एक हफ्ते में राजस्थान में 10 से ज्यादा रेप केस, सीएम गहलोत का शर्मनाक बयान, एनसीआरबी के आंकड़े कुछ और बोल रहे ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Oct 2, 2020

एक हफ्ते में राजस्थान में 10 से ज्यादा रेप केस, सीएम गहलोत का शर्मनाक बयान, एनसीआरबी के आंकड़े कुछ और बोल रहे !

Rajasthan again Rape Cases, NCRB Register, Shameful Statement By Gehlot


In a week, Rajasthan Registered More Than 10 Cases Including Child Rapes.

राजस्थान के हाली में हुए दुष्कर्म

पिछले एक हफ्ते से, राजस्थान लगातार 10 रेप से ज्यादा की घटना सामने आ चुकी है जिसमे जयपुर, सीकर, बारां, अजमेर, हनुमानगढ़, अलवर, सवाई माधोपुर, सिरोही और नागौर शामिल है ! गहलोत सरकार पर जू तक नहीं रेंग रही ! 


1 - नागौर रेप केस : पाँच दिन पहले, 28 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल जीतेन्द्र ने अपने पड़ोस में (मात्र 100 मीटर) रहने वाली नाबालिक बच्ची से रेप किया ! बताया जाता हाली में कांस्टेबल जीतेन्द्र की पत्नी के पुत्र हुआ है जबकि पत्नी उसकी अपने मायके गई हुई थी ! बलात्कारी जीतेन्द्र अपने गाँव जाने वाला था अपने परिवार से मिलने ! पुलिस अधिकारी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ! [1]


2 – सिरोही रेप केस : दिनांक 28 Sep 2020 को राजस्थान के सिरोही में एक नाबालिक लड़की के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म कर उसकी बच्ची की हत्या करदी थी ! नाबालिक बच्ची अपने भाई के साथ नहर में पानी में नहाने गई थी ! पास की जगह पर शराब पी रहे एक व्यक्ति ने बच्चों पर हमला कर दिया था ! भाई भागने में कामयाब रहा, वही बच्ची के दुष्कर्म किया गया और फिर गला घोटकर मौत के घट उतार दिया गया ! इस मामले में अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है लेकिन जाँच शुरू कर दी है ! [2] 


3 – जयपुर रेप केस : दिनांक 26 Sep 2020 को राजस्थान जयपुर के मालवीय नगर की रहने वाली एक नाबालिक लड़की के साथ परिचित युवक ‘नितिन’ ने दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसमे नितिन ने नाबालिक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया ! लड़की ने विरोध किया तो उसने बदनाम करने की धमकी दी साथ में अपने दोस्त के साथ सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगा ! पीड़ित लड़की ने अपने परिवार को जाकर मामला बताया जिसमे परिवार ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया ! [3]


4 – सवाई माधोपुर गैंगरेप केस : दिनांक 27 Sep 2020 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का एक और मामला आया था ! दो युवकों ने मदद के बहाने उस महिला को बस स्टैंड से ले गए ! आगे चलकर अलूदा रोड के पास खेत में दोनों आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम ! महिला कोद्याई अपने भाई के यहाँ आई थी ! महिला ने थाने में दर्ज कराया मामला ! महिला का मेडिकल जांच करवाई जा चुकी ! पुलिस जाँच कर रही ! [4] 


5 – अलवर नाबालिक रेप : दिनांक 25 Sep 2020 को राजस्थान के अलवर जिले में चार साल की नाबालिक बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले रामनरेश (45 साल उम्र) ने दुष्कर्म किया ! रामनरेश अलवर में एक फ़ैक्टरी में काम करता था ! बच्ची घर पर अकेली थी माँ बाप कहीं गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर दुष्कर्म कर युवक फ़रार हो गया ! जब माँ बाप लौट कर आयें तो लहूलुहान बच्ची ने आप बीती बताई ! परिवार ने मामला दर्ज कराया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया ! [5]


6 – हनुमानगढ़ नाबालिक रेप : दिनांक 24 Sep 2020 को राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक आरोपी युवक ‘महेंद्र’ ने पाँच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की ! युवक बच्ची को बहला पुसला कर नहर ले गया जहाँ उसने घटना को अंजाम देनी की कोशिश लेकिन बच्ची की आवाज़ सुनकर गाँव का एक व्यक्ति के आने से आरोपी भाग निकला ! पुलिस में दर्ज कराया मामला ! [6]


7 - जयपुर में गैंग रेप : दिनांक 30 Sep 2020 को राजस्थान के जयपुर जिले में स्कूल में पड़ने जा रही कक्षा आठ में पड़ने वाली बच्ची को रास्ते से उठाकर, बाइक में बैठकर उसको एक किराये के कमरे में ले गए जहाँ पहले से मौजूद कालू नाम का युवक, अन्य दो जीतू और विक्रम ने दुष्कर्म किया और उसे किसी को बताने पर जान से मरने की धमकी दी ! इसी दिन विदेशी महिलाओ को झांसा देकर रेप करने वाला युवक पकड़ा गया था ! [7]


