ED ने अखिलेश के क़रीबी गायत्री की 100 संपत्ति और संजय के क़रीबी प्रवीन राउत की 72 करोड़ रूपए की संपत्ति ज़ब्त की ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jan 2, 2021

ED ने अखिलेश के क़रीबी गायत्री की 100 संपत्ति और संजय के क़रीबी प्रवीन राउत की 72 करोड़ रूपए की संपत्ति ज़ब्त की !

ED seized Sanjay Raut And Akhilesh Yadav's close Properties.


Akhilesh Yadav, IAS Durga Shakti Nagpal, ED, Sanjay Raut, Varsha Raut, Scam


न्यूज़ 1: प्रवीन राउत की संपत्ति ज़ब्त

दिनांक 01 Jan 2021 को घोटाले के खिलाफ ईडी का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है ! ईडी ने एक व्यक्ति “प्रवीन राउत” की लगभग 72 करोड़ रूपए की संपत्ति कुर्क कर दी ! ईडी ने “पीएमसी बैंक लोन घोटाले” के 4355 करोड़ रुपये से अधिक की जांच मामले में करवाई कर रही है ! मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवीन राउत “संजय राउत” का क़रीबी बताया जा रहा है ! प्रवीन राउत ने कर्ज के नाम पर पीएमसी बैंक के 95 करोड़ रुपये का गबन किया जिसमे से 1.6 करोड़ रूपए अपनी पत्नी “माधुरी राउत” को दिये ! इस रकम के एक हिस्से 55 लाख लाख रुपये के दो हिस्से कर संजय राउत की पत्नी “वर्षा राउत” को ‘ब्याज मुक्त क्षण’ के रूप में हस्तांतरित किये गए !

पिछले एक-दो महीने से ईडी ने कई बार संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को इस संदिग्ध लेन देन के संबंध में बुलाया था लेकिन पत्नी वर्षा ने कोई ना कोई बहाना बनाकर अभी तक गैर-हाज़िर रही है ! उन्होंने ने चार तारीख तक का समय माँगा है ! वर्षा राउत ने इस मनी को मुंबई के ‘दादर इस्ट’ में एक फ्लेट खरीदने के लिए इस्तेमाल किया था ! वर्षा राउत और माधुरी राउत एक फर्म ‘अवनी कंस्ट्रक्शन’ में हिस्सेदार है ! [1]




ED siezed Akhilesh Yadav's close Properties & Documents.

न्यूज़ 2: गायत्री प्रजापति के घर 11 लाख रु और 100 संपत्ति के पेपर

दिनांक 30 Dec 2020, ईडी ने मनी लाड्रिंग मामले में बड़ी करवाई करते हुए जेल में बंद पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पूर्व खनन मंत्री “गायत्री प्रजापति” के सात ठिकानों पर छापा मारा जिसमे ‘बेटे के लखनऊ कार्यालय’, ‘कानपुर में चार्टर्ड अकाउंटेंट’, ‘अमेठी में ड्राईवर’ आदि शामिल है ! इस जांच में ईडी को 11 लाख के पुराने नोट, पाँच लाख के स्टेम पेपर और 100 संपत्ति के पेपर बरामद हुए है ! गायत्री प्रजापति ने ‘फर्जी कंपनियों’ के जरिये लखनऊ में 100 करोड़ से अधिक की 110 एकड़ ज़मीन खरीदी थी ! ईडी को छापे मारी में लखनऊ, कानपुर, मुंबई, सीतापुर समेत छह से ज्यादा शहरों में संपत्तियों दस्तावेज़ मिले जिसमे 44 से ज्यादा संपत्ति गायत्री प्रजापति और उसके परिवार के नाम पर है और 200 करोड़ से ज्यादा कीमत की संपत्ति अपने ड्राइवर ‘रामराज’ के नाम पर खरीदी


Akhilesh Yadav With Scamist Ex-Minister Gayatri Prajapati

ईडी ने गायत्री के रिश्तेदार ‘हरिलाल प्रजापति’ और उसके नौकर ‘रामटहल वर्मा’ के घर को ध्वस्त कर दिया है ! सन 2012-2016 के बीच अखिलेश यादव के पूर्व मंत्री गायत्री पर महिला से दुष्कर्म और धोखाधड़ी के कई बड़े आरोप है ! Jan 2017 में चित्रकूट की एक महिला ने बताया कि पूर्व सपा मंत्री गायत्री और उनके साथी ने उनकी नाबालिक बेटी के साथ दो साल तक बलात्कार और तस्वीरें लेने का आरोप लगाया ! पूर्व सपा मंत्री गायत्री प्रजापति ने यह सारी संपत्ति मंत्री पद रहते बनाई है ! इस समय मंत्री पद पर रहते खनन पट्टों के आवंटन में गड़बड़ी की जांच सीबीआई कर रही है जिसमे 22 ठिकानों पर कई बेनामी संपत्ति का खुलासा किया था ! विजलेंस भी आय के अधिक संपत्ति की जांच कर रही है ! [2]


Protests For IAS Durga Shakti Nagpal Against Akhilesh Government.

उस समय सपा नेता अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री थे ! सन 2013 में आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल ने नोइडा इलाके में अवैध बालू खनन मामले में करीब 15 लोगो को गिरफ्तार कर लिया था ! इस मामले में 250 से 350 अवैध ट्रैक बालू प्रति दिन निकाले जा रहे थे जो पर्यावरण के विरुद्ध भी थे जिसकी कीमत 5 अरब रुपये प्रति वर्ष बताई जा रही थी ! 27 July 2013 को इस गिरफ़्तारी के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आईएएस को निलंबित कर दिया था ! उस समय की अखिलेश सरकार ने आईएएस पर स्वर्जनिक भूमि पर बनी मस्जिद को गिराने के आरोप लगाकर निलंबित किया था जबकि वह सुप्रीमकोर्ट के आदेश का पालन कर रही थी ! उस समय एक बड़ा अभियान भी आईएएस के समर्थन में देश भर में चला था ! 


संदर्भ

[1] संजय राउत के क़रीबी की प्रोपर्टी ज़ब्त  

[2] ईडी के छापे पूर्व सपा मंत्री गायत्री के घर पर  

Post Top Ad

Your Ad Spot