North Korea fired on Chinese Fishermen, Chinese Leader opened Xi Ping reality
![]() |
Chinese Ex Leader Opened Secrets Of Chinese Communist Party. North Korea Fired On Chinese Fishermens. 3 Died |
न्यूज़ १: उत्तरकोरिया ने चीनी मछुआरे पर गोलीबारी की
दिनांक 24 Aug 2020 को उत्तर कोरिया ने चीनी मछुआरों द्वारा समुद्री सीमा उल्लंघन पर गोलीबारी की जिसमे चीन के तीन मछुआरे की तुरंत मौत हो गई ! चीनी मछुआरे ‘साउथ कोरिया’ के हर्मिट स्टेट के पानी मे अवैध रूप (बिना इजाज़त) से मछली पकड़ रहे थे ! नाव उत्तर कोरिया के पश्चिमी तट के दक्षिण हुवांगहे प्रांत मे हाएजू और ओंगाजिन काउंटी के करीब स्थित है ! यहाँ चीन के १० जहाज़ मिले थे जिसमे से एक गस्ती जहाज़ ने गलत रास्ते की वजह से उत्तर कोरिया ने गोली चला दी ! पिछले साल तक उत्तर कोरिया की पेट्रोल बोट सिर्फ चेतावनी दिया करती थी ताकि उन्हें रिश्वत मिल सके ! पहले उत्तर कोरिया की पेट्रोल बोट चेतावनी देते थे लेकिन अब उन्हें मार देते है ! [1]
![]() |
A North Korean patrol boat patrolling along the Yalu River in Sinju, northern Pyongan Province Photo Credit : DailyNk |
विशेषज्ञ का कहना है की यह हमला जुलाई मे एक और झड़प का प्रत्यक्ष प्रति शोध हो सकता है, जिसमे ‘यालू रिवर डेल्टा’ मे चीनी मछली पकड़ने वाले जहाज़ ने उत्तर कोरिया के गस्ती जहाज़ को टक्कर मार दी थी ! उत्तर कोरिया ‘चीन’ पर उसकी रक्षा के लिए कभी भरोसा नहीं करता है ! [2]
Ex Chinese Leader Cai Xia, a former professor at the Central Party School |
न्यूज़ २: चीनी नेता द्वारा चीन कम्युनिस्ट पार्टी दुनिया के लिए ख़तरा
दिनांक 23 Aug 2020 को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष प्रशिक्षण केंद्र और थिंक टैंक मे अनेक वर्षों तक अपने विचारों को रखने वाली ‘कै जिया’ द्वारा ‘शी जिनपिंग’ की तीखी निंदा करने की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया ! वो पिछले साल ही अमेरिका चली आई थी लेकिन बाद मे अमेरिका मे कोरोना महामारी के चलते वहाँ फँस गई है ! अमेरिका मे सीएनएन के साथ बात करने के दौरान उन्होंने बताया की ‘चीन की हुवावे कंपनी को अमेरिका द्वारा प्रतिबंध को समर्थन किया है ! हुवावे अमेरिका के लिए एक रास्ट्रीय सुरक्षा जोखिम है !’ [3]
‘कै जिया’ ने शीर्ष चीनी अधिकारियो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और अंतररास्ट्रीय समुदाय से चीन द्वारा घुसपैठ से रोकने के लिए हाथ मिलाये ! चीन और अमेरिका के बीच संबंध जनता के बीच टकराव नहीं है बल्कि दो विचारधाराओ के बीच टकराव है ! कम्युनिस्ट पार्टी का उद्देश्य आधुनिक मानव जाति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र को बदलकर ‘शासन’ के मॉडल को लागू करना है ! ‘कै जिया’ की एक ऑडियो लीक हुई थी जिसमे उन्होंने पार्टी को “राजनीतिक जोम्बी” (जोम्बी का मतलब मृत प्राणी जो इंसानी मांस खाने वाले) और “माफिया डान” तक करार दिया है ! इसके आगे बताया की ‘गल्वान’ मे जो लड़ाई हुई थी वो लोगो का ध्यान अंदरूनी मसले से हटाने के लिए है ! इसकी वजह से देश की छवि गिरती जा रही है साथ अमेरिका, भारत, यूपोरियन यूनियन से भी दुश्मनी ले ली अब कब तक बचेंगे ये देखना है ! [3]
आपको याद होगा सन 1962 मे चीन मे बहुत ज्यादा सूखा मतलब अकाल पड़ा था उससे जनता का ध्यान हटाने के लिए ही चीनी पार्टी के अध्यक्ष ‘लिउ शोकी’ ने भारत पर जंग छेड़ दी थी ! आगे कहती है चीनी कम्युनिस्ट पार्टी मै अकेली नहीं बहुत से नेता है जो पार्टी छोड़ना चाहते है लेकिन वो करे क्या क्युकी वहाँ पुरे देश मे पार्टी का कब्ज़ा है जो विरोध करता है उसको जेल मे या खत्म कर दिया जाता है ! आगे कहा की सन २०१३ से जबसे शी जिंग कम्युनिस्ट पार्टी पर राज कर रहे तब से चीन आगे नहीं पीछे जा रहा और तब से दुनिया भर से लड़ाई और संघर्ष जारी है ! [3]
हाल की कुछ चीनी न्यूज़
१- सउदी, भारत ने दिया चीन को झटका !
२- चीन से दो दर्जन मोबाइल कंपनी उत्पादन शिफ्ट कर रही !
संदर्भ
[1] उत्तर कोरिया ने चलाई चीनी मछुआरों पर गोली
[2] उत्तर कोरिया चीन पर नहीं करता भरोसा
[3] चीनी पार्टी के बड़ी नेता ने खोली चीन की असलियत