8 – टीपू सुलतान, अजमेर रेप केस : दिनांक 30 Sep 2020 को राजस्थान अजमेर के रामगंज इलाके में रहने वाला टीपू सुल्तान ने महिला को जबरन खेत ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया ! महिला वहाँ से बीच बचाओ कर घर पर आई और अपनी आप बीती सुनाई तो गाँववालों ने में गुस्सा सवार हो गया ! गांव वालों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया साथ में करवाई ना होने पर आन्दोलन की धमकी दी ! [8] 


9 – बारां दो नाबालिक रेप केस : दिनांक 01 Oct 2020 की खबर के अनुसार, राजस्थान के बारां की दो नाबालिक (एक 13 साल की और दूसरी 15 साल की) को बहला-फुसला कर दूसरे शहर ले जाकर तीन दिन तक गैंगरेप किया गया ! परिवार का कहना है बच्चियों को बहला-फुसलाकर रेप किया गया ! लेकिन पुलिस कह रही लड़कियों के रेप का जिक्र नहीं किया है ! परिवार का कहना है घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस आरोपी को थाने ले गई और लड़कियों के पुलिस को घटना के बारे में बताया तो आरोपियों ने पुलिस के सामने ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी ! [9] पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में छोड़ दिया गया और ना परिवार को जवाब दिया जा रहा ! 


10 – सीकर नाबालिक रेप केस : दिनांक 01 Oct 2020 को राजस्थान के सीकर जिले के उद्योग नगर इलाके में तीन युवक ने नाबालिक से दुष्कर्म करने की एक और घटना सामने आई ! आरोपियों ने नाबालिक का अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों को भेज दिया है ! नाबालिक ने बताया की उसके दूसरे दोस्त ने वीडियो दिखा कर मेरे साथ दुष्कर्म किया साथ में नाबालिक ने अपनी भाभी पर भी गंभीर आरोप लगाये है ! मामला दर्ज होने के बाद परिवार को धमकी मिल रही है की मुकदमा वापस ले ! दो आरोपी गिरफ्तार किये और एक फ़रार ! [10] 



राजस्थान के मुख्यमंत्री का शर्मनाक बयान

दिनांक 01 Oct 2020 को राजस्थान के लगातार रेप की घटना बढ़ने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा की ‘लड़कियों के साथ ज़्यादती नहीं की गई और और वो अपने आप उनके साथ घूमने गई थी !फर्स्टइंडिया की रिपोर्ट में साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा दो नाबलिको ने काबुल किया है ! राजस्थान गहलोत को हाथरस में हुई घटना गलत लगती लेकिन उसके राज्य हो रही लगातार घटना को शर्मनाक बयान दे रहे ! [11] एक खास बात यह की उत्तरप्रदेश में हुई घटना में कांग्रेस की पूरी पल्टन जिसमे प्रियंका गाँधी, राहुल गाँधी से लेकर पत्रकार तक एक्टिव है लेकिन उसमे से किसी का ट्विट या बयान इसपर नहीं आया ना पल्टन लेकर राजस्थान गए


NCRB Report, Rapes On RAjasthan

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आँकड़े

रास्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो NCRB’ के ‘क्राइम इन इंडिया’ रिपोर्ट पे आधारित, सन 2019 में ‘बलात्कार करने का प्रयास (धारा 376 या 511 आईपीसी के तहत)’ करने वालो में राजस्थान में 1019, वेस्ट बंगाल में 944, आसान में 400 और उत्तरप्रदेश में 358 केस पंजीकृत हुए थे जबकि ‘बलात्कार (धारा 376 के तहत)’ करने वालो में राजस्थान में 5997, उत्तरप्रदेश में 3065, मध्यप्रदेश में 2485, महाराष्ट्र में 2299 और केरल में 2039 केस पंजीकृत हुए थे ! [12] और जो विपक्षी नेता बता रहे वो सभी क्राइम जैसे चोरी, लूट, हत्या, रेप और झगड़ा आधारित रिकार्ड है लेकिन ऊपर मैंने रेप पे आधारित आंकड़े दिए है



लाहौल-स्पीति के किसानों के लिए अटल रोहतंग सुरंग कैसे महत्वपूर्ण है।



संदर्भ

[1] नागौर में रेप घटना 

[2] सिरोही में बच्ची से रेप और हत्या  

[3] जयपुर में नाबालिक के रेप  

[4] सवाई माधोपुर में बस स्टैंड पर हुआ गैंगरेप 

[5] अलवर में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म 

[6] हनुमानगढ़ में हुआ मामला दर्ज  

[7] जयपुर में बाइक उठाकर रेप 

[8] अजमेर में खेत में दुष्कर्म  

[9] बारां में दो नाबालिक से रेप 

[10] सीकर में नाबालिक के रेप और बनाया वीडियो 

[11] गहलोत के शर्मनाक बयान  

[12] राष्ट्रीय क्राइम रिकोर्ड ब्यूरो 


Post Top Ad

Your Ad Spot