Home Ministry new order to post details of corrupt policeman on social media.
न्यूज़ 1: भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के अपराध सोशल मीडिया किये जायेंगे पोस्ट
दिनांक 16 Nov 2020 को केंद्र सरकार के नए निर्णय के अनुसार अब भ्रष्ट पुलिस अधिकारीयों और पुलिसकर्मियों की तस्वीरे उनके गुनाहों के साथ थानों के नोटिस बोर्ड और सोशल मीडिया पर भी साझा किया जायेगा ! इस निर्णय से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाई को सोशल मीडिया पर उचित प्रचार मिलेगा साथ ही जनशक्ति की कमी, कर्तव्य से भागने और थकान के बीच भ्रष्टाचार को बढावा देने पर भी लगाम लगेगी ! अब हिंदी और अंग्रेजी के साथ स्थानीय भाषा में सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक पहुँच कर सामग्री का प्रचार किया जाये और पुलिस प्रशासन की छवि को सुधारने के लिए इनकी तस्वीरे और वीडियो का प्रचार किया जाये ! इन निर्देश से जनता को बड़ा आराम भी होगा क्युकी जनता जब पहले उस अधिकारी या पुलिसकर्मी के बारे में जानती होगी तो पहले ही सतर्क हो जायेगी ! [1]
थानाक्षेत्र चकेरी के जाजमऊ इलाके में दो पक्षों के बीच हुए पथराव और लड़ाई के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा दी गयी बाईट । @Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/xGcL73BznQ
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) November 15, 2020
न्यूज़ 2: पानी के छींटे पर, दलित युवक को मुस्लिम गैंग की वजह से हुई मौत
दिनांक 15 Nov 2020 को वाजिदपुर का रहने वाला 25 वर्षीय दलित युवक ‘पिंटू निषाद’ जो टेनरी में काम करता था ! रविवार रात को पिंटू अपने भाई दीपक और उसके साथी संदीप के साथ जा रहे थे तभी क्षेत्र में पान की दुकान पर पानी के पाउच से छींटे बगल से गुज़र रहे युवक अमान पर पड़ गए जिसको लेकर उसने अपने साथियों को बुलाकर उस तीनों की पिटाई कर दी ! कुछ देर में दोनों संप्रदाय के लोग आमने सामने आ गए और लाठी-डंडे पथराव हो गया जिसमे पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया ! सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने वहां पुलिस बल तैनात कर दिया और घायल पिंटू को हैलेट ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया !
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख़्त करवाई के आदेश देते हुए और आरोपियों पर NSA लगाने का भी निर्देश दिया गया साथ में मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए पाँच लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की बात निर्देश दिया ! [2] रात 02:15 बजे कानपुर पुलिस ने चार मुस्लिम युवकों को ‘प्योदी पुलिया तिराहे चौकी जाजमऊ थाने’ के पास से गिरफ्तार किया है जिनके नाम मेराज (21 उम्र) पुत्र अनवर, सरफराज आलम (23 उम्र) पुत्र जाहिद हुसैन, मोहम्मद मोहसिन (27 साल) पुत्र अब्दुल कलाम और अंजुम (36 साल) पत्नी सईद है ! यह चार मुस्लिम युवक वाजिदपुर जाजमऊ के ही रहने वाले है ! [3]
संदर्भ
[1] भ्रष्ट पुलिसकर्मियों का भ्रष्ट डाटा मिलेगा सोशल मीडिया पर
[3] चार हुए गिरफ्तार