‘ABP News pumped fake news’, ‘RJD Supporter Beaten His Mother’
केस 1: एबीपी न्यूज़ ने फिर चलाई फर्जी न्यूज़
दिनांक 14 Nov 2020 को दीवाली के पावन अवसर पर ‘एबीपी न्यूज़’ ने एक न्यूज़ चलाई जिसमे बताया गया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तबियत बिगड़ी और वो अस्पताल में भर्ती हुए ! खबर में बताया गया कि मुख्यमंत्री हिमाचल दौरे पर है जिन्हें सांस लेने कि तकलीफ़ की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था जो जिनकी हालत अब ठीक है ! [1]
जबकि ‘एबीपी न्यूज़’ द्वारा चलाई गई न्यूज़ पूरी तरफ से झूठी निकली ! ‘भारती जनता पार्टी हरियाणा’ के प्रदेश प्रचार और संपर्क प्रमुख ‘जवाहर यादव’ ने मुख्यमंत्री को टेग करते हुए इस खबर को झूठी बताया और कहा कि झूठी खबर चलाना आपकी आदत बन गई है सर अपने चंडीगढ़ आवास पर है और अभी अभी मेरी सर से लैंडलाइन फोन पर बात भी हुई है आपकी झूठी खबर पर ! [2] इस ट्विट को बीजेपी हरियाणा ने ट्विट करके मोहर लगा दी है !
झूठी खबरें चलाना आपकी आदत बन गयी है सर आपने चंडीगढ़ आवास पर है और अभी अभी मेरी सर से लैंडलाइन फ़ोन पर बात भी हुई है आपकी झूठी ख़बर पर । @mlkhattar https://t.co/7hWoyeuKW0
— Jawahar Yadav (@jawaharyadavbjp) November 14, 2020
वही दूसरी तरफ माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अपने घर की एक फोटो जिसमे दिये के साथ खड़े, भी शेयर की और लिखा कि “भारत वीरो का देश है और हमारे जांबाज सैनिक देश कि सुरक्षा के लिए घरों से दूर कठिन परिस्थितियों में सीमाओं पर डटे हुए है, आइये आज दीपावली के पवन अवसर पर हम इन वीर जवानों को नमन करते हुए एक दीपक अपने घर पर जलाएँ ! भारत माता की जय !” इनका यह ट्विट भी साबित करता वो अपने घर पर है ना कि हिमाचल प्रदेश के दौरे पर ! [3]
इससे फिर साबित हुआ ‘एबीपी न्यूज़’ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर फर्जी न्यूज़ चलाई ! कुछ दिन पहले ही इसी चैनल से ‘एनबीएसए’ ने सुशांत मामले में मृत शरीर को दिखाए जाने पर माफ़ी भी मांगने को कहा था !
केस 2: आरजेडी समर्थक ने अपनी माँ को 'मोदी को वोट' देने पर पीटा
दिनांक 14 Nov 2020 को बिहार में सहरसा की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ‘मुखियाइन देवी’ ने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का लाभ पाते हुए उन्होंने बीजेपी पर वोट दिया जबकि आसपास के लोग और उनकी आरजेडी समर्थक बहु-बेटे ने आरजेडी को वोट दिया ! इसी से गुस्साएं बेटे-बहु ने उनसे मार पीट की और घर से निकल दिया ! अब जब वो अपने लिए न्याय मांगने पटना के सीएम आवास पहुंची लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सचिवालय थाने ले जाकर बिठा दिया गया ! उनके पास से भाजपा का झंडा, प्रधानमंत्री की तस्वीरे बुकलेट आदि भी मिले है ! [4]
ऐसे कई मामले है जिसमे लालटेन समर्थकों ने हिंसा कई जगहों पर की है जिसकी मुख्य वजह हार ना पचा पाना साथ गुंडागर्दी का पुराना इतिहास रहा है ! दिनांक 12 Nov 2020 को बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद मिली हार के बदले, बिहार के भोजपुर जिले में रास्ट्रीय मार्ग को जाम कर सड़को पर सैकड़ों की संख्या में लालटेन समर्थकों ने टायर जला कर आगजनी की थी जबकि बताया जाता इस इलाके में आरजेडी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है ! [5]
Subhanallah 😍 pic.twitter.com/GWrv9IpZDh
— Rahul Roushan (@rahulroushan) November 12, 2020
संदर्भ
[1] खट्टर बीमार हुए
[2] हरियाणा प्रचार प्रमुख ने खोली पोल
[3] माननीय मुख्यमंत्री ने घर पर होने का ट्विट किया था
[4] आरजेडी समर्थक ने अपनी माँ तो निकला बाहर
[5] आरजेडी समर्थक कर रहे रोड पर गुंडागर्दी