सपा नेता तनवीर ने दलित महिला को धर्म परिवर्तन और सेक्स वीडियो वायरल करने की धमकी ! कांग्रेस नेता अर्मता के पुलिस पर आरोप में राजनीती की बू आ रही ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Oct 2, 2020

सपा नेता तनवीर ने दलित महिला को धर्म परिवर्तन और सेक्स वीडियो वायरल करने की धमकी ! कांग्रेस नेता अर्मता के पुलिस पर आरोप में राजनीती की बू आ रही !

Political Leaders Double Standard



Sp Leader Tanvir Khan included in Force Conversion as well as in Sex Case,

केस १ : सपा नेता तनवीर खान ने धर्म परिवर्तन पर दी धमकी

दिनांक 01 Oct 2020 को एक दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया जिसमे सपा नेता तनवीर खान के चचेरा भाई काफ़िल अहमद ने दलित (हिंदू) महिला ‘वैशाली’ को प्रेम जाल में फंसा कर, उसका ब्रेनवाश करके, उसको अगवाकर, दिनांक 12 Sep को शादी करी ! वैशाली की मदद से उसकी भाभी ‘झिलमिल’ के साथ यौन-शोषण कर उसका वीडियो बनाकर, उसको ब्लैकमेल करने और वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे थे ! काफ़िल ने वो वीडियो तनवीर को भी भेज दिया ! काफ़िल ने उसकी भाभी ‘झिलमिल’ मजबूर कर लिया फिर काफ़िल और उसके दोस्त दुर्गेश के साथ मिलकर झिलमिल का यौन शोषण करने लगे ! काफ़िल ने भाई के परिवार का अलमारी में रखा जेवर और पैसा भी छीन लिए ! लड़की के सगे भाई ने विरोध किया तो काफ़िल ने वीडियो वायरल करने और फर्जी मुकदमा में फंसवाने की धमकी दी ! [1]


सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने पीड़ित परिवार को धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देते हुए अश्लील वीडियो वायरल करने की बात कही ! काफ़िल अहमद का तनवीर के घर आना जाना था साथ ही में बहन वैशाली उसको राखी बंधती थी और वो उसे बहन कहकर बुलाता था ! सपा नेता ने वैशाली के परिवार से कहा, मेरे पास इतने गुंडे और माफ़िया है की तुम्हारे पुरे परिवार को मरवा दूँगा या फर्जी मुकदमा करवाकर जेल भेज दूँगा अगर मुसलमान नहीं बने तो ! पीड़ित पति शिवम सक्सेना ने परसों, हिंदू युवा वाहिनी की मदद से शाहजहांपुर कोतवाली में सपा नेता तनवीर खान, उसके भाई काफ़िल अहमद, दोस्त दुर्गेश और मुह्बोली बहन/बीवी वैशाली पर आईपीसी की धारा 354 (महिला के साथ मारपीट करने के इरादे से हमला), 379 (चोरी की सजा), 392 (लूट), 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और एसटी-एससी धारा में केस दर्ज कर लिया है ! [1] 



Fake Allegation on UP Police By Congress Women Leaders

केस २ : कांग्रेसी महिला नेता द्वारा पुलिस को बदनाम करने की नई साज़िश

दिनांक 01 Oct 2020 को उत्तरप्रदेश के हाथरस कांड पर कांग्रेस और सपा द्वारा जमकर सियासी लाभ लेने के लिए दिल्ली से करीब 200 गाड़ियों का काफिला लेकर हाथरस निकले जिसमे 40-50 पत्रकार, राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा, प्रवक्ताओ की फ़ौज शामिल थी ! यूपी पुलिस महामारी के समय साथ में हाथरस में हो रही सियासत पर काफिले को रोक लिया ! उसी में शामिल दिल्ली महिला कांग्रेस की अमृता धव ने यूपी पुलिस पर कपड़े फाड़ने का आरोप लगा दिया और मोदी-योगी के संस्कार का प्रमाण मांगने लगी साथ में अपनी खुद की द्रोपती चीर हरण के साथ साथ सीता का मिलान करते हुए ट्विट किया ! [3] 


नोइडा की डीसीपी महिला सुरक्षा ‘वृंदा शुक्ला’ ने ट्वीट करते हुए खोली पोल, कहा की मै इस पुरे प्रदर्शन के दौरान वहाँ उपस्थित थी और बहुत भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे ! नोइडा पुलिस द्वारा इस प्रकाश का कोई भी कार्य किसी भी महिला की मर्यादा के विरुद्ध नहीं किया गया है ! [4]


इसमे कुछ खास बात देखी जिससे राजनीति की बू आ रही है

  • खुद ना अपलोड करना : कांग्रेस महिला अमृता ने फोटो खुद नहीं अपलोड की बल्कि कांग्रेस की कार्यकर्ताओ से अपलोड कराई या मीडिया के जरिये अपलोड की गई  ! 
  • तुरंत ना बताना : वापस जाने के बाद फोटो को शेयर किया गया !
  • शिकायत ना देना : आखिरी में ना तो कोई पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई
  • केंद्र सरकार को खीचना : व्यवस्था राज्य की जिम्मेदारी होती तो फिर केंद्र को कांग्रेस द्वारा क्यूँ खींचा जा रहा
  • वीडियो क्यूँ नहीं दिखाया : अपने देखा होगा राहुल गाँधी से लेकर प्रियंका गाँधी सबके बगल में एक एक कैमरा चल रहा था लेकिन इस आरोप का वीडियो नहीं भेजा जा रहा !
  • सोचो सोचो बाकी ...


नोट : सपा नेता और कांग्रेस नेता इन मामलो पर भी कोई बयान नहीं आया जैसे राजस्थान और आजमगढ़, बलरामपुर में रेप के मामले पर भी कोई बयान नहीं आया ! अखिलेश ने बलरामपुर में बोला भी तो सिर्फ सरकार को टारगेट करने के लिए ना की बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिए !


संदर्भ

[1] ब्रेकिंग ट्यूब ने अनुसार, सपा नेता तनवीर खान ने महिला का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश  

[2] इंडियाटाइम्स ने भी खबर को अधूरा छापा 

[3] कांग्रेस की नेता का आरोप 5 

[4] Noida की डीसीपी वृंदा शुक्ला ने किया ख़ारिज 


Post Top Ad

Your Ad Spot