Pakistan High Class Chinese Plane Crashed, Shia Genocide
केस १ : पाकिस्तान का चीनी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
दिनांक 15 Sep 2020 को पाकिस्तान न्यूज़ के अनुसार, पाकिस्तान एयर फ़ोर्स का JF-17 चीनी विमान एक रूटीन मिशन के दौरान पंजाब के पंडिघेब इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया था ! पाकिस्तान एयर फ़ोर्स ने दुर्घटना के जांच के लिए आदेश दिए है ! एक खास बात, पाकिस्तान में JF-17 चीनी विमान अब तक पांच दुर्घटनाग्रस्त हो गए है ! सन 2020 की यह पांचवी घटना है ! [1]
- जनवरी : पाकिस्तान का FT-7 ट्रेनर विमान ‘मियांवाली, पंजाब’ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमे दो पायलट (हरिस बिन खालिद, इबादुर रहमान) की मृत्यु हो गई थी !
- फरवरी : पाकिस्तान मिराज ‘लहोर-मुल्तान मोटरवे’ के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमे पायलट बच गए थे !
- फरवरी : पाकिस्तानी विमान ‘खैबर पख्तून; के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमे पायलट सुरक्षित निकल गया था !
- मार्च : पाकिस्तान का F-16 विमान ‘शकार्परियन-इस्लामाबाद’ के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमे पायलट ‘नौमान अकरम’ की मृत्यु हो गई थी !
![]() |
A Rally By Sunni Muslims Against Kafir Shia Muslims In Pakistan |
केस २ : पाकिस्तान में सुन्नी – शिया मुसलमानों में बवाल
दिनांक 11 Sep 2020 से पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के खिलाफ सुन्नी मुसलमानों ने रोड हजारों की संख्या में उतर कर विरोध कर रहे है ! पाकिस्तान में सुन्नी मुसलमानों का हुजूम (प्रदर्शनकारियों) ने सड़को पर ‘सिया मुसलमानों को काफ़िर चिल्लाते हुए देखा गया साथ में पाकिस्तान युसर्स द्वारा सोशल मीडिया पर विरोध की आश्चर्यजनक तस्वीरे, पोस्ट और वीडियो जारी करे गए ! प्रदर्शनकारी के हाथ में बैनर पकड़े दिखाई दिए जो एक आतंकी संगठन ‘सिपाही-ए-सहाबा’ के है जिसका संबंध सालों से शिया मुसलमानों के क़त्ल करने में है ! [2]
पिछले महीने एक ‘आशूरा जुलूस’ के टेलीविजन प्रसारण में इस्लाम के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करने वाले कुछ प्रमुख शिया नेताओं के विरोध में प्रदर्शन किये गए ! मुहर्रम की शुरवात से कई शिया मुसलमानों पर धार्मिक ग्रंथो को पढ़ने और ‘आशूरा स्मरणोत्सव’ में भाग लेने के लिए हमला किया गया है ! 680 इस्वी में में करबला की लड़ाई में पैगंबर मोहम्मद के पोते हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत को ‘आशूरा’ याद दिलाता है ! पाकिस्तान के शिया समर्थकों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को दोषी ठहरा रहे क्युकी उनका कहना वो शिया के खिलाफ नफरत का समर्थन कर रहे है ! [2]
कुछ साल पहले पाकिस्तान में, शिया मुसलमानों को गुमनाम मैसेज आने लगे जिसमे लिखा था ‘शियाओं को मारो’ ! आतंकवादियों ने बम फेंके जहाँ ‘आशूरा जुलूस’ निकल रहा था ! कश्मीर और काबुल में शिया भी घेरे में है और अभी भी कुछ लोग मानते है की शिया नर संहार एक झूठ है ! शिया मुसलमान ने सोशल मीडिया में लिखा, कराची मेरा शहर काफ़िर काफ़िर शिया काफ़िर के आवाजो से गूँज उठा और कुछ घंटो बाद, हिंसा को कवर करने वाले शिया पत्रकार ‘बलाल फारुखी’ को गिरफ्तार कर लिया ! यदि यह शिया नर संहार की ओर कदम नहीं है तो क्या है ? पिछले कुछ दशक से शिया और अहम दी मुसलमानों पर हमले किये जा रहे है ! [2]
नोट : सन 2019 तक, साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं में लगभग 23000 से ज्यादा शिया मुसलमान मारे गए है लेकिन कुछ डाटाबेस के अनुसार ये 10000 से ज्यादा है ! [3]
Meet The First Proud Kafir, The Founder of Pakistan.#ShiaGenocide pic.twitter.com/nzjRD9CnH3
— Syed Ali Sultan Bukhari (@syed_b2) September 12, 2020
Location: Shahrah e Quaideen, Karachi
— Asad Gokal (@asadgokal) September 11, 2020
Terrorist Outfit: Sipah Sahaba/ASWJ/LeJ
Karachi is echoing with hate slogans of 'Kafir Kafir Shia Kafir'..
The terrorists are roaming around openly on thr streets. Criminal silence by all the political parties.#ShiaGenocide pic.twitter.com/jC6tUK379r
A festering hatred which led to Shia genocide. All while the world stands silent. #ShiaGenocide #shia #Pakistan pic.twitter.com/3vlo5PLaDr
— S Khadija R (@skhadijar) September 15, 2020
Ladies and gentlemen this is "Azmat e Sahaba Rally please listen it what they are chanting "Yazeed zindabad "Yazeed who is the killer of grand son of our Holy Prophet (saw)
— sahilgillani.offical (@SahilgillaniO) September 15, 2020
MY" SUNNIES BROTHERS" Have look on this
Nasibies are enemies of Islam #yazeedmurdabad#ShiaGenocide pic.twitter.com/tdpT5bNIpE
\
संदर्भ
[1] पाकिस्तान जे-१७ विमान दुर्घटना
[2] पाकिस्तान में शिया मुसलमान काफ़िर
[3] आंकड़े शिया मुसलमानों को मारे जाने वाले