ट में केस भी जीत गई थी लेकिन योगी सरकार ने हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाकर साथ में अध्यादेश लाकर फोटो चस्पा करा दिया था और साथ में दंगाइयों द्वारा संपत्ति का नुकसान की भरपाई के लिए घर की कुर्की भी कराई थी




Delhi Police Puts Banner Like UP Police, ED arrested Shivsena's Leader

न्यूज़ 2: ED ने शिवसेना विधायक के दोस्त को गिरफ्तार किया 

दिनांक 26 Nov 2020 को ईडी ने 12 घंटे पूछताछ करने के बाद ‘मनी लाद्रिंग केस’ में शिवसेना विधायक ‘प्रताप सरनाइक’ के सबसे क़रीबी दोस्त ‘अमित चंदोल’ को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसपर सन 2014 में MMRDA (मुंबई) को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए ‘टाप्स ग्रुप सेक्युरिटी कंपनी’ ने शिवसेना विधायक को 35 करोड़ रु के कांट्रेक्ट में 7 करोड़ रु रिश्वत की जानकारी मिली थी ! ईडी ने शिवसेना विधायक के घर, दफ्तर सहित 10 ठिकानो पर छापे मारे थे जिसपर ईडी ने 175 करोड़ रु के मनी लांड्रिंग घोटाले में शिवसेना विधायक को बुलाया था लेकिन इससे बचने के लिए विधायक ने राज्य के कोरोना नियमों का हवाला देकर खुद को क्वारंटाइन कर लिया और पेश होने के लिए समय माँगा था हालांकि उनके पुत्र ‘विहंग’ को हिरासत में ले लिया गया ! [2]

ओपइंडिया की रिपोर्ट, शिवसेना विधायक 1980 के समय वह थाने में ऑटोरिक्शा चलता था ! सन 1989 के समय विधायक ने 16 करोड़ रु की संपत्ति बताई थी जबकि सन 2019 में विधानसभा चुनावों में दर्ज हलफनामे में 143 करोड़ रु की संपत्ति घोषित की थी जो 10 सालों में 800% की बढ़ोत्तरी हुई ! मौजूदा समय में विधायक रियल स्टेट डेवलपर है ! [2] सबसे बड़ी बात यह कि कांग्रेस के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में शिवसेना के नेताओं भ्रष्ट कहा और जांच की मांग की है जबकि हमेशा की तरह शरद पवार केंद्र सरकार पर ही हमला किया ! ईडी छापे के दौरान शिवसेना विधायक ने शिवसेना के नॉटी प्रवक्ता से मुलाकात की थी ! [3] अगर देखा जाए तो शिवसेना की तरफ से विधायक के बचाव में कोई बयान नहीं दिये जा रहे बल्कि सामने वाले पर हमलावर हो रहे ! ऐसा तभी होता जब मछली जाल में फँस जाती है ! हर चीज में सामना में लिखने वाले एडिटर राउत क्यूँ उसके बचाओ में नहीं लिख रहे है ! 




Cox & Kings promoter Peter Kerkar arrested by ED in money laundering case.

न्यूज़ 3: ED ने ‘कॉक्स एंड किंग्स’ के प्रोमोटर को गिरफ्तार किया

दिनांक 26 Nov 2020 को ईडी ने मुंबई से ‘कॉक्स एंड किंग्स’ के प्रोमोटर ‘पिटर केर्कर’ को यस बैंक के ‘ऋण और मनी लॉन्ड्रिंग’ मामले में गिरफ्तार किया ! ‘पिटर केर्कर’ को ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ की विभिन्न धाराओ के तहत गिरफ़्तार किया गया अब उसको एक स्थानीय अदालत में पेश किया जायेगा ! जांच एजेंसी ने जांच में पाया कि कॉक्स एंड किंग्स ग्रुप पर कुल बकाया 3642 करोड़ की थी ! ईडी ने पिटर केर्कर के साथ कई पूर्व अधिकारियो के यहाँ छापे भी मारे थे ! एक महीने पहले, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ‘अनिल खंडेलवाल’ और आंतरिक परीक्षक ‘नरेश जैन’ को भी गिरफ्तार किया जा चुका था ! कंपनी ने सन 2014 से 2019 के बीच फर्जी और नकली लेन देन के जरिये 3908 करोड़ रु की बिक्री हुई ! इन सब मे दोनों पूर्व हुए गिरफ्तार को 63 करोड़ रु की संपत्ति मिली ! [4]


संदर्भ

[1] दिल्ली पुलिस ने जारी की दंगाइयों की फोटो 

[2] शिवसेना विधायक के पास 800% संपत्ति 

[3] कांग्रेस ने बोला हमला और पवार साथ खड़े 

[4] कॉक्स एंड किंग्स के प्रमोटर गिरफ्तार  

Post Top Ad

Your Ad Spot