भारत के लिए अवैध बंगलादेशी एक समस्या, निकल रहे ओवैसी के पार्टी से लिंक, भारत सरकार ने उठाया बंगलादेश हिन्दुओ का मसला ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Nov 7, 2020

भारत के लिए अवैध बंगलादेशी एक समस्या, निकल रहे ओवैसी के पार्टी से लिंक, भारत सरकार ने उठाया बंगलादेश हिन्दुओ का मसला !

Illegal Bangladeshi Arrested, Letterhead Linked With Owaisi’s Party

Bangladesh Illegal Nationals Arrested & Indian Government Raised The Voice Bengladeshi Hindus
भारत में लगातार बढती जनसंख्या के साथ साथ बढती घुसपैठ, विभिन्न समस्याओं को जन्म दे रही है जिसमे बच्चों की सही से परवरिश, बढती बेरोजगारी, बढती गरीबी, अपराधों में बढावा, संसाधनों का सही से बँटवारा, शुद्ध पानी-खान का मिल पाना, उर्जा के संसाधनों में भी सही से बँटवारा ना हो पाना शामिल है ! इन समस्याओं का समाधान तभी हो सकता है जब भारत की जनता को राज्य सरकारों और केंद्र सरकार से कड़े कानून लाने की मांग हर मंच से उठानी होगी  ! ऊपर से रोहिंग्या और बांगलादेश घुसपैठ की वजह से अपराधों में बढ़त जिसको यहाँ की कुछ पार्टियां शय देती है जिसमे में एक पार्टी 'ओवैसी' का नाम हाल ली में हुई घटना में आया !



Save India Save World, Illegal Bengladeshi A crime, rape, etc
Representation Image

बंगलादेशियो को पार्टियों का समर्थन है क्या ?

दिनांक 06 Nov 2020, महाराष्ट्र के मालेगांव शहर के हजरखोली इलाके में रहने वाले अवैध बंगलादेशी नागरिक आलम अमीन अंसारी उम्र 38 साल और अन्य छह सदिग्धो को मुंबई-आगरा रोड पर स्थित ‘साईं गोल्डन होटल’ से गिरफ्तार किया जिसके पास से फर्जी पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज़ भी मिले है ! मुंबई पुलिस ने भी साकीनाका इलाके से भी एक बंगलादेशी घुसपैठियो को गिरफ्तार किया है और कुछ बंगलादेशी घुसपैठियों पर संदेह भी है ! अन्य पाँच संग्दिधो (अशफाक शेख मुनाफ कुरैशी, अहमद मोहम्मद मुस्तफा, इमरान शेख राशिद, इक़बाल खान मुनीर खान, ललित मराठे शामिल) ने उनको आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आदि दिलाने में मदद की है ! [1]


आज (शुक्रवार) ही दिन सुबह ही ‘जाकिर अली अब्दुल माजिद खान’ के साथ छह अन्य लोगो को गिरफ्तार किया जिनके पास से शहर के एक हजार कमरों और विभिन्न इलाको के दस्तवेजो बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया है ! एक और बंगलादेशी ‘जहीर हाशिम हनीबा’ अभी भी फरार है ! मालेगांव शहर में एक आधार कार्ड केंद्र चालक को भी गिरफ्तार किया जिसके पास से कंप्यूटर लेपटॉप और अन्य सामग्री मिली है जो मालेगांव मध्य पूर्व विधायक के दादा दादी के लेटरहेड पर फर्जी आधार कार्ड बनवा रहा था ! [2]


Owaisi Party AIMIM Linked With Bengladesh Illegal Nationals Arrest

दिनांक 02 Nov 2020 को मुंबई पुलिस ने तीन अवैध बंगलादेशी और दो एजेंट को गिरफ्तार किया ! एजेंटों ने मुंबई में रहने-खाने-घर से लेकर उनके भारतीय पासपोर्ट और दस्तावेज़ भी तैयार करवाते थे ! तीनों अवैध बंगलादेशी ने मुंबई के एक एजेंट का नाम लिया और पूछताछ में एजेंट ने मालेगांव-नासिक के दूसरे एजेंट का नाम लिया था ! पुलिस को इनके पास से AIMIM (ओवैसी) के दो विधायक (शेख आसिफ शेख रशीद और मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल) के दो लेटरहेड भी ज़ब्त किये है जिसे फर्जी भारतीय दस्तावेज़ बनाने के काम में लिया जाता था ! पुलिस अन्य पाँच एमएलए के भी लेटरहेड मिले लेकिन पुलिस इनके नाम नहीं खोले साथ में पुलिस जांच कर रही वो असली या नकली है ! इन दो एजेंट के घर से 155 आधार कार्ड, 187 बैंक और डाक विभाग की पासबुक, 34 पासपोर्ट, 29 स्कूल के प्रमाण पत्र, 28 पेन कार्ड, 19 रबर स्टैंप और 8 राशन कार्ड बरामद हुए है ! [3] पहले से अवैध बंगलादेशी मुसलमानों को यहाँ नेताओं की मदद से बसाया जा रहा है ! 


दिनांक 31 Jan 2020 को भी मुंबई में पुलिस ने दो अवैध बंगलादेशी और एक गैंग को पकड़ा था जिसमे ई-सेवा केन्द्रों में काम कर चुके चार मुस्लिम आरोपी (आफ्ताबली आयुब अली मुछ्ले 20 साल, जावेद मुजावर 35 साल, सलीम जमीर अहमद शेख 31 साल और आरिफ आलम बेग 30 साल) गिरफ्तार किये गए थे ! उन बंगलादेशियो को जो पेनकार्ड और आधार कार्ड दिए गए थे वो फर्जी निकले जिसमे नाम पता और तस्वीरे अलग थी ! [4]


केंद्र सरकार ने बंगलादेश में हिंदू की आवाज उठाई

दिनांक 06 Nov 2020 को विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने बताया की बांगलादेश में पिछले कुछ समय से केमिला जिले में कई हिंदू परिवारों के अत्याचार का मामला बांगलादेश के अधिकारीयों के सामने उठाया गया और जांच की जा रही है ! कुछ कट्टरपंथी इस्लामिक ने हाल ही में बांगलादेश के कोमिला जिले में कई हिंदू परिवारों के घर में तोड़ फोड़ की और आग लगा दी गई थी ! [5] हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे एक इलाके में घुस कर तोड़ फोड़ कर रहे थे कट्टरवादी बंगलादेशी मुसलमान ! भारत के सेकुलर कहे जाने वाले पत्रकार इसपर चुप रहते !


संदर्भ

[1] मालेगांव से एक अवैध बंगलादेशी पकड़ा 

[2] सुबह ही हुए थे गिरफ्तार  

[3] तीन अवैध बंगलादेशी और दो एजेंट गिरफ्तार 

[4] जनवरी में भी पकड़े गए थे एजेंट  

[5] बंगलादेश में हिंदू परिवारों पर हमला की आवाज़ 

Post Top Ad

Your Ad Spot