अंसारी के गुर्गो की गाडियां ज़ब्त, कानपुर नौबस्ता लव जिहाद केस - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 9, 2020

अंसारी के गुर्गो की गाडियां ज़ब्त, कानपुर नौबस्ता लव जिहाद केस

 Police seize illegal assets of Ansari's gangs, Another Kanpur Love Jihad Case



Police Seize Ansari Gang's Properties, Kanpur Love Jihad
Police Seize Ansari Gang's Properties, Kanpur Love Jihad



केस १ : बदमाश मुक्तार अंसारी के गुर्गे सुरेश की संपत्ति ज़ब्त

दिनांक 08 Sep 2020 को उत्तरप्रदेश पुलिस ने बदमाश अंसारी के गुर्गो के ऊपर करवाई करते हुए 10 वाहन सीज कर दिए है ! यूपी पुलिस का अंसारी के गुर्गो के ऊपर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है ! मऊ पुलिस ने सोमवार को 10 वाहनों को ज़ब्त कर लिए थे जो अब तक कुल वाहन 23 पहुँच चुके है जिनकी कीमत करीब 03 करोड़ 61 लाख रुपये बताई जा रही है ! पुलिस ने बताया की गुर्गे सुरेश ने अवैध रूप से वसूली कर धन अर्जित किया और 23 लाख रु कीमत की तीन बसे, 26 लाख रु की बस, 13 लाख रु की कार, स्कूटी समेत वाहन ज़ब्त किये है ! दिनांक 01 Sep 2020 को 86 लाख की चार बसों को सीज किया गया था ! इस वसूली गैंग डी-३४ का सदस्य था ! बदमाश अंसारी को तीन महीने मे करीब 111 करोड़ रु को ज़ब्त किया गया ! [1] 



Kanpur Naubasta Love Jihad Case

केस २ : कानपुर लव जिहाद, फ़तह खान जिसे बहन बताता था उसे दो साल से???

दिनांक 08 Sep 2020 को ब्रे़किंग ट्यूब के रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर नौबस्ता के गोपाल नगर मे फ़तह खान नाम का युवक ने हिंदू बताकर पीड़ित के परिवार से नजदीकियां बढ़ाई ! कक्षा आठ मे पढ़ने वाली जिसकी उम्र 15 साल थी उसको बहन बताता था और उसका दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा, फिर धर्म परिवर्तन और निकाह का भी दबाव बनाया जिसके पास हिंदू नाम (आर्यन मल्होत्रा) से आधार कार्ड (जो फर्जी) भी बरामद हुआ है ! पीडिता की माँ गृहिणी है पिता मजदूरी करते है ! तीन साल  पहले उसी मकान मे किराये पर रहने आया था बाद मे उसकी माँ को अपनी माँ मानने लगा और घर से रिश्ता जोड़ लिया फिर घरवालों को शक भी नहीं हुआ और उसने पीडिता का उस दिन से शारीरिक शोषण करने जिस दिन पिता और माँ बाहर गए थे ! यह सिलसिला करीब दो साल चलता रहा ! पडिता का ब्रेनवाश कर उसे मुस्लिम बनाना चाहता था और परिवार को धमकी तक दी ! ग़रीब परिवार के ‘अंतररास्ट्रीय हिंदू परिषद’ ‘राष्ट्रीय बजरंग दल’ से मदद की गुहार लगाई ! देर रात हिंदू संगठन ने फ़तह खान को पुलिस के हवाले किया ! (नोट : वहाँ ना कांग्रेस, आप, सपा, के नेता कहीं दिखाई देते चाहे शालिनी यादव का केस हो चाहे अन्य छह लव जिहाद का) [2]


दिनांक 27 Aug 2020, यूपी पुलिस द्वारा बदमाश अंसारी पर करवाई करते हुए दो घर कुर्की कर दी ! अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे !



संदर्भ

[1] यूपी पुलिस की अंसारी पर करवाई 

[2] कानपुर मे फ़तह खान का एक और केस 


Post Top Ad

Your Ad Spot