Illegal Bangladeshi Arrested, Letterhead Linked With Owaisi’s Party
![]() |
Representation Image |
बंगलादेशियो को पार्टियों का समर्थन है क्या ?
दिनांक 06 Nov 2020, महाराष्ट्र के मालेगांव शहर के हजरखोली इलाके में रहने वाले अवैध बंगलादेशी नागरिक आलम अमीन अंसारी उम्र 38 साल और अन्य छह सदिग्धो को मुंबई-आगरा रोड पर स्थित ‘साईं गोल्डन होटल’ से गिरफ्तार किया जिसके पास से फर्जी पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज़ भी मिले है ! मुंबई पुलिस ने भी साकीनाका इलाके से भी एक बंगलादेशी घुसपैठियो को गिरफ्तार किया है और कुछ बंगलादेशी घुसपैठियों पर संदेह भी है ! अन्य पाँच संग्दिधो (अशफाक शेख मुनाफ कुरैशी, अहमद मोहम्मद मुस्तफा, इमरान शेख राशिद, इक़बाल खान मुनीर खान, ललित मराठे शामिल) ने उनको आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आदि दिलाने में मदद की है ! [1]
आज (शुक्रवार) ही दिन सुबह ही ‘जाकिर अली अब्दुल माजिद खान’ के साथ छह अन्य लोगो को गिरफ्तार किया जिनके पास से शहर के एक हजार कमरों और विभिन्न इलाको के दस्तवेजो बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया है ! एक और बंगलादेशी ‘जहीर हाशिम हनीबा’ अभी भी फरार है ! मालेगांव शहर में एक आधार कार्ड केंद्र चालक को भी गिरफ्तार किया जिसके पास से कंप्यूटर लेपटॉप और अन्य सामग्री मिली है जो मालेगांव मध्य पूर्व विधायक के दादा दादी के लेटरहेड पर फर्जी आधार कार्ड बनवा रहा था ! [2]
दिनांक 02 Nov 2020 को मुंबई पुलिस ने तीन अवैध बंगलादेशी और दो एजेंट को गिरफ्तार किया ! एजेंटों ने मुंबई में रहने-खाने-घर से लेकर उनके भारतीय पासपोर्ट और दस्तावेज़ भी तैयार करवाते थे ! तीनों अवैध बंगलादेशी ने मुंबई के एक एजेंट का नाम लिया और पूछताछ में एजेंट ने मालेगांव-नासिक के दूसरे एजेंट का नाम लिया था ! पुलिस को इनके पास से AIMIM (ओवैसी) के दो विधायक (शेख आसिफ शेख रशीद और मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल) के दो लेटरहेड भी ज़ब्त किये है जिसे फर्जी भारतीय दस्तावेज़ बनाने के काम में लिया जाता था ! पुलिस अन्य पाँच एमएलए के भी लेटरहेड मिले लेकिन पुलिस इनके नाम नहीं खोले साथ में पुलिस जांच कर रही वो असली या नकली है ! इन दो एजेंट के घर से 155 आधार कार्ड, 187 बैंक और डाक विभाग की पासबुक, 34 पासपोर्ट, 29 स्कूल के प्रमाण पत्र, 28 पेन कार्ड, 19 रबर स्टैंप और 8 राशन कार्ड बरामद हुए है ! [3] पहले से अवैध बंगलादेशी मुसलमानों को यहाँ नेताओं की मदद से बसाया जा रहा है !
दिनांक 31 Jan 2020 को भी मुंबई में पुलिस ने दो अवैध बंगलादेशी और एक गैंग को पकड़ा था जिसमे ई-सेवा केन्द्रों में काम कर चुके चार मुस्लिम आरोपी (आफ्ताबली आयुब अली मुछ्ले 20 साल, जावेद मुजावर 35 साल, सलीम जमीर अहमद शेख 31 साल और आरिफ आलम बेग 30 साल) गिरफ्तार किये गए थे ! उन बंगलादेशियो को जो पेनकार्ड और आधार कार्ड दिए गए थे वो फर्जी निकले जिसमे नाम पता और तस्वीरे अलग थी ! [4]
👉 बांग्लादेश में फ्रांस विरोधी प्रदर्शन की प्रतिक्रिया:
— Arpit (@GuptaKanpurWale) November 2, 2020
कोमिला जिले के एक गाँव में सैकड़ों मुस्लिमों ने एक हिंदू अल्पसंख्यक क्षेत्र पर हमला किया#bangladesh #Muslim #Crime #झूठ_की_फैक्ट्री_कमलनाथ #BabaKaDhaba #Diwali #TMCStopPoliticalKillings
(१/n) pic.twitter.com/FkjvDqdrXZ
केंद्र सरकार ने बंगलादेश में हिंदू की आवाज उठाई
दिनांक 06 Nov 2020 को विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने बताया की बांगलादेश में पिछले कुछ समय से केमिला जिले में कई हिंदू परिवारों के अत्याचार का मामला बांगलादेश के अधिकारीयों के सामने उठाया गया और जांच की जा रही है ! कुछ कट्टरपंथी इस्लामिक ने हाल ही में बांगलादेश के कोमिला जिले में कई हिंदू परिवारों के घर में तोड़ फोड़ की और आग लगा दी गई थी ! [5] हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे एक इलाके में घुस कर तोड़ फोड़ कर रहे थे कट्टरवादी बंगलादेशी मुसलमान ! भारत के सेकुलर कहे जाने वाले पत्रकार इसपर चुप रहते !
संदर्भ
[1] मालेगांव से एक अवैध बंगलादेशी पकड़ा
[3] तीन अवैध बंगलादेशी और दो एजेंट गिरफ्तार